Doctor Verified

त्वचा के नीचे क्यों बनती है तरल पदार्थ से भरी गांठ, जानें इसके कारण और इलाज का तरीका

सीबेशियस सिस्ट त्वचा के नीचे तरल पदार्थ से बनी गांठ होती है। इसको छूने में दर्द और असहजता महसूस हो सकती है। आगे जानते हैं इसके बनने के मुख्य कारण और इलाज का तरीका
  • SHARE
  • FOLLOW
त्वचा के नीचे क्यों बनती है तरल पदार्थ से भरी गांठ, जानें इसके कारण और इलाज का तरीका


 एक्सरसाइज में कमी के कारण शारीर की इम्यूनिटी पावर कमजोर हो जाती है। ऐसे में लोगों को कई तरह के रोग होने का खतरा बढ़ जाता है। ठीक इसी तरह कुछ रोग, मेडिसिन और मोटापे आदि के कारण शरीर में गांठ बनती दिखाई दे सकती है। वैसे ज्यादातर गांठ कैंसर का कारण नहीं होती है। लेकिन, फिर भी व्यक्ति को सावधानी और सर्तकता बरतने की आवश्यकता होती है। कुछ लोगों की त्वचा पर हल्की उभार वाली लिक्विड से भरी गांठ हो जाती है। इसे सीबेशियस सिस्ट (Sebaceous Cyst) के नाम से जाना जाता है। इसमें त्वचा के नीचे  केराटिन या सेबम (त्वचा का प्राकृतिक तेल) भरा होता है। हालांकि यह सिस्ट हानिकारक नहीं होती, लेकिन कभी-कभी दर्द, सूजन या संक्रमण का कारण बन सकती है। इस लेख में यशोदा अस्पताल के इंटरनल मेडिसिन सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर एस पी सिंह से जानते हैं कि सीबेशियस सिस्ट के कारण, लक्षण और इलाज का कैसे किया जाता है?

सीबेशियस सिस्ट क्या है? -  What is Sebaceous Cyst in Hindi

सीबेशियस सिस्ट एक प्रकार की त्वचा के नीचे बनने वाली गांठ है, जो त्वचा की तैलीय ग्रंथियों द्वारा उत्पन्न सेबम के जमाव के कारण बनती है। यह सिस्ट मुलायम, गोल, और त्वचा के नीचे उभरती हुई महसूस होती है। यह सिस्ट किसी भी हिस्से में बन सकती है, लेकिन यह अक्सर चेहरे, गर्दन और पीठ में दिखाई देती है। इनक आकार अलग-अलग हो सकता है। कुछ व्यक्ति के सिस्ट छोटे होते हैं, जबकि कुछ के समय के साथ बढ़ सकते हैं। 

Causes Of Sebaceous Cyst In Hindi

सीबेशियस सिस्ट के क्या कारण हो सकते हैं? - What Causes Of Sebaceous Cyst In Hindi 

तैलीय ग्रंथियों का बंद होना

शरीर की तैलीय ग्रंथियों (सेबम का उत्पादन करने वाली ग्रंथियां) कुछ कारणों से बंद हो जाती हैं। इसकी वजह से शरीर का नेचुरल ऑयल त्वचा के नीचे ही इकट्ठा हो जाता है और इसकी वजह से सिस्ट बन जाता है। 

हार्मोनल बदलाव

कुछ हार्मोनल बदलावों के कारण त्वचा की तैलीय ग्रंथियों का अत्यधिक सक्रिय होना भी सीबेशियस सिस्ट के निर्माण का कारण बन सकता है। यह विशेष रूप से किशोरों या गर्भवती महिलाओं में देखा जाता है।

घाव या चोट लगना

त्वचा पर चोट, घाव, या संक्रमण की वजह से भी तैलीय ग्रंथियों में अवरोध उत्पन्न हो सकता है, जिससे सीबेशियस सिस्ट का विकास हो सकता है।

त्वचा की स्थितियां

कुछ त्वचा की बीमारियां, जैसे एक्ने (मुंहासे) या सेबोरहिक डर्मेटाइटिस, भी सीबेशियस सिस्ट के निर्माण को बढ़ावा दे सकती हैं, क्योंकि ये स्थितियां त्वचा की तैलीय ग्रंथियों को प्रभावित करती हैं।

सीबेशियस सिस्ट के लक्षण - Symptoms Of Sebaceous Cyst In Hindi

  • त्वचा पर मुलायम, गोल और उभरी हुई गांठ का बनाना। 
  • सिस्ट में संक्रमण के बाद दर्द महसूस होना। 
  • कई बार सिस्ट से सेबम ऑयल बाहर निकलने लगता है। 
  • सिस्ट में लालिमा और सूजन आना, आदि। 

सीबेशियस सिस्ट का इलाज कैसे किया जाता है? - Treatment of Sebaceous Cyst In Hindi 

ज्यादातर सिस्ट किसी तरह की समस्या का कारण नहीं होते हैं। ऐसे में यदि इनका इलाज न किया जाए तो भी किसी तरह की परेशानी नहीं होती है। सिस्ट में दर्द, सूजन और इंंफेक्शन होने पर इलाज की आवश्यकता होती है। 

  • सिस्ट में संक्रमण को रोकने के लिए डॉक्टर एंटीबायोटिक्स दे सकते हैं।
  • सिस्ट का आकार अधिक होने पर डॉक्टर सर्जरी का विकल्प चुन सकते हैं। इसमें एनेस्थिसिया देकर सिस्ट को काटा जाता है। 
  • कुछ मामलों में डॉक्टर छोटा चीरा लगाकर सिस्ट के तरल को बाहर निकाल सकते हैं। 
  • सिस्ट में सूजन होने पर डॉक्टर कोर्टिकोस्टेरॉयड इंजेक्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे सूजन कम हो जाती है और सिस्ट सिकुड़ने लगती है।
  • कुछ मामलों में लेजर के माध्यम से भी सिस्ट के टिश्यू को डैमेज किया जाता है। जिससे सिस्ट का आकार धीरे-धीरे कम हो जाता है। 

इसे भी पढ़ें : Skin Lump: त्वचा में गांठ होने पर बरतें जरूरी सावधान‍ियां, डॉक्‍टर से जानें इस दौरान क्या करें और क्या नहीं

त्वचा में बनने वाली ये गांठ किसी तरह की समस्या का कारण नहीं होती है। लेकिन, इसमें दर्द, सूजन और संक्रमण होने पर इलाज की आवश्यकता होती है। यदि व्यक्ति को गांठ की वजह से अहसहजता महसूस हो तो ऐसे में आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। 

Read Next

क्या वाकई मोतियाबिंद की सर्जरी के बाद सिरदर्द की समस्या होती है? जानें एक्सपर्ट से

Disclaimer