Doctor Verified

क्या वाकई मोतियाबिंद की सर्जरी के बाद सिरदर्द की समस्या होती है? जानें एक्सपर्ट से

मोतियाबिंद की सर्जरी के बाद सिरदर्द की शिकायत हो सकती है, लेकिन वक्त के साथ-साथ इसमें सुधार आ जाता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या वाकई मोतियाबिंद की सर्जरी के बाद सिरदर्द की समस्या होती है? जानें एक्सपर्ट से

Is Headache Normal After Cataract Surgery In Hindi: मोतियाबिंद आंखों से संबंधित समस्या है, जिसमें व्यक्ति की नेचुरल आई लेंस क्लाउडी हो जाती हैं। इसे सरल शब्दों में समझें तो जब आंखों की प्राकृतिक लेंस धुंधली हो जाती है या आंखें लाइट के प्रति अधिक संवेदनशील हो जाती है, तो यह स्थिति मोतियाबिंद कहलाती है। वैसे तो यह बीमारी बुजुर्गों में अधिक देखी जाती है। युवाओं या बच्चों में बहुत कम इस बीमारी के मामले देखने को मिलते हैं। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए मोतियाबिंद की सर्जरी की जाती है। इस प्रोसीजर के तहत आंखों पर नकली लेंस लगाई जाती है, जिसकी मदद से व्यक्ति चीजों को स्पष्ट तरीके से देख जाता है। लेकिन, कई मामलो में देखने में आता है कि मरीज मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद सिरदर्द की शिकायत करते हैं। सवाल है, क्या वाकई ऐसा होता है? आइए, जानते हैं आईक्यू अस्पताल के नेत्र विशेषज्ञ डॉ. अजय शर्मा से।

क्या वाकई मोतियाबिंद की सर्जरी के बाद सिरदर्द की समस्या होती है?- Headache After Cataract Surgery In Hindi

Headache After Cataract Surgery In Hindi

यूं तो मोतियाबिंद की सर्जरी बिल्कुल सुरक्षित होती है और इसके सफल होने की संभावना दर भी काफी ज्याद होती है। लेकिन, इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है कि कई बार मोतियाबिंद की सर्जरी के बाद इसके कुछ साइड इफेक्ट नजर आते हैं। इन्हीं में से एक है, सिरदर्द की समस्या। इसका मतलब है कि कई बार मोतियाबिंद की सर्जरी के बाद लोगों को असहजता, सिरदर्द, आंखों के आसपास स्वेलिंग आदि समस्याएं हो जाती हैं। वैसे तो आंखों में सूजन और दर्द के कारण सिरदर्द की समस्या महसूस होती है। लेकिन, इसको लेकर ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि यह समस्या कुछ समय के बाद अपने आप ठीक भी हो जाती है। आपको बता दें कि मोतियाबिंद की सर्जरी के बाद कई अन्य समस्याएं भी देखने को मिलती हैं, जैसे आंखों में ड्राईनेस, आंखों में चिपचिपापन, लाइट के प्रति सेंसिटिविटी का बढ़ना आदि।

इसे भी पढ़ें: मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद अपनी देखभाल कैसे करें? तेजी से होगी रिकवरी

मोतियाबिंद की सर्जरी के बाद हो रहे सिरदर्द के लिए कब जाएं डॉक्टर के पास

Headache After Cataract Surgery In Hindi

  • अगर सर्जरी होने के बाद भी आंखों से धुंधला नजर आ रहा है
  • अगर सिरदर्द, आंखों में दर्द या असहजता में कमी नहीं आ रही है
  • अगर अांखों में स्पॉट बना हुआ है
  • अगर आंखों में रेडनेस बढ़ रही है
  • अगर आंखों की सूजन कम नहीं हो रही है, बल्कि बढ़ रही है

मोतियाबिंद की सर्जरी के बाद गंभीर सिरदर्द के लक्षण

कई बार मोतियाबिंद की सर्जरी के बाद लोगों को गंभीर सिरदर्द हो सकता है। इसके कुछ लक्षण नजर आ सकते हैं, जैसे-

  • आंखों के आगे और पीछे के हिस्से में तीव्र दर्द होना, जैसे किसी ने चाकू मारा हो
  • आंखों में रेडनेस का बढ़ना और सिर में दर्द का बढ़ना
  • चेहरे पर बहुत ज्यादा पसीना आना
  • सिर के जिस ओर दर्द हो रहा है, उसी तरफ की नोस्ट्रिल से पानी बहना
  • उल्टी या मतली महसूस होना
  • लाइट के प्रति सेंसिटिव फील करना
  • आंखों की पलकों का अपने आप गिर जाना

मोतियाबिंद की सर्जरी के बाद कैसे करें केयर

  • डॉक्टर ने जिन दवाओं को प्रिस्क्राइब किया है, उन्हें नियमित रूप से आंखों में लगाएं
  • डॉक्टर के पास नियमित चेकअप के लिए जाएं
  • आंखों को छूने से बचें और आंखों में किसी तरह की ब्यूटी प्रोडक्ट यूज न करें
  • ऐसी कोई एक्टिविटी न करें, जिससे आंखों पर दबाव बन सकता है
  • आंखों को स्क्रैच करने से बचें, इससे आंखें चोटिल हो सकती हैं
  • सर्जरी के करीब एक सप्ताह तक स्विमिंग जैसी एक्टिविटी से दूर रहें।

All Image Credit: Freepik

Read Next

World Trauma Day 2024: हर साल 17 अक्टूबर को मनाया जाता है विश्व ट्रॉमा दिवस, जानें इसका इतिहास और महत्व

Disclaimer