Doctor Verified

मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद अपनी देखभाल कैसे करें? तेजी से होगी रिकवरी

मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद भी मरीज को कुछ सावधानियां बरतने की आवश्यकता होती है। आगे जानते हैं इस बारे में   
  • SHARE
  • FOLLOW
मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद अपनी देखभाल कैसे करें? तेजी से होगी रिकवरी


Take Care After Cataract Surgery For Faster Recovery: मोतियाबिंद होने पर व्यक्ति को दिखाई देने में परेशानी होती है। यह समस्या किसी भी उम्र के लोगों को हो सकती है। आंखे कैमरे की तरह होती है, जिस तरह से कैमरे के लेंस में गंदगी होने से फोटो साफ नहीं आती है। उसी तरह आंखों में मोतियाबिंद होने पर एक परत बन जाती है। आंखों में प्रोटीन के छोटे-छोटे गुच्छे बनने से मोतियाबिंद की समस्या होती है। इसकी वजह से आंकों के अंदर मौजूद रेटिना को बाहर के चित्र साफ रूप से नहीं मिल पाते हैं। इससे व्यक्ति को धुंधला दिखाई देने लगता है। बढ़ती उम्र, डायबिटीज, आंखों में इंफेक्शन व अन्य कई कारणों से मोतियाबिंद की समस्या हो सकती है। मोतियाबिंद में व्यक्ति को सर्जरी की आवश्यक होती है। सर्जरी से आंखों के लेंस को साफ कर दिया जाता है। मोतियाबिंद का ऑपरेशन फेकोमल्सीफिकेशन तकनीक द्वारा किया जाता है। एमआईसीएस में मरीज की सर्जरी में कम टांके लगाएं जाते हैं और जिससे इसकी रिकवरी तेजी से होती है। आईक्यू अस्पताल के नेत्र विशेषज्ञ डॉ. अजय शर्मा से जानते हैं कि मोतियाबिंद की सर्जरी के बाद जल्द रिकवरी के लिए किस तरह से देखभाल करनी चाहिए। 

मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद अपनी देखभाल करें? - How To Take Care After Cataract Surgery For Faster Recovery In Hindi 

आई ड्रॉप का उपयोग करें 

मोतियाबिंद की सर्जरी के बाद लोगों को आंखों में खुजली व जलन महसूस हो सकता है। इस समय आंखों पर जख्म के निशान हो सकते हैं। साथ ही, घावों को भरने में समय लगता है। इसके लिए डॉक्टर आपको आई ड्रॉप देते हैं। मोतियाबिंद की सर्जरी के बाद रिकवरी में तेजी लाने और अन्य जोखिम को कम करने के लिए नियमित रूप से आई ड्रॉप आदि का इस्तेमाल करते रहे। 

care tips after cataract surgery

रोजमर्रा के काम करने से बचें 

मोतियाबिंद का ऑपरेशन करने के बाद डॉक्टर मरीज को कुछ परहेज और सावधानी बरतने की सलाह देते हैं। ऑपरेशन के कुछ दिनों तक मरीज को चश्मा लगाने की सलाह दी जाती है। वहीं, मरीज को डेली के काम जैसे ऑफिस के काम के लिए लैपटॉप का इस्तेमाल न करने की बात कही जाती है। साथ ही, उनको ड्राइविंग या आंखों पर दबाव पड़ने वाले कामों को न करने की सलाह दी जाती है। 

खेलकूद न करें

आंखों की सर्जरी के बाद मरीज को कुछ दिनों के लिए भागने, दौड़ने व अन्य खेलकूद न करने की सलाह दी जाती है। दरअसल, खेल-कूद के दौरान आंखों पर चोट लगने की संभावना अधिक होती है। इसके अलावा, आंखों के जख्म से खून निकल सकता है। इसलिए मोतियाबिंद की सर्जरी के बाद सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। 

नहाते समय आंखों को कवर करें 

मोतियाबिंद की सर्जरी के बाद डॉक्टर नहाते समय विशेष सावधानी बरतने की सलाह देते हैं। इस दौरान नहाते समय आंखों को पानी से बचाएं। आंखों पर पानी जाने से घाव में पस बन सकता है। साथ ही इंफेक्शन होने की संभावना अधिक होती है। इसलिए डॉक्टर मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद सावधानी बरतने (motiyabind operation ke bad savdhani) की सलाह देते हैं।  

डाइट में बदलाव करें 

मोतियाबिंद की सर्जरी के बाद डाइट में बदलाव की सलाह दी जाती है। इस दौरान खानपान में ज्यादा मसालेदार खाना नहीं खाने की सलाह देते हैं। वहीं, आप फलों का जूस, सब्जियों और संतुलित आहार का सेवन करें। इसके अलावा, सिगरेट और शराब आदि के सेवन से दूर रहना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें : मोतियाबिंद से बचाव में मदद कर सकते हैं ये घरेलू उपाय, डॉक्टर से जानें इनके बारे में

Precautions After Cataract Surgery : मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद आप बाहर जाते समय आंखों को चश्मे से कवर करें। साथ ही, धूल और मिट्टी से आंखों को बचाएं। आंखों के घाव तेजी से ठीक कनरे के लिए नियमित रूप से दवाओं का उपयोग करें। साथ ही, देर तक टीवी और लैपटॉप न देखें। आंखों पर दबाव पड़ने या दर्द होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। 

Read Next

खून का रंग लाल क्यों होता है? जानें इसके पीछे का साइंस

Disclaimer