Dos and Don'ts After Cataract Surgery in Hindi: मोतियाबिंद आंखों से जुड़ी एक समस्या है, जिसमें मरीज को देखने में कठिनाई होती है। पहले यह समस्या ज्यादातर बुजुर्गों में ही देखी जाती थी, लेकिन आजकल खराब जीवनशैली के चलते मोतियाबिंद किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकता है। मोतियाबिंद होने पर आंखों में एक पतली परत बन जाती है, जिसका नतीजा आपको धुंधला दिखाई देता है। यह परत प्रोटीन के छोटे-छोटे गुच्छे होते हैं, जो आंखों में इकठ्ठो हो जाते हैं। आमतौर पर इसका इलाज सर्जरी के माध्यम से किया जाता है।
पहले इसकी सर्जरी थोड़ी जटिल होती थी, लेकिन आजकल एडवांस तकनीक के जरिए मोतियाबिंद की सर्जरी को काफी सरल बना दिया गया है। मोतियाबिंद से जल्दी रिकवर होने के लिए (How to Recover Fast From Cataract in Hindi) आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। अगर आप मोतियाबिंद की सर्जरी करा चुके हैं या कराने वाले हैं तो ऐसे में यह लेख आपके लिए मददगार हो सकता है। आइये दिल्ली के जगत फार्मा के आयुर्वेदिक डॉ. मनदीप सिंह बासु से जानते हैं मोतियाबिंद की सर्जरी के बाद क्या करना चाहिए और क्या नहीं? (Dos and Don'ts After Cataract Surgery in Hindi)
मोतियाबिंद की सर्जरी के बाद क्या करना चाहिए? (What To Do After Cataract Surgery in Hindi)
- डॉ. बासु के मुताबिक मोतियाबिंद की सर्जरी के बाद लोगों को आंखों का पूरा ध्यान रखना चाहिए।
- इसके लिए आपको कुछ दिनों तक अपने रोजमर्रा के काम करने से बचना है और कम से कम 2 से 3 दिन का आराम भी करना चाहिए।
- मोतियाबिंद की सर्जरी के बाद आपको डॉक्टर की बताई आई ड्रॉप (Use eye Drops After Cataract Surgery) का इस्तेमाल करना चाहिए।
- ऐसे में आपको कम से कम एक सप्ताह तक आई शील्ड का इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसे में आंखें डैमेज होने से बचती हैं।
- मोतियाबिंद की सर्जरी के बाद आपको दवाओं का सेवन समय से करना चाहिए।
- ध्यान रखें कि नहाते समय आंखों में साबुन न जाए।

मोतियाबिंद की सर्जरी के बाद क्या नहीं करना चाहिए? (Things To Avoid After Cataract Surgery In Hindi)
- मोतियाबिंद की सर्जरी के बाद आपको कुछ दिनों तक ड्राइविंग, स्विमिंग और स्पोर्ट्स एक्टिविटीज में शामिल होने से बचना चाहिए।
- मोतियाबिंद की सर्जरी के बाद आपको 2 से 4 हफ्तों तक मेकअप करने से परहेज करना चाहिए।
- इसके बाद आपको बिना डॉक्टर की जांच के हवाई यात्राएं नहीं करनी चाहिए।
- ऐसे में आपको आंखों को छूने और रगड़ने से परहेज करना चाहिए।
- ऐसे में आपको स्मोकिंग करने और शराब पीने से परहेज करना चाहिए।
- मोतियाबिंद की सर्जरी के बाद आपको जंक और प्रोसेस्ड फूड्स खाने से परहेज करना चाहिए।
टॉप स्टोरीज़
कब पड़ती है मोतियाबिंद की सर्जरी की जरूरत? (When is Cataract Surgery Needed in Hindi)
मोतियाबिंद की सर्जरी की जरूरत सभी को नहीं पड़ती है। इस सर्जरी की जरूरत आमतौर पर मरीज को तब पड़ती है जब उन्हें ठीक से नहीं दिखाई देने की वजह से रोजमर्रा के कामों जैसे ड्राइविंग, दूर का देखने में समस्या, एक्सरसाइज को करने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। मोतियाबिंद के शुरूआती चरण (Cataract Stages) में व्यक्ति को केवल पास का देखने में कठिनाई हो सकती है। आमतौर पर मोतियाबिंद की स्मॉल इंसीजन कैटेरैक्ट सर्जरी और लार्ज इंसीजन कैटेरैक्ट सर्जरी (Types of Cataract Surgery) होती है। हालांकि, मोतियाबिंद होने के बाद इसकी सर्जरी करा ली जाए तो बेहतर होता है। सर्जरी के कुछ ही महीनों में आप रिकवर होकर पहले की तरह से ही अपने रोजमर्रा के जीवन में लौट आएंगे।