इनग्रोन हेयर यानी त्वचा के अंदर बढ़े हुए बाल, खासतौर पर प्यूबिक क्षेत्र में, कई बार दर्दनाक गांठ का कारण बन सकते हैं। यह स्थिति तब होती है जब बाल त्वचा की सतह से बाहर आने के बजाय, अंदर की ओर बढ़ने लगते हैं। यह समस्या आमतौर पर तब होती है जब हेयर फॉलिकल्स (बालों के रोम) बंद हो जाते हैं, जिससे बालों को बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिलता। इस वजह से त्वचा में जलन, सूजन और गांठें बनने लगती हैं। इस स्थिति में अक्सर खुजली और दर्द महसूस होता है और कभी-कभी इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ जाता है। इनग्रोन हेयर, प्यूबिक क्षेत्र में ज्यादा सामान्य होते हैं क्योंकि यह क्षेत्र सेंसिटिव और नमीयुक्त होता है। गलत शेविंग तकनीक, डेड स्किन सेल्स का बढ़ना या टाइट कपड़े पहनने जैसी आदतें इस समस्या को बढ़ा सकती हैं। सही जानकारी और सावधानियों को अपनाकर इस समस्या से बचा जा सकता है। आइए डॉक्टर की राय के अनुसार इसके कारण और बचाव के उपायों को विस्तार से समझें। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने लखनऊ के केयर इंस्टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फिजिशियन डॉ सीमा यादव से बात की।
इनग्रोन प्यूबिक हेयर में गांठ बनने के कारण- Causes of Ingrown Public Hair Cyst
- जब शेविंग का गलत तरीका अपनाते हैं यानी शेविंग करते समय रेजर बहुत करीब से चलाया जाता है या बालों के बढ़ने की दिशा के विपरीत शेविंग की जाती है, तो बाल त्वचा के अंदर मुड़कर बढ़ने लगते हैं।
- टाइट कपड़े प्यूबिक क्षेत्र में नमी बढ़ा सकते हैं, जिससे त्वचा में जलन होती है और बालों के फॉलिकल्स बंद हो जाते हैं।
- त्वचा पर डेड सेल्स जमा होने से हेयर फॉलिकल्स ब्लॉक हो जाते हैं, जिससे बाल बाहर न आकर त्वचा के अंदर बढ़ते हैं।
- जिन लोगों के बाल स्वाभाविक रूप से घुंघराले होते हैं, उनमें इनग्रोन हेयर की समस्या ज्यादा होती है, क्योंकि बाल आसानी से मुड़कर त्वचा के अंदर बढ़ने लगते हैं।
- वैक्सिंग, प्लकिंग या अन्य हेयर रिमूवल तरीके को अपनाने से त्वचा में सूजन या बालों के फॉलिकल्स के डैमेज होने का खतरा रहता है, जिससे बाल अंदर की ओर बढ़ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- शेविंग के दौरान रखें इन बातों का ध्यान, नहीं होगी इनग्रोन हेयर (Ingrown Hair) की समस्या
इनग्रोन प्यूबिक हेयर से बचाव के उपाय- Ingrown Public Hair Cyst Prevention Tips
सही शेविंग तकनीक अपनाएं- Choose Right Shaving Technique
- बालों की प्राकृतिक दिशा में ही शेव करें।
- रेजर का इस्तेमाल करते समय हल्का हाथ रखें और इसे बार-बार एक ही जगह पर न चलाएं।
- शेविंग से पहले गुनगुने पानी से त्वचा को नरम करें और शेविंग जेल या क्रीम का इस्तेमाल करें।
त्वचा को मॉइश्चराइज करें- Moisturize Your Skin
- शेविंग के बाद त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें।
- यह त्वचा को मुलायम बनाए रखता है और बालों को बाहर की ओर बढ़ने में मदद करता है।
स्क्रबिंग करें- Scrub Your Skin
- हफ्ते में 2-3 बार प्यूबिक क्षेत्र को हल्के एक्सफोलिएटिंग स्क्रब से साफ करें।
- यह डेड स्किन सेल्स को हटाने और हेयर फॉलिकल्स को अनक्लॉग करने में मदद करता है।
ढीले कपड़े पहनें- Wear loose Clothes
- टाइट अंडरवियर या कपड़े पहनने से बचें।
- कॉटन या हल्के फैब्रिक से बने कपड़े पहनें, ताकि प्यूबिक क्षेत्र में नमी को रोका जा सके।
हेयर ट्रिमर को चुनें- Choose Hair Trimmer
- रेजर या वैक्सिंग के बजाय हेयर ट्रिमर का इस्तेमाल करें।
- ट्रिमर बालों को त्वचा की सतह के पास काटता है, जिससे इनग्रोन हेयर का खतरा कम होता है।
गांठ को दबाएं नहीं- Don't Put Pressure on Cyst
- अगर इनग्रोन हेयर के कारण गांठ बन गई है, तो उसे न दबाएं। इससे इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है।
- प्रभावित क्षेत्र पर गर्म पानी में भिगोया हुआ कपड़ा रखें, जिससे सूजन कम होगी और बाल बाहर आने में मदद मिलेगी।
डॉक्टर से संपर्क करें- Contact Your Doctor
अगर गांठ दर्दनाक है, उसमें पस बन रहा है, या बार-बार इनग्रोन हेयर की समस्या हो रही है, तो डॉक्टर से सलाह लें। डॉक्टर एंटीबायोटिक या खास क्रीम लिख सकते हैं, जो इंफेक्शन और सूजन को कम करते हैं।
इनग्रोन प्यूबिक हेयर के कारण बनने वाली गांठें असुविधाजनक और कभी-कभी दर्दनाक हो सकती हैं, लेकिन सही देखभाल और प्रैक्टिस से इसे रोका जा सकता है। साफ-सफाई, सही शेविंग तकनीक और त्वचा की नियमित देखभाल को आदत बनाएं।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।