Doctor Verified

शेविंग के दौरान रखें इन बातों का ध्यान, नहीं होगी इनग्रोन हेयर (Ingrown Hair) की समस्या

Ingrown Hair Problem: अगर आपको भी शेविंग के बाद इनग्रोन हेयर की समस्या हो जाती है। तो इससे बचने के लिए आप एक्सपर्ट के बताए इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।   
  • SHARE
  • FOLLOW
शेविंग के दौरान रखें इन बातों का ध्यान, नहीं होगी इनग्रोन हेयर (Ingrown Hair) की समस्या

How to Deal with Ingrown Hair Problem: स्किन को सॉफ्ट और स्मूद रखने के लिए शेविंग करना फायदेमंद माना जाता है। इसमें रेजर की मदद से त्वचा से अनचाहे बाल हटाए जाते हैं। शेविंग करने के लिए स्किन पर कोई क्रीम या चिकना पदार्थ लगाया जाता है। इसके बाद रेजर की मदद से बालों को ग्रोथ की डायरेक्शन में हटाया जाता है। लेकिन शेविंग के बाद कई लोगों को इनग्रोन हेयर की समस्या हो जाती है। ऐसे में स्किन में इरिटेशन और खुजली होने लगती है। लेकिन अगर आप कुछ चीजों का विशेष ध्यान रखते हैं, तो आप इस समस्या को अवॉइड कर सकते हैं। इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए डॉ जुश्या सरिन ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। तो आइए इस लेख के माध्यम से जानें इस समस्या से बचाव के तरीके।

hair

जानें इनग्रोन हेयर की समस्या क्यों हो जाती है?

जब हम शेविंग या वैक्सिंग के जरिये बाल हटाते हैं, तो कई बार बारीक बाल त्वचा में ही रह जाते हैं। यह समस्या ज्यादातर मोटे या घुंघराले बालों में ज्यादा होता है। इसके कारण त्वचा में जलन, खुजली, रेडनेस और दाने होने जैसी समस्याएं हो जाती हैं। लेकिन अगर आप त्वचा की ठीक से देखभाल करते हैं, तो आप इस समस्या को अवॉइड कर सकते हैं।

इनग्रोन हेयर की समस्या से कैसे बचाव करें- How to Prevent Ingrown Hair Problem 

टाइट कपड़े न पहनें- Avoid Tight Clothing

वैक्सिंग और शेविंग के बाद कुछ समय तक टाइट कपड़े न पहनें। क्योंकि स्किन टाइट होने से इनग्रोन हेयर ज्यादा एक्टिव हो सकते हैं। इससे आपको ज्यादा खुजली और इरिटेशन हो सकती है। 

लैक्टिक एसिड बॉडी लोशन- Lactic Acid Body Lotion

अगर आपको इन इनग्रोन हेयर से ज्यादा परेशानी होती है, तो आप लेजर हेयर रिडक्शन करवा सकते हैं। इससे त्वचा के बारीक से बारीक बाल भी रिमूव हो जाते हैं। साथ ही कई महीनों तक बाल नहीं बढ़ते हैं। 

इसे भी पढ़ें- वैक्सिंग के बाद इनग्रोन हेयर (अधूरे उगे बालों) से परेशान हैं, तो जानें इनसे छुटकारा पाने के बेहद आसान तरीके

इसे भी पढ़ें- इन अजीब शारीरिक परेशानियों से कैसे पायें छुटकारा

लेजर हेयर रिडक्शन- Laser Hair Reduction

अगर आपको इन इनग्रोन हेयर से ज्यादा परेशानी होती है, तो आप लेजर हेयर रिडक्शन करवा सकते हैं। इससे त्वचा के बारीक से बारीक बाल भी रिमूव हो जाते हैं। साथ ही कई महीनों तक बाल नहीं बढ़ते हैं। 

शेविंग से पहले क्लींजिंग करें- Cleansing Before Shaving

स्किन ज्यादा ड्राई होने के कारण भी आपको  इनग्रोन हेयर की समस्या हो सकती है। इसलिए शेविंग करने से पहले त्वचा को गुनगुने पानी से धोएं, साथ ही स्किन की क्लींजिंग जरूर करें। क्लींजिंग करने से त्वचा की सारी गंदगी बाहर आ जाएगी और शेविंग आसान होगी। 

मॉइस्चराइज करना न भूलें- Don't Avoid Moisturizer

शेविंग के बाद स्किन को मॉइस्चराइज जरूर करें। इससे इनग्रोन हेयर होने की संभावना कम हो जाती है। साथ ही मॉइस्चराइज करने से इनग्रोन हेयर ज्यादा इरिटेट नहीं करते हैं। इसलिए शेविंग के बाद एक अच्छे मॉइस्चराइजर को त्वचा पर जरूर इस्तेमाल करें। 

इन टिप्स को फॉलो करने से आपको इनग्रोन हेयर की समस्या से डील करने में मदद मिल सकती है। लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे शेयर करना न भूलें।

Read Next

Facial Hair: चेहरे के अनचाहे बालों से आप भी हैं परेशान? डॉक्टर से जानें इससे राहत पाने के आसान तरीके

Disclaimer