Facial Hair: चेहरे के अनचाहे बालों से आप भी हैं परेशान? डॉक्टर से जानें इससे राहत पाने के आसान तरीके

अगर आप भी चेहरे के अनचाहे बालों से परेशान हैं तो डॉक्टर से जानिए इससे राहत पाने की कुछ आसान टिप्स के बारे में।
  • SHARE
  • FOLLOW
Facial Hair: चेहरे के अनचाहे बालों से आप भी हैं परेशान? डॉक्टर से जानें इससे राहत पाने के आसान तरीके

कुछ लोग चेहरे के अनचाहे बालों से परेशान रहते हैं। हालांकि, यह कोई बड़ी समस्या नहीं है, लेकिन ऐसी स्थिति आपका लुक प्रभावित हो सकता है। इससे आपकी खूबसूरती छिप सकती है। वहीं, स्किन केयर रूटीन को बेहतर करके आप इससे राहत पा सकते हैं। यह समस्या पुरुषों और महिलाओं दोनों में देखने को मिल सकती है। चलिए डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. अंकुर सरीन से जानते हैं चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के कुछ आसान तरीकों के बारे में। 

फेशियल हेयर हटाते समय न करें ये गलतियां  

  • बहुत से लोग चेहरे पर दिखने वाले अनचाहे बालों को हटाने के लिए उल्टे सीधे तरीके भी अपनाते हैं। कई लोगों का मानना है कि वैक्सिंग चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने का सबसे सुरक्षित और आसान तरीका है। जी हां, यह तरीका आसान जरूर है, लेकिन त्वचा के लिए पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है। 
  • वैक्सिंग करने से त्वता के बाल जरूर निकलते हैं, लेकिन इसके साथ ही स्किन भी निकल सकती है। वहीं, ट्विजिंग या फिर एपिलेटिंग करने से से बालों की जड़ें डैमेज हो सकती हैं, जिससे इनग्रोन हेयर की समस्या हो सकती है। 

फेशियल हेयर हटाने का सुरक्षित तरीका 

  • डॉ. अंकुर के मुताबिक चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए शेविंग करना सबसे आसान और सुरक्षित तरीका माना जाता है। हो सकता है कि इसे करने से आपके बाल पूरी तरह से नहीं निकलें, लेकिन शेविंग करने से त्वचा को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा। 
  • अगर आप चेहरे के अनचाहे बालों को हटाना चाहते हैं तो इसके लिए थ्रेडिंग भी कर सकते हैं। थ्रेडिंग करने से बाल आसानी से और सुरक्षित तरीके से निकलते हैं। इससे बालों को किसी तरह का नुकसान नहीं होता और बाल पूरी तरह से निकल जाते हैं। 

घरेलू उपायों का भी कर सकते हैं इस्तेमाल 

  • अगर आप फेशियल हेयर से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इसके लिए आर्टीफिशियल क्रीम या दवाओं का इस्तेमाल करने के बजाय घरेलू उपायों का भी सहारा ले सकते हैं। 
  • इसके लिए आप शहद, नींबू का मास्क बनाकर चेहरे पर लगा सकते हैं। 
  • इसके लिए आप हल्दी का लेप लगाने के साथ ही नींबू और चीनी का रस भी चेहरे पर लगा सकते हैं।

 

Read Next

नाखूनों को नुकसान पहुंचाए बिना क्यूटिकल्स को कैसे बनाएं सुंदर? जानें

Disclaimer