Expert

चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए चीनी का इस्तेमाल कैसे करें? एक्सपर्ट से जानें

कई बार अनहेल्दी लाइफस्टाइल के कारण महिलाओं को चेहरे पर अनचाहे बालों की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में इससे राहत के लिए चीनी का इस्तेमाल किया जा सकता है। आइए जानें -
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए चीनी का इस्तेमाल कैसे करें? एक्सपर्ट से जानें


How To Get Rid Of Facial Hair With Sugar In Hindi: स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याओं के कारण कई बार महिलाओं को चेहरे पर अनचाहे बालों की समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसे में इससे राहत के लिए चीनी की इस्तेमाल किया जा सकता है। बता दें, पहले के समय में महिलाएं बालों को हटाने के लिए कैमिकल्स नहीं, चीनी का इस्तेमाल करती थीं। इससे स्किन को सॉफ्ट और साफ बनाने में भी मदद मिलती था। यह बालों को हटाने और स्किन को साफ करने का कैमिकल फ्री तरीका है। ऐसे में आइए रेगोरस की संस्थापक (स्किनकेयर), कॉस्मेटोलॉजिस्ट और अरोमाथेरेपिस्ट राखी मैती (Cosmetologist And Aromatherapist Rakhi Maiti: Founder Regoras (skincare)) से जानें चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए क्या करें?

चेहरे के बालों को हटाने के लिए कैसे करें चीनी का प्रयोग? - How To Use Sugar To Remove Facial Hair?

चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए 1 चम्मच शहद में 2 चम्मच चीनी और थोड़ा सा पानी डालकर गर्म करके और पेस्ट तैयार कर लें। अब इसको चेहरे के अनचाहे बालों पर लगाएं और फिर कॉटन स्ट्रिप पर रखें और हेयर ग्रोथ के अपोजिट दिशा में खींचकर निकालें। यह स्किन के लिए भी फायदेमंद है।

इसे भी पढ़ें: महिलाओं के चेहरे पर अचानक बाल क्यों निकलने लगते हैं? एक्सपर्ट से जानें कारण और बचाव के तरीके

चीनी से स्किन को मिलने वाले फायदे - Benefits Of Sugar For The Skin In Hindi

त्वचा के बाल निकाले

चीनी से त्वचा के बालों को नेचुरल रूप से निकालने में मदद मिलती है। इससे बिना कैमिकल के स्किन के बालों को निकालने में मदद मिलती है, साथ ही, स्किन हेल्दी और चिकनी बनाने में मदद मिलती है।

how to use sugar to remove unwanted facial hair in hindi 1

स्किन को एक्सफोलिएट करे

चीनी वैक्सिंग या शुगरिंग सिर्फ बालों को हटाने के लिए ही नहीं, यह स्किन की देखभाल के लिए भी फायदेमंद है। यह 100% नेचुरल तरीके तरीका है। इससे स्किन को एक्सफोलिएट कर डेड सेल्स को निकालने, त्वचा में निखार लाने और स्किन को बैलेंस करने में मदद मिलती है।

सेंसिटिव स्किन के लिए फायदेमंद

कई लोगों की स्किन सेंसिटिव होती है, इनके लिए शुगरिंग फायदेमंद है। यह त्वचा के बालों को निकालने में मदद करता है, साथ ही, यह बालों पर चिपकती है, स्किन पर नहीं, जिससे वैक्सिंग के बाद खिंचाव के कारण रेडनेस और मुहांसों कम होते हैं। इसके अलावा, इससे स्किन को ग्लोइंग और चिकनी बनाने में मदद मिलती है। 

इसे भी पढ़ें: चेहरे के बाल उखाड़ने (Plucking) के होते हैं ये 5 नुकसान, कभी न करें ऐसी गलती

स्किन को ग्लोइंग बनाए

चीनी की वैक्स से चेहरे के बालों को निकालने, स्किन को पोषण देने, नेचुरल रूप से निखार लाने में मदद मिलती है। इसके अलावा, इससे त्वचा की जलन भी कम होती है, क्योंकि इसमें कैमिकल्स नहीं होते हैं। इसके बाद त्वचा में नेचुरल चमक आती है।

सावधानियां

स्किन पर चीनी की वैक्स करते समय वैक्स को सही दिशा में लगाएं, इसके पहले स्किन को अच्छे से साफ कर लें और सूखा लें। इसके अलावा, वैक्सिंग के बाद स्किन को आराम दें और अच्छे से मॉइस्चराइज कर लें। इससे स्किन की रेडनेस और अन्य समस्याओं से बचाव होता है।

निष्कर्ष

चीनी के इस्तेमाल से चेहरे के अनचाहे बालों को निकालना एक पुराना तरीका है। यह कैमिकल फ्री तरीका है, जिससे स्किन को किसी भी तरह के नुकसान से बचाने में मदद मिलती है। इसका इस्तेमाल करने से चेहरे के बालों को हटाने के अलावा, त्वचा को एक्सफोलिएट कर डेड सेल्स को निकालने, रेडनेस और मुंहासों को कम करने और त्वचा में नेचुरल रूप से निखार लाने में भी मदद मिलती है। इसके अलावा, यह सेंसिटिव स्किन के लिए भी फायदेमंद है।

ध्यान रहे, चेहरे के अनचाहे बालों को खिंचकर निकालने से बचें, साथ ही, स्किन से जुड़ी अन्य समस्या महसूस होने पर डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इसके अलावा, बालों को निकालने के लिए डॉक्टर की सलाह पर मेडिकल ट्रीटमेंट का सहारा भी लिया जा सकता है।

 

All Images Credit- Freepik

Read Next

टैनिंग हटाने के लिए लगाएं दही, नींबू और बेसन से बना बॉडी मास्क, जानें बनाने का तरीका

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version