Doctor Verified

चेहरे के बाल उखाड़ने (Plucking) के होते हैं ये 5 नुकसान, कभी न करें ऐसी गलती

Side Effects Of Plucking Facial Hair In Hindi: चेहरे के बाल जबरन उखाड़ना सही नहीं है। इससे स्किन इरिटेशन, इनग्रोन हेयर जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे के बाल उखाड़ने (Plucking) के होते हैं ये 5 नुकसान, कभी न करें ऐसी गलती


Side Effects Of Plucking Facial Hair In Hindi: आमतौर पर बालों को रिमूव करने के लिए अलग-अलग तरीकों का उपयोग किया जाता है। जैसे पुरुष शेव करके अपनी दाढ़ी क्लीन करते हैं और महिलाएं वैक्स की मदद लेती हैं। इस प्रक्रिया के बाद अगर कुछ बाल रह जाते हैं, तो उन्हें प्लकिंग की मदद से हटाया जाता है। वैसे तो यह प्रक्रिया बिल्कुल सामान्य है। इसे कोई भी कर सकता है। लेकिन, आप जानते हैं कि चेहरे के बालों को प्लकिंग के जरिए नहीं हटाना चाहिए। जीं, हां! यह पुरुष और महिला दोनों के लिए नुकसानदायक हो सकता है। आइए, जाते हैं कि चेहरे के बाल उखाड़ने से किस तरह के नुकसान होते हैं। इस बारे में हमने नई दिल्ली के राजौरी गार्डन में स्थित कॉस्मेटिक स्किन क्लिनिक की एस्थेटिक फिजिशियन और कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ. करुणा मल्होत्रा से बातचीत की।

चेहरे के बाल उखाड़ने के नुकसान- Side Effects Of Plucking Facial Hair In Hindi

side effects of plucking facial hair01

स्किन इरिटेशन

अगर आप अक्सर अपने बालों को प्लकर की मदद से रिमूव करते हैं, तो कई बार बाल खींचते हुए उस हिस्से में दर्द हो सकता है। कभी-कभी बाल इतने तेजी से खिच जाते हैं, जिससे वहां रेडनेस और जलन हो सकती है। स्किन इरिटेशन के कारण दर्द और रेडनेस हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: क्या रातभर के लिए चेहरे पर गुलाब जल लगाकर सो सकते हैं? मानें एक्सपर्ट की सलाह

इनग्रोन हेयर

जब बाल बाहर की ओर न बढ़कर अंदर की ओर बढ़न लगते हैं, तो उसे हम इनग्रोन हेयर कहते हैं। ऐसा अक्सर शेविंग या प्लकिंग के कारण होता है। ध्यान रखें कि इनग्रोन हेयर होने पर व्यक्ति को असहनीय दर्द होता है और प्रभावित हिस्से में सूजन हो जाती है। इनग्रोन हेयर होने पर वह पिंपल जैसा नजर आता है, जहां काफी खुजली हो सकती है और वहां पस भी जम सकता है। इस तरह की स्थिति को इग्नोर नहीं करना चाहिए। अगर इनग्रोन हेयर की समस्या हो जाए, तो बेहतर होगा कि आप डॉक्टर से संपर्क करें।

इसे भी पढ़ें: रात में चेहरे पर गुलाब जल लगाने से मिलते हैं ये 5 फायदे

हाइपरपिग्मेंटेशन होना

हाइपरपिग्मेंटेशन एक तरह की स्किन कंडीशन है, जिसमें प्रभावित हिस्सा डार्क हो जाता है। वहीं, अगर कोई अपने बालों को प्लकर की मदद से रिमूव करता है, तो वहां हाइपरपिग्नमेंटेशन की समस्या हो सकती है यानी प्रभावित स्किन डार्क हो सकती है। वैसे तो यह परेशानी तब होती है, जब स्किन बहुत ज्याद मेलानिन प्रोड्यूस करता है। बहरहाल, अगर प्लकिंग करने के कारण हाइपरपिग्मेंटेशन हो, तो बेहतर है कि इस प्रक्रिया को दोबारा न दोहराएं।

इंफेक्शन

वैसे तो आपको हैरानी हो सकती है, लेकिन यह सच है कि प्लकिंग के कारण इंफेक्शन का रिस्क बढ़ जाता है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि जब आप अपने चेहरे के बालों को प्लक करते हैं, तो ऐसे में स्किन पोर्स खुले रह जाते हैं, जहां बैक्टीरिया पनपन सकते हैं। ऐसे में इंफेक्शन का होने का खतरा भी बढ़ जाता है। यही नहीं, इंफेक्शन के साथ-साथ चेहरे पर कील-मुंहासे भी हो सकते हैं।

स्कार होना

स्कारा होना यानी दाग होना। कई बार बालों को जबरन उखाड़ने के कारण वहां इंफेक्शन हो जाता है। ऐसे में वहां स्कार भी हो सकता है। वैसे तो ध्यान रखें कि स्कारिंग एक तरह की प्रक्रिया होती है, जो किसी भी तरह के चोट की हीलिंग प्रक्रिया के बाद देखने को मिलती है। कुछ मामलों में स्कार लंबे समय तक बना रह जाता है। प्लकिंग के कारण ऐसा हो सकता है।

All Image Credit: Freepik

Read Next

सर्दि‍यों के लिए गुड़हल के फूल से बनाएं बेहतरीन टोनर, दूर होगी टैनिंग और कई अन्य समस्याएं

Disclaimer