गर्मी ही नहीं बल्कि सर्दियों में भी त्वचा पर टैनिंग होती है। हालांकि, सर्दी में सूरज की रोशनी कम होती है, लेकिन यूवी किरणें त्वचा पर बुरा असर डालती हैं, जिससे टैनिंग और पिग्मेंटेशन की समस्या होती है। साथ ही, ठंडी हवा त्वचा को ड्राई भी कर देती है। सर्दियों में त्वचा की टैनिंग दूर करने के लिए गुड़हल के फूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। गुड़हल में एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन-सी और एंथोसायनिन जैसे तत्व पाए जाते हैं, जो त्वचा के रंग को हल्का करने में मदद करते हैं। ठंड के दिनों में गुड़हल से फेस टोनर बना सकते हैं। गुड़हल से बनने वाले टोनर, त्वचा की गहरी परतों में जाकर टैनिंग को कम करता है और त्वचा को एक समान रंग देता है।
गुड़हल में मौजूद अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड (AHA) त्वचा के डेड को निकालने में मदद करता है, जिससे ताजगी और निखार आता है। यह प्राकृतिक स्किन टोनर के रूप में काम करता है, जिससे चेहरे की त्वचा में गहराई से निखार आता है और पिग्मेंटेशन भी कम होता है। इसके अलावा, गुड़हल में हाइड्रेटिंग गुण होते हैं जो त्वचा को मॉइश्चराइज करते हैं, जिससे सर्दियों में त्वचा की ड्राईनेस और खुरदुरापन दूर होता है। नियमित रूप से गुड़हल का इस्तेमाल करने से त्वचा हेल्दी, मुलायम और चमकदार बनती है। इस लेख में हम जानेंगे सर्दियों में टैनिंग की समस्या को दूर करने के लिए गुड़हल का टोनर बनाने का तरीका, इस्तेमाल करने का तरीका और इसके फायदे।
गुड़हल का टोनर कैसे बनाएं?- How to Make Hibiscus Toner
बनाने का तरीका:
- घर बैठे टोनर बनाने का तरीका आसान है-
- 3-4 ताजे गुड़हल के फूल लें और उन्हें अच्छे से पीस लें।
- अब इस पेस्ट को आधे कप पानी में डालकर अच्छे से मिक्स करें।
- फिर इसमें 1 चम्मच गुलाब जल मिलाकर इस मिश्रण को एक साफ बोतल में भर लें।
- आप चाहें, तो इसमें थोड़ा नींबू का रस भी मिला सकते हैं, जो टैनिंग को कम करने में मदद करेगा।
लगाने का तरीका:
- माइल्ड फेसवॉश से चेहरे को अच्छे से धोकर सूखा लें।
- तैयार गुड़हल टोनर को एक कॉटन पैड या रूई की मदद से चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
- इसे 5-10 मिनट तक लगाकर छोड़ दें, ताकि त्वचा इसे सोख ले।
- फिर इसे गुनगुने पानी से धो लें।
इसे भी पढ़ें- क्या गुड़हल के फूल त्वचा के काले दाग-धब्बे मिटाने में असरदार होते हैं? जानें इस्तेमाल का तरीके
सर्दियों में गुड़हल का टोनर लगाने के फायदे- Hibiscus Toner Skin Benefits in Winters
सर्दियों में गुड़हल टोनर त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है-
- यह टैनिंग को कम करने में मदद करता है, क्योंकि गुड़हल में प्राकृतिक एसिड्स होते हैं जो त्वचा से मृत कोशिकाओं को हटाते हैं और रंग को हल्का करते हैं।
- इसके अलावा, इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन-सी मौजूद होता है, जो त्वचा को निखारता है और उसे चमकदार बनाता है।
- सर्दियों में त्वचा ड्राई और डिहाइड्रेटेड रहती है और गुड़हल टोनर त्वचा को गहरी नमी देता है।
- यह त्वचा की जलन और सूजन को भी शांत करता है, जिससे त्वचा को राहत मिलती है।
- साथ ही, यह त्वचा को मुलायम बनाता है और उसकी इलास्टिसिटी बनाए रखता है, जिससे झुर्रियां और महीन रेखाएं कम होती हैं।
- इस टोनर का नियमित इस्तेमाल, त्वचा को स्वस्थ और जवां बनाए रखने में मदद करता है।
गुड़हल टोनर, त्वचा की टैनिंग को कम करता है, त्वचा को नमी देता है और उसे मुलायम और निखरा हुआ बनाता है।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।