
घर के खानों में खट्टा टेस्ट लाना हो या चटपटी चटनी बनानी हो, इमली का प्रयोग आपने भी किया होगा। मगर क्या आप जानती हैं कि इमली आपके चेहरे पर ग्लो और निखार लाने में भी कारगर है। जी हां, इमली से बना फेस वॉश आपका चेहरा तो साफ करता ही है, साथ ही इसमें मौजूद विटामिन्स और मिनरल्स आपकी त्वचा की गहराई में जाकर पोषण देते हैं। इस फेस वॉश को आप आसानी से घर पर ही बना सकती हैं। आइए आपको बताते हैं कैसे बनाएंगे ये फेसवॉश और कितनी फायदेमंद है इमली।
चेहरे को टोन करते हैं इमली में मौजूद मिनरल्स
इमली में पोटैशियम, फास्फोरस, मैग्नीशियम, कैल्शियम, सोडियम, आयरन और जिंक होता है। इसके अलावा इमली में प्रोटीन भी भरपूर होती है इसलिए इमली से बना फेसवॉश आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद होता है। इस फेसवॉश के प्रयोग से आपकी त्वचा में प्राकृतिक रूप से निखार आता है और चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बे धीरे-धीरे खत्म हो जाते हैं। इमली में एसिडिक गुण होते हैं इसलिए ये त्वचा के लिए प्राकृतिक क्लीनर और टोनर है।
इसे भी पढ़ें:- खूबसूरत, चमकदार त्वचा और प्राकृतिक खूबसूरती के लिए ऐसे करें दूध का प्रयोग
उम्र के प्रभाव को कम करती है इमली
त्वचा पर इमली के प्रयोग से झुर्रियां, झाइयां और दाग-धब्बे दूर होते हैं, साथ ही त्वचा में टाइटनेस आती है। इसलिए इमली के त्वचा पर प्रयोग से आपकी त्वचा लंबे समय तक जवान रहती है और बुढ़ापे के लक्षण नजर नहीं आते हैं। इमली डार्क स्पॉट्स को खत्म कर त्वचा के रंग को ईवेन बनाती है। इसके अलावा इमली डार्क सर्कल्स को भी हटाती है। रोजाना प्रयोग से आपकी त्वचा मुलायम होती है।
फेस वॉश बनाने के लिए सामग्री
फेस वॉश बनाने के लिए आपको जिन सामग्रियों की जरूरत होती है, वो हैं- दो चम्मच इमली का पल्प, एक चम्मच शहद, एक चम्मच दही, एक चम्मच जोजोबा ऑयल या बादाम का तेल, एक चम्मच गुलाब जल, आधा चम्मच विटामिन ई पाइडर या विटामिन ई का एक कैप्सूल।
इसे भी पढ़ें:- दवाएं नहीं, ढीली त्वचा में नैचुरल तरीके से कसाव लाना है, तो अपनाएं ये 6 टिप्स
कैसे बनाएंगे इमली का फेस वॉश
- सबसे पहले इमली के पल्प और दही को अच्छी तरह ब्लेंड कर लें।
- इस पेस्ट को एक बाउल में निकालें।
- अब इसमें विटामिन ई पाउडर डालें या विटामिन ई का एक कैप्सूल फोड़कर डालें।
- एक चम्मच गुलाबजल डालकर सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिलाएं।
- इसके बाद इसमें शहद भी डाल दें और उसे भी अच्छी तरह मिलाएं।
- सबसे आखिरी में जोजोबा ऑयल या बादाम का तेल डालें और अच्छी तरह मिलाएं।
- आपका फेस वॉश तैयार है। इसे किसी एयर टाइट जार में भर कर रख लें।
कैसे करें फेस वॉश का प्रयोग
इस फेस वॉश का प्रयोग आप दिन में एक या दो बार कर सकती हैं। इसके लिए सूखे चम्मच की सहायता से थोड़ा सा फेस वॉश हाथ में निकालें और चेहरे को गीला करके चेहरे पर लगाकर सर्कुलर मोशन में लगाएं। 2 मिनट तक चेहरे पर इस फेस वॉश से मसाज करने के बाद चेहरे को पानी से धो लें। इसके बाद साफ और मुलायम तौलिए से चेहरे को पोछ लें।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Skin care In Hindi