वैलेंटाइन डे पर खूबसूरत दिखने के लिए लगाएं घर पर बने ये 5 फ्रूट फेस पैक, आएगा ग्लो

वैलेंटाइन डे के दिन खूबसूरत दिखने के लिए आप घर में फ्रूट्स से फेस पैक बना सकती हैं। यहां जानिए, फलों से फेस पैक कैसे बनाएं?
  • SHARE
  • FOLLOW
वैलेंटाइन डे पर खूबसूरत दिखने के लिए लगाएं घर पर बने ये 5 फ्रूट फेस पैक, आएगा ग्लो


वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है और इसी के साथ लोगों ने अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और अपने पार्टनर के साथ वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। इस खास दिन पर लोग खूबसूरत दिखने के लिए सैलून में कई तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट्स लेते हैं, जिनमें हजारों रुपए भी खर्च होते हैं। लेकिन अगर आप बिना केमिकल के इस्तेमाल के अपने चेहरे को नेचुरल ग्लो देना चाहते हैं तो अभी से घर में बने फ्रूट फेस पैक (How to make fruit face mask at home) लगाना शुरू कर दें। फ्रूट्स से बने ये नेचुरल फेस पैक नमी को लॉक करने के साथ स्किन को ग्लोइंग बना सकते हैं। इस लेख में नोएडा के स्टूडियो 25 ब्यूटी पार्लर की ब्यूटिशियन पूजा 5 तरह के फ्रूट्स फेस पैक बनाने के तरीके बता रही हैं।

फलों से फेस पैक कैसे बनाएं? - How To Make Fruit Face Mask At Home

1. वैलेंटाइन डे पर नेचुरल ग्लो पाने के लिए आप पके हुए अमरूद से फैस पैक तैयार कर सकते हैं। अमरूद से बना फेस पैक झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करने में सहायक साबित हो सकता है। फेस पैक बनाने के लिए आपको 1 चम्मच पके हुए अमरूद के पल्प में आधा चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट तैयार करना होगा। इस पेस्ट को पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15 मिनट के बाद मसाज करते हुए ताजे पानी से साफ करें। अमरूद और शहद में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को हेल्दी बनाने में मदद करते हैं।

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए इस तरह करें ग्रीन एप्पल का इस्तेमाल, दाग-धब्बे भी होंगे दूर

2. नेचुरल ग्लो के लिए केले और शहद का फेस पैक भी स्किन के लिए फायदेमंद होता है। केले में मौजूद विटामिन A और एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को पोषण देते हैं और दाग-धब्बों को कम करने में सहायक होते हैं। इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको 2 चम्मच पके हुए केले का पल्प, आधा चम्मच शहद और 1 चम्मच दही चाहिए होगा। तीजों चीजों को साथ में मिलाकर फेस पैक का पेस्ट तैयार करें और इसे पूरे चेहरे और गर्दन पर 15 मिनट के लिए लगाएं और फिर पानी से साफ करें। 

3. विटामिन C से भरपूर कीवी का फेस पैक बनाने के लिए आपको, 1 चम्मच कीवी का पल्प, 1 चम्मच अमरूद का पल्प और 1 चम्मच दही चाहिए होगा। तीनों चीजों को साथ में मिक्स करके फेस पैक का पेस्ट तैयार करें और इसे पूरे चेहरे पर 15 मिनट लगाकर रखें और फिर ताजे पानी से साफ करें। इस फेस पैक के इस्तेमाल से आपका चेहरा खिला-खिला नजर आएगा।

face pack

इसे भी पढ़ें: दुल्हन बनने से पहले बेदाग निखार के लिए नींबू के साथ बनाएं ये 5 फेस पैक

4. स्ट्रॉबेरी और दही का फेस पैक बनाने के लिए आपको 2 स्ट्रॉबेरी को पीसकर पल्प तैयार करना होगा। स्ट्रॉबेरी के पल्प में 1 चम्मच दही और आधा चम्मच शहद मिलाकर फेस पैक तैयार करें और इसे चेहरे पर 15 मिनट लगाकर रखें। समय पूरा होने पर फेस पैक साफ करें। स्ट्रॉबेरी में विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो त्वचा को निखारते हैं और दही में पोषक गुण होते हैं जो त्वचा को मॉइश्चराइजर रखते हैं।

5. संतरे का फेस पैक स्किन को अंदर से साफ करने में सहायक साबित हो सकता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको 2 चम्मच संतरे के पल्प के साथ शहद मिलाकर पेस्ट तैयार करना होगा। इस पेस्ट से चेहरे पर मसाज करें और फिर सूखने के बाद इसे पानी से साफ करें। संतरे के रस में विटामिन C की भरपूर मात्रा होती है, जो त्वचा को जवां रखने में सहायक है और दाग-धब्बे भी कम होते हैं।

ध्यान दें, यह फेस पैक नेचुरल होते हैं, लेकिन अगर आपकी त्वचा पर किसी भी तरह के रेशैज या अलर्जी हो, तो इसे तुरंत साफ करें और डॉक्टर से परामर्श करें।

All Images Credit- Freepik

Read Next

ठंड की वजह से सीने में दर्द हो तो अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय, समस्या से मिलेगी राहत

Disclaimer