भारत में सर्दी के मौसम में लोग शादी करना ज्यादा पसंद करते हैं, जिसकी सबसे बड़ी वजह है कि इस मौसम में गर्मी नहीं लगती है और पसीना नहीं आता है, जिस वजह से लोग ज्यादा इंजॉय कर पाते हैं। दिसंबर के महीने में कई शादियां हैं, जिसके लिए ब्यूटी पार्लर पहले से बुक हो चुके हैं। दुल्हन बनने वाली हर लड़की की ख्वाहिश होती है कि वह अपनी शादी पर सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखे। शादी के कई दिनों पहले से ही लड़कियां बेदाग निखार पाने के लिए तरह-तरह के घरेलू नुस्खे अपनाने लगती हैं। कई लड़कियों का ये सवाल होता है कि नेचुरल निखार पाने के लिए शादी से पहले फेस पर क्या लगाएं? इस लेख में हम आपको नींबू के इस्तेमाल से 5 ऐसे फेस पैक (How to make lemon face pack) बनाने की विधि बताने वाले हैं, जिनके इस्तेमाल से चेहरे पर बेदाग निखार आ सकता है।
नींबू में क्या मिलाकर चेहरे पर लगाना चाहिए? How To Make Lemon Face Pack In Hindi
1. नींबू और शहद का फेस पैक - Lemon and honey face pack
सर्दियों में बेदाग निखार और स्किन को मॉइस्चराइज रखने के लिए आप नींबू-शहद के फेस पैक का इस्तेमाल करें। इस फेस पैक को बनाने के लिए 1 चम्मच महीन बेसन में 1 नींबू के रस और 1 चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को अच्छे से मिला कर चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15-20 मिनट तक रखें। समय पूरा होने पर ठंडे पानी से धो लें। बेहतर रिजल्ट पाने के लिए इस फेस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में 2 से 3 बार जरूर करें।
इसे भी पढ़ें: सर्दियों में ड्राई स्किन से रहते हैं परेशान, इन 3 तरीकों से करें ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल
2. नींबू और दही का फेस पैक - Lemon and curd face pack
नींबू में विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो स्किन को हेल्दी बनाने और दाग-धब्बू दूर करने में मदद करते हैं। नींबू के साथ दही मिलाकर लगाने से स्किन हाइड्रेट रहती है और रूखेपन की समस्या कम होती है। इस फेस पैक को बनाने के लिए 2 छोटे चम्मच नींबू के रस को 1 बड़े चम्मच गाढ़े दही में मिलाएं। इस पेस्ट से पहले चेहरे पर गर्दन पर अच्छे से मसाज करें और फिर सूखने तक लगा रहने दें। आखिर में गुनगुने पानी की मदद से मसाज करते हुए चेहरा धो लें।
इसे भी पढ़ें: सर्दियों में स्किन को मॉइस्चराइज करने के लिए एवोकाडो का इस्तेमाल कैसे करें? जानें 5 तरीके
3. नींबू और केला का फेस पैक - Lemon and banana face pack
केला स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करता है तो वहीं नींबू दाग-धब्बे कम करता है। इस फेस पैक (Face pack) को बनाने के लिए 1 पके मैश किए हुए केले में 1 चम्मच नींबू का रस और आधा चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर सूखने तक लगा रहने दें और बाद में चेहरा धो लें। अच्छे रिजल्ट के लिए इस फेस पैक को हफ्ते में 3 बार लगाएं।
4. नींबू और चंदन का फेस पैक - Lemon and sandalwood face pack
दुल्हन बनने से पहले अपने चेहरे को ग्लोइंग और बेदाग बनाने के लिए आप 1 छोटे चम्मच नींबू रस को 2 चम्मच चंदन पाउडर के साथ मिलाकर फेस पैक तैयार करें। इसे चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के बाद चेहरा साफ करें। नींबू और चंदन का फेस पैक (Lemon and sandalwood face pack) लगाने से चेहरा ग्लोइंग नजर आएगा।
5. नींबू और टमाटर का फेस पैक - Lemon and Tomato Face Pack
नींबू और टमाटर दोनों ही नेचुरल ब्लीच की तरह काम करते हैं। इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी के पाउडर में 1 चम्मच टमाटर का पल्प और 1 चम्मच नींबू का रस मिलाकर फेस पैक तैयार करना होगा। इस फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और सूखने के बाद ताजे पानी से चेहरा साफ करें।
किसी भी फेस पैक को चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। अगर आपको जलन का एहसास होता है तो तुरंत इसे धोएं।
All Images Credit- Freepik