नींबू के रस और बादाम के तेल से फेस पैक बनाना है आसान, दूर होती हैं त्‍वचा की ये 7 समस्‍याएं

Face Pack: नींबू के रस और बादाम के तेल की मदद से फेस पैक तैयार क‍िया जाता है। यह फेस पैक त्वचा की चमक को बढ़ाता है और चेहरे पर न‍िखार लाता है।   
  • SHARE
  • FOLLOW
नींबू के रस और बादाम के तेल से फेस पैक बनाना है आसान, दूर होती हैं त्‍वचा की ये 7 समस्‍याएं


Lemon Juice and Almond Oil Face Pack: बाजार में कई तरह के फेस पैक मौजूद हैं। अलग-अलग ब्रैंड्स, फेस पैक को बेच रहे हैं। लेक‍िन बाजार में म‍िलने वाले फेस पैक में केम‍िकल्‍स मौजूद होते हैं। केम‍िकल्‍स के कारण त्‍वचा खराब हो जाती है। कई ऐसे क‍िस्‍से भी सुनने को म‍िले हैं ज‍िसमें फेस पैक लगाने या फेश‍ियल करवाने से लोगों का चेहरा खराब हुआ है। इसका कारण है बाजार के उत्‍पादों पर ज्‍यादा न‍िर्भर होना। घर बैठे भी प्राकृत‍िक और अध‍िक फायदेमंद फेस पैक तैयार कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं नींबू के रस और बादाम के तेल से बनने वाले फेस पैक के बारे में। नींबू के रस में व‍िटाम‍िन-सी होता है और बादाम का तेल, त्‍वचा को नमी प्रदान करता है। आगे जानेंगे नींबू का रस और बादाम के तेल से फेस पैक बनाने का तरीका और फायदे।

lemon juice and almond oil face pack

नींबू के रस और बादाम के तेल से फेस पैक कैसे बनाएं?- Lemon Juice and Almond Oil Face Pack

नींबू के रस और बादाम के तेल से फेस पैक बनाना आसान है। इस फेस पैक को बनाने का आसान तरीका जान लें- 

सामग्री:

  • 1 चम्मच नींबू का रस
  • 1 चम्मच बादाम का तेल
  • 1 चम्मच शहद 

विधि:

  • एक कटोरी में, 1 चम्‍मच नींबू का रस और 1 चम्‍मच बादाम का तेल डालें।
  • इन दोनों सामग्रियों को अच्छी तरह से म‍िला लें।
  • इस म‍िश्रण में 1 चम्‍मच शहद म‍िलाएं। 
  • शहद से त्‍वचा को नमी मि‍लती है और त्‍वचा को साफ करने में मदद म‍िलती है। 
  • तैयार म‍िश्रण को चेहरे पर समान रूप से लगाएं। ध्‍यान दें क‍ि आंखों के आसपास के क्षेत्र को छोड़ दें। 
  • इस फेस पैक को लगभग 15 से 20 म‍िनट के ल‍िए सूखने दें। 
  • चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें और साफ तौल‍िए से थपथपाकर सुखाएं।

इसे भी पढ़ें- चेहरे पर लगाएं मुल्‍तानी म‍िट्टी और सेब के स‍िरके से बना फेस पैक, दूर होंगी त्‍वचा की ये 5 समस्‍याएं

नींबू के रस और बादाम के तेल से बने फेस पैक के फायदे- Lemon Juice and Almond Oil Face Pack Benefits 

नींबू के रस और बादाम के तेल से बने फेस पैक को बनाने से कई फायदे म‍िलते हैं-

  1. इस फेस पैक को लगाने से त्‍वचा साफ और चमकदार बनती है। नींबू के रस में व‍िटाम‍िन-सी होता है ज‍िससे त्‍वचा की रंगत में सुधार होता है।
  2. बादाम का तेल त्‍वचा को नमी देता है और त्‍वचा को स्‍वस्‍थ व मुलायम बनाता है।
  3. शहद की मदद से त्‍वचा को मॉइश्चराइज करने में मदद म‍िलती है और इससे प्राकृत‍िक चमक बढ़ती है।
  4. इस फेस पैक को हफ्ते में 1 या 2 बार लगाएं, इससे त्‍वचा की ड्राईनेस को दूर करने में भी मदद म‍िलेगी। 
  5. बादाम का तेल त्वचा की सूजन और जलन को कम करने में मदद करता है। यह संवेदनशील त्वचा के लिए भी अच्‍छा है।
  6. बादाम का तेल हल्का होता है और त्वचा के छिद्रों को बंद नहीं करता, जिससे एक्ने और ब्लैकहेड्स की समस्या कम होती है।
  7. रात में सोने से पहले आंखों के नीचे बादाम के तेल और नींबू के रस से माल‍िश करें। इससे डार्क सर्कल्‍स की समस्‍या दूर होती है।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

Dry Skin Care: ड्राई स्किन के ल‍िए गुलाब जल से घर बैठे बनाएं मॉइश्चराइजर, त्‍वचा बनेगी मुलायम

Disclaimer