Dry Skin Care: ड्राई स्किन के ल‍िए गुलाब जल से घर बैठे बनाएं मॉइश्चराइजर, त्‍वचा बनेगी मुलायम

Rose Water Moisturizer: ड्राई स्‍क‍िन के ल‍िए गुलाब जल से मॉइश्चराइजर बना सकते हैं। होममेड मॉइश्चराइजर की मदद से त्‍वचा को मुलायम बनाया जा सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
Dry Skin Care: ड्राई स्किन के ल‍िए गुलाब जल से घर बैठे बनाएं मॉइश्चराइजर, त्‍वचा बनेगी मुलायम


Rose Water Moisturizer For Dry Skin: त्‍वचा को ड्राईनेस से बचाने के ल‍िए लोग मॉइश्चराइजर का इस्‍तेमाल करते हैं। बाजार में म‍िलने वाले मॉइश्चराइजर में खुशबू और केम‍िकल्‍स मौजूद होते हैं। बाजार में म‍िलने वाले मॉइश्चराइजर से त्‍वचा खराब होती है। लंबे समय तक केमिकल बेस्‍ड मॉइश्चराइजर का इस्‍तेमाल करने से केम‍िकल्‍स के कण त्‍वचा में म‍िल जाते हैं। इससे त्‍वचा डैमेज होने लगती है। लोगों की त्‍वचा में एज‍िंग साइन्‍स नजर आने लगते हैं। कुछ लोगों को केम‍िकल युक्‍त मॉइश्चराइजर लगाने से रैशेज और खुजली की समस्‍या भी होती है। इन समस्‍याओं से बचने के ल‍िए आज हम आपको बताएंगे रोज वॉटर की मदद से मॉइश्चराइजर को बनाने का तरीका। यह मॉइश्चराइजर होममेड है इसल‍िए आपको प्राकृत‍िक तत्‍वों के फायदे म‍िलेंगे। साथ ही आपको बताएंगे गुला‍ब जल से बनने वाले मॉइश्चराइजर को इस्‍तेमाल करने का सही तरीका और फायदे।

rose water moisturizer benefits

गुलाब जल से मॉइश्चराइजर कैसे बनाएं?- Rose Water Moisturizer For Dry Skin

गुलाब जल से मॉइश्चराइजर बनाने का तरीका बेहत आसान है-  

सामग्री:

  • गुलाब जल
  • नारियल का तेल
  • शिया बटर
  • एलोवेरा जेल
  • विटामिन ई ऑयल 

विधि:

  • एक डबल बॉयलर का इस्‍तेमाल करके, शिया बटर और नारियल तेल को पिघलाएं।
  • आप इसे माइक्रोवेव में भी पिघला सकते हैं, लेकिन धीमी आंच पर पिघलाना बेहतर होता है।
  • जब शिया बटर और नारियल तेल पूरी तरह से पिघल जाए, तो मिश्रण को ठंडा होने दें।
  • यह गुनगुना होना चाहिए, लेकिन जमना नहीं चाहिए।
  • एक अलग कटोरी में गुलाब जल और एलोवेरा जेल को मिलाएं।
  • पिघले हुए शिया बटर और नारियल तेल में गुलाब जल और एलोवेरा जेल के मिश्रण को धीरे-धीरे डालें। इसे लगातार फेंटते रहें।
  • जब मिश्रण अच्छी तरह से मिल जाए और क्रीमी बनावट प्राप्त हो जाए, तो इसे एक साफ और सूखे कंटेनर में डालें।
  • तैयार मॉइश्चराइजर को एयरटाइट कंटेनर में भरें और इसे फ्रि‍ज में स्टोर करें। यह मॉइश्चराइजर कुछ हफ्तों तक ताजा रहेगा।

इसे भी पढ़ें- मॉइश्चराइजर लगाने के बाद भी रूखी रहती है स्किन? समझें कारण और त्‍वचा को मॉइश्चराइज करने का सही तरीका

गुलाब जल वाले मॉइश्चराइजर के फायदे- Rose Water Moisturizer Benefits 

  • गुलाब जल और अन्य प्राकृतिक तेल जैसे नारियल का तेल और शिया बटर त्वचा को गहराई से नमी प्रदान करते हैं, जिससे त्वचा मुलायम और हाइड्रेटेड रहती है।
  • गुलाब जल में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो त्वचा की सूजन और रेडनेस को कम करते हैं। यह सेंस‍िट‍िव स्‍क‍िन के लिए बेस्‍ट हैं। 
  • गुलाब जल त्वचा को ठंडक और सुकून देता है, जिससे त्वचा ताजगी महसूस करती है और तनाव कम होता है।
  • गुलाब जल में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मदद करते हैं और त्वचा को स्वस्थ बनाए रखते हैं।
  • गुलाब जल वाले मॉइश्चराइजर का इस्‍तेमाल करने से त्‍वचा की ड्राईनेस दूर होती है और त्‍वचा स्‍वस्‍थ रहती है।

मॉइश्चराइजर को इस्‍तेमाल करने का तरीका- How to Use Moisturizer

  • मॉइश्चराइजर को इस्‍तेमाल द‍िन में 2 बार कर सकते हैं। 
  • मॉइश्चराइजर को लगाने से पहले फेसवॉश से चेहरे को साफ करें। 
  • इसके बाद मॉइश्चराइजर की 2 से 3 ड्रॉप्‍स लें और उसे चेहरे पर लगाएं। 
  • मॉइश्चराइजर को द‍िन में 2 बार लगाएं। 
  • मॉइश्चराइजर लगाने के बाद सनस्‍क्रीन को भी अप्‍लाई कर सकते हैं।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।   

Read Next

चेहरे पर लगाएं मुल्‍तानी म‍िट्टी और सेब के स‍िरके से बना फेस पैक, दूर होंगी त्‍वचा की ये 5 समस्‍याएं

Disclaimer