नींबू के रस और लौंग से बनाएं हेयर पैक, जानें इसके फायदे और इस्‍तेमाल का तरीका

नींबू के रस और लौंग की मदद से हेयर पैक तैयार कर सकते हैं। यह हेयर पैक बालों को मजबूत बनाएगा और डैंड्रफ की समस्‍या दूर हो जाएगी। 
  • SHARE
  • FOLLOW
नींबू के रस और लौंग से बनाएं हेयर पैक, जानें इसके फायदे और इस्‍तेमाल का तरीका


Lemon Juice and Clove Hair Pack Benefits: नींबू के रस और लौंग की मदद से बाल और स्‍कैल्‍प को मजबूत बनाया जा सकता है। इन दो इंग्रीड‍िएंट्स की मदद से आप हेयर पैक तैयार कर सकते हैं। इस हेयर पैक की मदद से फंगल इंफेक्‍शन का इलाज करने में मदद म‍िलेगी। लौंग में एंटीसेप्टिक और एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं ज‍िससे डैंड्रफ और स्‍कैल्‍प की समस्‍याओं को कंट्रोल करने में मदद म‍िलती है। नींबू के रस और लौंग की मदद से अत‍िर‍िक्‍त तेल और गंदगी को हटाया जा सकता है। लौंग, स्‍कैल्‍प के पोर्स को साफ करता है। नींबू के रस में व‍िटाम‍िन-सी होता है, जो कोलेजन के उत्‍पादन को बढ़ाता है और बालों का व‍िकास होता है। इस लेख में जानेंगे नींबू के रस और लौंग की मदद से बने फेस पैक के फायदे और इस्‍तेमाल का तरीका। 

lemon juice and clove hair pack

नींबू के रस और लौंग के हेयर पैक बनाने का तरीका- Lemon Juice and Clove Hair Pack 

नींबू के रस और लौंग का हेयर पैक बनाने का तरीका आसान है। बालों को मजबूत बनाने के ल‍िए हफ्ते में 1 से 2 बार इस हेयर पैक का इस्‍तेमाल कर सकते हैं- 

सामग्री:

  • 2 नींबू 
  • 10-15 लौंग
  • 2-3 टेबलस्पून नारियल तेल 

विधि:

  • 2 नींबू लें और उसका रस निकालें। 
  • 10-15 लौंग लें और उसे कूटकर पाउडर बना लें। 
  • एक कटोरी में नींबू का रस और लौंग का पाउडर मिलाएं।
  • आप चाहें तो 2-3 टेबलस्पून नारियल तेल भी मिला सकते हैं, जो बालों को पोषण देने में मदद करेगा।
  • सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिलाएं ताकि एक मिश्रण बन जाए।
  • अपने बालों को छोटे-छोटे सेक्शन में बांटें ताकि पैक को अच्छे से लगाया जा सके।
  • एक ब्रश या अपनी उंगलियों की मदद से इस हेयर पैक को बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक लगाएं।
  • इसे अपने स्कैल्प पर भी लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें।
  • हेयर पैक को बालों में 30-45 मिनट तक लगाकर छोड़ें।
  • माइल्ड शैंपू से बालों को अच्छी तरह धो लें। 
  • इस हेयर पैक को लगाने से बाल मजबूत और चमकदार बनेंगे, और डैंड्रफ की समस्या से भी छुटकारा म‍िलेगा।

इसे भी पढ़ें- खीरे और शहद को म‍िलाकर बनाएं हेयर पैक, बालों को म‍िलेंगे ये 8 फायदे

नींबू के रस और लौंग से बने हेयर पैक के फायदे- Lemon Juice and Clove Hair Pack Benefits

नींबू के रस और लौंग से बने हेयर पैक के कई फायदे हो सकते हैं-

  • नींबू के रस में एंटीफंगल गुण होते हैं। इसे बालों पर लगाने से डैंड्रफ की समस्‍या दूर करने में मदद म‍िलती है। 
  • नींबू का रस, स्‍कैल्‍प को गहराई से साफ करता है और अत‍िर‍िक्‍त तेल और गंदगी से हटाता है।
  • नींबू का रस बालों को चमकदार और मुलायम बनाता है।
  • नींबू के रस में व‍िटाम‍िन-सी होता है, जो बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है और बालों का झड़ना कम करता है।
  • लौंग में एंटीसेप्टिक और एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं, जो स्कैल्प के संक्रमण को कम करते हैं।
  • लौंग की मदद से भी डैंड्रफ को कम करने में मदद म‍िलती है। 

लौंग में विटामिन्स और मिनरल्स होते हैं, जो बालों को पोषण प्रदान करते हैं और बालों की गुणवत्ता में सुधार करते हैं।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

image credit: kxcdn.com

Read Next

उम्र से पहले सफेद हो रहे हैं बाल? एक्सपर्ट से जानें बचाव के तरीके

Disclaimer