लीची के बीजों को फेंकने के बजाय बनाएं हेयर पैक, गर्मि‍यों में दूर होंगी बालों से जुड़ी ये 5 समस्‍याएं

Hair Pack: लीची के बीजों से हेयर पैक तैयार कर सकते हैं। यह हेयर पैक बालों को पोषण देने के साथ-साथ डैंड्रफ और स्‍कैल्‍प की अन्‍य समस्‍याएं दूर करेगा।
  • SHARE
  • FOLLOW
लीची के बीजों को फेंकने के बजाय बनाएं हेयर पैक, गर्मि‍यों में दूर होंगी बालों से जुड़ी ये 5 समस्‍याएं

Litchi Seed Hair Pack: लीची गर्मि‍यों में म‍िलने वाला एक स्वादिष्ट और पौष्टिक फल है। लीची का गूदा खाकर हम, इसके बीजों को फेंक देते हैं। लेक‍िन अगली बार जब आप लीची खाएं, तो उसके बीजों को कूड़े में फेंकने की गलती न करें। लीची के बीज स्‍क‍िन ओर बालों के ल‍िए फायदेमंद होते हैं। लीची के बीजों को पीसकर पाउडर बना लें और उसका इस्‍तेमाल स्‍क‍िन और बालों की कई समस्‍याओं को दूर करने के ल‍िए क‍िया जाता है। लीची के बीजों में एंटीऑक्‍सीडेंट्स की उच्‍च मात्रा होती है। लीची के बीजों में एंटीवायरल और एंटीबैक्‍टीर‍ियल गुण भी पाए जाते हैं। इस लेख में जानेंगे लीची के बीजों का हेयर पैक बनाने का तरीका और फायदे।

लीची के बीज से बने हेयर पैक से दूर होने वाली हेयर प्रॉब्‍लम्‍स- Litchi Seed Hair Pack Uses 

litchi seed hair pack

लीची के बीजों का इस्‍तेमाल बालों की देखभाल में किया जा सकता है। लीची के बीजों में मौजूद पोषक तत्व और गुण बालों की कई समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं- 

  • लीची के बीजों में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो स्कैल्प पर मौजूद बैक्टीरिया और फंगस को खत्म करके डैंड्रफ की समस्या को दूर करते हैं।
  • लीची के बीजों में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और पोषक तत्व बालों को नमी प्रदान करते हैं, जिससे रूखे और बेजान बालों में चमक लौट आती है।
  • लीची के बीजों में मौजूद विटामिन्स और मिनरल्स, बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं और बालों को तेजी से बढ़ने में मदद करते हैं, अगर आपके बाल बहुत धीमी गत‍ि से बढ़ते हैं, तो इस हेयर पैक की मदद ले सकते हैं। 
  • लीची के बीजों में मौजूद गुण स्कैल्प की सूजन और खुजली को कम करने में मदद करते हैं। 
  • लीची के बीजों में मौजूद पोषक तत्व बालों को मोटा और मजबूत बनाते हैं, जिससे बालों का पतला होना कम होता है और बाल घने दिखाई देते हैं।

लीची के बीजों से हेयर पैक बनाने का तरीका- How to Make Litchi Seeds Hair Pack 

लीची के बीजों से हेयर पैक बनाने का तरीका आसान है और इसके नियमित इस्‍तेमाल से बालों की समस्याएं दूर हो सकती हैं-

सामग्री:

  • लीची के बीज- 5-6
  • नारियल का तेल- 2-3 बड़े चम्मच
  • दही- 2 बड़े चम्मच
  • शहद- 1 बड़ा चम्मच

विधि:

  • सबसे पहले, लीची के बीजों को अच्छे से धो लें और सूखने दें।
  • सूखे बीजों को मिक्सी में डालकर बारीक पाउडर बना लें।
  • लीची के बीजों के पाउडर को एक कटोरी में लें।
  • इसमें नारियल का तेल मिलाएं। 
  • अब इसमें दही और शहद मिलाएं।
  • सभी सामग्री को अच्छे से मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। 
  • लीची के बीजों से बने हेयर पैक को बालों की जड़ों से लेकर सिरे तक लगाएं। 
  • उंगल‍ियों से हल्‍की माल‍िश करते हुए पैक को स्‍कैल्‍प पर भी लगाएं। 
  • इसके बाद, बालों को ढकने के ल‍िए शॉवर कैप का इस्‍तेमाल करें, ताक‍ि हेयर पैक सूख न जाए। 
  • हेयर पैक को कम से कम 40 म‍िनटों तक लगाकर रखें। 
  • इसके बाद, माइल्‍ड शैंपू से बालों को धो लें। 
  • अच्‍छे पर‍िणाम के ल‍िए हेयर पैक को हफ्ते में 1 से 2 बार इस्‍तेमाल करें।  

लीची के बीजों में मौजूद पोषक तत्व बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं और बालों के झड़ने की समस्‍या को कम करने में मदद करते हैं। उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

स्कैल्प की डबल क्लींजिंग करने से बालों को मिलते हैं कई फायदे, जानें इनके बारे में

Disclaimer