Benefits of Double Cleansing of Scalp: बढ़ते प्रदूषण और बालों की देखभाल न करने के कारण स्कैल्प में गंदगी जमने लगती है। इसके कारण स्कैल्प में खुजली और डैंड्रफ की समस्या भी होने लगती है। इस समस्या से राहत पाने के लिए स्कैल्प की देखभाल करनी जरूरी होती है। ऐसे में अगर स्कैल्प की डबल क्लींजिंग की जाए, तो इस समस्या से जल्द राहत मिल सकती है। डबल क्लींजिंग करने से बालों को कई अन्य फायदे भी मिलते हैं। तो आइये इस लेख के माध्यम से जानें विस्तार से।
स्कैल्प की डबल क्लींजिंग करने के फायदे- Benefits of Double Cleansing of Scalp
स्कैल्प की गहराई से सफाई करे
बढ़ते प्रदूषण, धूल मिट्टी और तेल के संपर्क में आने से स्कैल्प में गंदगी जमने लगती है। इसके कारण सिर में खुजली, इरिटेशन और छोटे-छोटे दाने भी होने लगते हैं। ऐसे में डबल क्लींजिंग स्कैल्प को साफ करने का बेहतर तरीका हो सकता है।
हेयर ग्रोथ में मदद करे
जब हमारे सिर में गंदगी जमी होती है, तो बालों की ग्रोथ भी रुक जाती है। इसके कारण बाल कमजोर होने लगते हैं और बालों का झड़ना भी बढ़ जाता है। लेकिन डबल क्लींजिंग से स्कैल्प अच्छे से साफ होता है और बालों की हेल्दी ग्रोथ में भी मदद मिल पाती है।
इसे भी पढ़ें- सिर की गंदगी और डैंड्रफ मिटाने के लिए लगाएं ये 3 Scalp Scrub, जानें बनाने का तरीका
डैंड्रफ की समस्या से राहत दे
सिर की अच्छे से सफाई न होने के कारण भी स्कैल्प पर डैंड्रफ होने लगते हैं। इसके कारण सिर में खुजली और इरिटेशन होने लगती है। ऐसे में डबल क्लींजिंग स्कैल्प को गहराई से साफ करने और डैंड्रफ से राहत देने में मदद कर सकता है।
हेयर हेल्थ बेहतर होती है
स्कैल्प की डबल क्लींजिंग होने से स्कैल्प हेल्दी रहता है। इससे स्कैल्प में खुजली और इरिटेशन नहीं होती और इससे हेयर हेल्थ भी बेहतर होती है।
स्कैल्प की डबल क्लींजिंग कैसे करें- How To Do Double Cleansing of Scalp
सबसे पहले बालों को जड़ों तक अच्छे से गीला कर लें। अब शैंपू और पानी को बराबर मात्रा में मिलाकर मिक्सचर तैयार करें। इसे स्कैल्प पर लगाएं और अच्छे से रगडें। अब अच्छे से मसाज के बाद हेयर वॉश कर लें। अगले स्टेप में फिर से स्कैल्प पर शैंपू अप्लाई करें। इसे कुछ देर तक बालों में मसाज करें और सादे पानी से बाल धो लें।
इसे भी पढ़ें- सर्दियों में स्कैल्प की सफाई कैसे करें? जानें सही तरीका
जानें किन लोगों को स्कैल्प की डबल क्लींजिंग करनी चाहिए- Who Should Do Double Cleansing of Scalp
अगर आप ज्यादा हेयर प्रोडक्टस इस्तेमाल करते हैं, जो इससे आपके स्कैल्प में केमिकल्स की परत जमने लगती है। इसलिए स्कैल्प की डबल क्लींजिंग करनी जरूरी हो जाती है। वहीं हेयर स्टाइलिंग करने या बालों की देखभाल कम करने से भी स्कैल्प हेल्थ खराब हो सकती है। ऐसे में आपके लिए स्कैल्प की डबल क्लींजिंग करनी जरूरी हो जाती है।
इन कारण से डबल क्लींजिंग करना बालों के लिए फायदेमंद हो सकता है। इस तरह के अन्य आर्टिकल्स आप ओनलीमायहेल्थ की वेबसाइट पर पड़ सकते हैं। लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे शेयर करना न भूलें।