मिसेलर वॉटर या क्लींजिंग बाम: स्किन की डबल क्लींजिंग के लिए क्या है ज्यादा बेहतर? एक्सपर्ट से जानें

डबल क्लींजिंग करना त्वचा के लिए फायदेमंद साबित होती है, लेकिन बहुत से लोग इसे लेकर कंफ्यूज रहते हैं। आइये जानते हैं त्वचा के लिए क्या है ज्यादा फायदेमंद। 
  • SHARE
  • FOLLOW
मिसेलर वॉटर या क्लींजिंग बाम: स्किन की डबल क्लींजिंग के लिए क्या है ज्यादा बेहतर? एक्सपर्ट से जानें

खूबसूरत दिखने के लिए त्वचा को हेल्दी रखना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आपको त्वचा पर ध्यान देना जरूरी होता है। हर कोई अपनी स्किन के हिसाब से ब्यूटी प्रोडक्ट्स का चुनाव करते हैं। कई बार कुछ लोग मिसेलर वॉटर और क्लींजिंग बाम में कंफ्यूज रहते हैं। अगर आप भी इसे लेकर कोई संदेह रखते हैं तो इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि त्वचा के लिए ज्यादा फायदेमंद क्या होता है। आइये डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. आंचल पंथ से जानते हैं त्वचा के लिए ज्यादा फायदेमंद क्या होता है। 

क्या है डबल क्लींजिंग?

डबल क्लींजिंग करना त्वचा के लिए फायदेमंद साबित होती है। इससे मेकअप उतरने के साथ ही साथ ही एक्ने को कम करने में भी मददगार हो सकता है। इसके लिए लोग कई बार अलग-अलग ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। डबल क्लींजिंग यानि त्वचा को दो बार साफ करना। ऐसे में आप पहली बार ऑयल युक्त प्रोडक्ट्स से डबल क्लींजिंग करते हैं। वहीं, दूसरी बार आपको यह क्लींजिंग करने के लिए पानी वाले क्लींजर का इस्तेमाल करना करना होता है। आमतौर पर लोग मेकअप या फिर सनस्क्रीन के असर को कम करने के लिए डबल क्लींजिंग कराते हैं।  

मिलेसर वाटर या क्लींजिंग बाम क्या लगाएं? 

डॉ. आंचल के मुताबिक मिसेलर वाटर और क्लींजिंग बाम का इस्तेमाल करना आपकी त्वचा पर निर्भर करती है। अगर आपको एक्ने की समस्या है तो ऐसे में मिसेलर वाटर का इस्तेमाल करना ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। वहीं, अगर आपकी त्वचा ड्राई रहती है या फिर आपकी उम्र 40 से ज्यादा है तो ऐसे में बेहतर रहेगा कि क्लींजिंग बाम का इस्तेमाल करें। अगर आपको एक्ने या ड्राई स्किन दोनों की ही समस्या नहीं है तो आप डॉक्टर से सलाह लेकर ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें - Anti-Aging Foods: लंबे समय तक जवां दिखने के लिए क्या खाएं और क्या नहीं? जानें एंटी एजिंग फूड्स के बारे में

मिसेलर वाटर का इस्तेमाल करने के फायदे 

  • मिसेलर वाटर का इस्तेमाल करने से एक्ने की समस्या कम होती है। 
  • इसका इस्तेमाल करने से त्वचा की क्लींजिंग होती है साथ ही साथ त्वचा साफ भी होती है। 
  • इसका इस्तेमाल करने से त्वचा हाइड्रेट रहती है साथ ही साथ टोन भी होती है। 
  • यह त्वचा से मेकअप हटाने में भी काफी मददगार साबित होता है। 

Read Next

वीपिंग एक्जिमा (मवाद से भरे छाले) से बचने के लिए अपनाएं ये 5 उपाय

Disclaimer