सर्दियों के मौसम में क्लींजिंग बाम का इस्तेमाल मेकअप रिमूव करने के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। यूं तो बाजार में कई तरह के क्लींजिंग बाम आपको मिल जाएंगे लेकिन आप घर में नेचुरल प्रोडक्ट्स से आसानी से क्लींजिंग बाम बना सकते हैं। क्लींजिंग बाम से आपके चेहरे गंदगी भी दूर होगी और आप फ्रेश महसूस करेंगे। ठंड के मौसम में क्लींजिंग बाम से मेकअप रिमूव करने से स्किन हाइड्रेट भी रहेगी, इसमें मौजूद पोषक तत्वों से आपकी त्वचा को पोषण मिलेगा जिससे स्किन हेल्दी होगी। इस लेख में जानिए (DIY cleansing balm) क्लींजिंग बाम घर में कैसे बनाएं?
मेकअप रिमूव करने के लिए क्लींजिंग बाम घर में कैसे बनाएं? - How To Make Cleansing Balm In Hindi
क्लींजिंग बाम बनाने के लिए आपको 2 चम्मच शीया बटर, 2 चम्मच नारियल का तेल, 1 विटामिन ई का कैप्सूल, 1 चम्मच कोको बटर, 1 चम्मच मधुमक्खी की वैक्स, 1 चम्मच जोजोबा ऑयल और खुशबू के लिए कुछ बूंदे आप अपने पसंदीदा एसेंशियल ऑयल की लें। होममेड क्लींजिंग बाम बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल शीया बटर, नारियल का तेल, कोको बटर और मधुमक्खी की वैक्स लेकर मीडियम आंच पर गरम करें। जब सभी चीजें पिघलकर मिल जाएं तो इसमें विटामिन ई का कैप्सूल मिलाएं। आखिर में इस मिश्रण में जोजोबा ऑयल और पसंदीदा एसेंशियल ऑयल मिलाएं। इस मिश्रण को कांच के जार में भरें और ठंडा होने के बाद इसका इस्तेमाल करें। इस क्लींजिंग बाम का इस्तेमाल नाइट क्रीम की तरह से भी किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: सर्दियों में ड्राई स्किन से रहते हैं परेशान, इन 3 तरीकों से करें ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल
क्लींजिंग बाम के फायदे - Benefits Of Cleansing Balm
शिया बटर
शिया बटर के इस्तेमाल से स्किन मॉइश्चराइज रहेगी और सर्दियों के मौसम में ड्राईनेस की समस्या कम होगी। शीया बटर में विटामिन E के साथ एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो स्किन को हेल्दी रखने और फाइन लाइन्स को कम करने में मदद कर सकते हैं।
कोको बटर
इस क्लींजिंग बाम को बनाने में इस्तेमाल हुए कोको बटर में हेल्दी फैट्स और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो स्किन की नमी बरकरार रखते हैं। कोको बटर के इस्तेमाल से स्किन सॉफ्ट और हेल्दी हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: ठंड के मौसम में ड्राईनेस से बचने के लिए इस्तेमाल करें ये 5 फेशियल ऑयल, जानें फायदे
नारियल का तेल
नारियल तेल से स्किन की ड्राईनेस दूर होती है और स्किन सॉफ्ट-शाइनी नजर आती है। एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर नारियल का तेल त्वचा को नमी प्रदान करने में कारगर साबित होता है। विटामिन ई से भरपूर नारियल का तेल स्किन को अंदर से रिपेयर करने का काम करता है।
क्लींजिंग बाम इस्तेमाल करने का तरीका - How To Use Cleansing Balm
मेकअप रिमूव करने के लिए कुछ मात्रा में क्लींजिंग बाम को अपनी अंगुलियों पर लें और फिर इससे अपने चेहरे पर मसाज करें। इसके बाद कॉटन की मदद से चेहरे को साफ करें।
इस बाम का इस्तेमाल सर्दियों में नाइट क्रीम की तरह भी किया जा सकता है। इसमें मौजूद पोषक तत्व आपकी स्किन को हेल्दी बनाने में मदद करेंगे।
All Images Credit- Freepik