बालों की ड्राईनेस दूर करने के लिए लगाएं ये 3 DIY हेयर बाम, जानें बनाने का तरीका

DIY Hair Balm: बालों को शाइनी और स्मूद बनाने के लिए हेयर बाम फायदेमंद हो सकता है। आइये जानें घर पर हेयर बाम बनाने का तरीका।  
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों की ड्राईनेस दूर करने के लिए लगाएं ये 3 DIY हेयर बाम, जानें बनाने का तरीका

DIY Hair Balm Recipe: बालों को चमकदार बनाए रखने के लिए पोषण और देखभाल दोनों जरूरी है। हेल्दी डाइट बालों को मजबूत बनाने में मदद कर सकती है, लेकिन बालों में शाइन लाने के लिए देखभाल ही जरूरी है। बिजी लाइफस्टाइल के कारण बालों की देखभाल रोज कर पाना मुश्किल काफी हो जाता है, जिस कारण बाल ड्राई, फ्रिजी और बेजान होने लगते हैं। इन समस्याओं के लिए कई लोग मार्केट में मिलने वाले हेयर केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, जो शुरुआत में असर तो करते हैं लेकिन धीरे-धीरे साइड इफेक्ट्स भी करने लगते हैं। ऐसे में घर में तैयार किये गए DIY हेयर बाम फायदेमंद हो सकते हैं। ये बालों की ड्राईनेस दूर करने और बालों को शाइनी बनाए रखने में मदद कर सकते हैं। तो चलिए इस लेख के माध्यम से जाने DIY हेयर बाम बनाने के तरीके। 

hair balm

ड्राई और फ्रिजी बालों के लिए लगाएं ये DIY हेयर बाम- How To Make DIY Hair Balm At Home

हेयर कंडिशनिंग बाम- Hair Conditioning Balm

सामग्री

  • बीज़ वैक्स (beeswax)- 1 चम्मच 
  • शिया बटर- 2 बड़े चम्मच
  • कोकोआ मक्खन- 1 चम्मच
  • नारियल का तेल- 1 बड़ा चम्मच
  • अरंडी का तेल- 1 बड़ा चम्मच
  • रोजमेरी एसेंशियल ऑयल- 10 बूंदे
  • लैवेंडर एसेंशियल ऑयल- 10 बूंदे 

 इसे भी पढ़े- डार्क स्पॉट्स से छुटकारा दिलाएगा यह खास DIY क्लींजिंग बाम, जानें बनाने का तरीका

बनाने का तरीका

एक बड़े बाउल में 1 चम्मच बीज़ वैक्स, 1 बड़ा चम्मच शिया बटर और 1 बड़ा चम्मच कोकोआ बटर एक साथ मिलाएं। सभी चीजों को हल्का गर्म करें पिघला लें। अब इसमें नारियल का तेल और अरंडी का तेल मिलाएं। करीब 2 मिनट तक पकने दें और इसे ठंड़ा होने के लिए छोड़ दें। जैसे ही मिक्सचर ठंडा हो जाए तो इसमें रोजमेरी और लैवेंडर एसेंशियल ऑयल मिलाएं। मिक्सचर तैयार करें और इसे कंटेनर में डालकर स्टोर कर लें।

शिया बटर हेयर बाम

सामग्री

  • शिया बटर- 4 बड़े चम्मच 
  • नारियल तेल- 2 बड़े चम्मच 
  • जैतून का तेल- 4 बड़े चम्मच 
  • विटामिन ई- 1 बूंद 
  • ऑरेंज एसेंशियल ऑयल- 8 बूंदे 

 इसे भी पढ़े- घर पर बनाएं ये 3 नेचुरल लिप बाम, होंठ रहेंगे मुलायम और गुलाबी

बनाने का तरीका

बाउल में शिया बटर पिघलाएं और इसमें 2 चम्मच नारियल तेल और 4 चम्मच जैतून का तेल मिलाएं। मिक्सचर को हल्का ठंडा होने दें और इसमें विटामिन ई और ऑरेंज एसेंशियल ऑयल मिलाएं। जब यह मिक्सचर बिल्कुल ठंडा हो जाए, तो इसे कंटेनर में भरकर फ्रिज में स्टोर कर लें। 

बीज़ वैक्स हेयर बाम

सामग्री

  • बीज़ वैक्स-1 कप
  • नारियल तेल- ½ कप
  • शिया बटर- ½ कप
  • शहद- 1 चम्मच 
  • रोज़मेरी एसेंशियल ऑयल- 7 से 8 बूंदे

बनाने का तरीका 

बाउल में बीज़ वैक्स और शिया बटर को एक साथ पिघलाएं। हल्का ठंडा होने दें और इसमें नारियल तेल, शहद और रोज़मेरी एसेंशियल ऑयल मिलाएं। आप चाहे तो शहद को अवॉइड भी कर सकते हैं। इस मिक्सचर को कंटेनर में डालकर स्टोर कर लें। 

DIY हेयर बाम कैसे इस्तेमाल करें? How To Use Hair balm

शैंपू के बाद हेयर बाम इस्तेमाल करना ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। हेयर बाम की थोड़ी मात्रा लेकर सीरम की तरह बालों पर लगाएं। इसे हल्के गीले बालों में ही लगाएं और 2 मिनट तक मसाज करें। इसके बाद बालों को सूखने दें और फर्क देखें।

अगर आपको इनमें से किसी भी चीज से एलर्जी है, तो इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें। 

 

Read Next

ड्राई और फ्रिजी बालों से छुटकारा पाने के लिए लगाएं शहद से बने ये 3 हेयर मास्क, जानें बनाने का तरीका

Disclaimer