सर्दियों के मौसम में स्किन संबंधी समस्याएं बढ़ जाती हैं, इस मौसम में चलने वाली शुष्क हवा स्किन को ड्राई और बेजान बना देती हैं। चेहरे की स्किन के साथ-साथ होंठ भी फटते हैं। दरअसल, होंठों में तेल ग्रंथियां नहीं होती हैं, यही कारण है कि होंठ बहुत जल्द सूख जाते हैं और फटने लगते हैं। इस समस्या से बचने के लिए लोग बाजार में मिलने वाले केमिकल भरे टिंटेड लिप बाम का इस्तेमाल करते हैं। जो होंठों पर लगाने के बाद कुछ समय के लिए ही होंठों को मॉइश्चराइज रखते हैं और फिर होंठ फटने लगते हैं। बार-बार केमिकल वाले लिप बाम के इस्तेमाल से होंठों पर बुरा असर हो सकता है। ऐसे में आप घर में फ्रेश स्ट्रॉबेरी से केमिकल फ्री टिंटेड लिप बाम बना सकते हैं, इस लेख में हम आपको घर में फ्रेश स्ट्रॉबेरी से केमिकल फ्री टिंटेड लिप बाम बनाने का तरीका और इसके फायदे बताने वाले हैं।
स्ट्रॉबेरी से घर पर आसानी से लिप बाम कैसे बनाएं? - How To Make Homemade Tinted Lip Balm With Strawberries
स्ट्रॉबेरी से बना लिप बाम लगाने के बाद आपको लिपस्टिक इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पडे़गी। ऐसा इसलिए, क्योंकि स्ट्रॉबेरी में मौजूद नेचुरल लाल रंग आपके होंठों पर गुलाबी रंग देगा और इसे लगाने के बाद होंठ भी हाइड्रेट रहेंगे।
1. लिप बाम बनाने के लिए आपको 5 ताजी स्ट्रॉबेरी, आधा चुकंदर, 2 चम्मच नारियल का तेल और पसंदीदा एसेंशियल ऑयल चाहिए होगा।
इसे भी पढ़ें: चेहरे पर नेचुलर ब्लश के लिए इस तरह करें चुकंदर का इस्तेमाल, त्वचा पर आएगा गुलाबी निखार
2. सबसे पहले स्ट्रॉबेरी और चुकंदर को पीसकर इसका जूस निकाल लें।
3. इस जूस को एक पैन में डालें और फिर इसमें नारियल का तेल मिलाएं। ध्यान रखें कि आप कोल्ड प्रेस्ड नारियल तेल का उपयोग करें।
4. 1 मिनट पकाने के बाद इस मिक्स को एक बाउल में निकालें और पसंदीदा एसेंशियल ऑयल मिलाएं। एंसेंशियल ऑयल से लिप बाम में खुशबू आएगी।
5. ठंडा होने पर इसे एक छोटी कांच की शीशी में भरें और फिर इस्तेमाल करें।
6. सर्दियों के मौसम में नारियल तेल जम जाता है, ऐसे में जैसे ही आपका मिश्रण ठंडा होगा तो इसे आप आसानी से लिप बाम की तरह इस्तेमाल कर पाएंगे।
इसे भी पढ़ें: त्योहारों पर इस तरह से करें मेकअप, आएगा नेचुरल ग्लो और दिखेंगी खूबसूरत
स्ट्रॉबेरी लिप बाम लगाने के फायदे - Benefits Of Applying Strawberry Lip Balm
1. इस लिप बाम को बनाने में इस्तेमाल हुई स्ट्रॉबेरी में मौजूद विटामिन C और B होंठों को सूर्य की किरणों से बचाने में मदद कर सकते हैं। जिससे टैनिंग की समस्या कम होगी।
2. चुकंदर और स्ट्रॉबेरी में मौजूद पोषक तत्व होंठों को नमी देंगे, जिससे होंठ फटने की समस्या कई गुना कम हो सकती है।
3. स्ट्रॉबेरी में विटामिन C की अच्छी मात्रा होती है, जिससे होंठों की सूजन को कम किया जा सकता है।
4. चुकंदर में मौजूद विटामिन E होंठों को सॉफ्ट बनाने में मदद करेगा और होंठ हाइड्रेट रहेंगे।
ध्यान रखें कि इस लिप बाम को पहली बार होंठों पर इस्तेमाल करने से पहले आप पैच टेस्ट जरूर करें। अगर आपको किसी तरह की जलन का एहसास हो तो तुरंत इसे साफ कर दें।
All Images Credit- Freepik