आजकल बाजार में मिलने वाले ज्यादातर लिप टिंट और लिपस्टिक में केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है, जो हमारी त्वचा के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं। इन प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल्स न केवल होंठों की नमी छीन सकते हैं, बल्कि कई बार ये तत्व हमारे शरीर में भी चले जाते हैं, जिससे सेहत पर गलत प्रभाव पड़ सकता है। खासतौर पर लंबे समय तक इनका इस्तेमाल करने से होंठ काले पड़ सकते हैं और रूखे भी हो सकते हैं। ऐसे में अगर आप अपने होंठों को खूबसूरत और नेचुरली हेल्दी बनाना चाहती हैं, तो घर पर ही नेचुरल तरीके से लिप टिंट तैयार कर सकते हैं। फलों से बने ये लिप टिंट न केवल होंठों को सुंदर रंग देंगे, बल्कि उनकी देखभाल भी करेंगे। इस लेख में जयपुर में स्थित Dr. Mahima’s Dental & Cosmetic Hub की मेडिकल कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ. महिमा शर्मा से जानिए, घर में नेचुरल लिप टिंट कैसे बनाएं?
नेचुरल लिप टिंट कैसे बनाएं? - How To Make A Natural Lip Tint
फलों से बने लिप टिंट्स न सिर्फ होंठों को खूबसूरत बनाते हैं, बल्कि उन्हें पोषण भी देते हैं। इस लेख में हम आपको शहतूत, जामुन, चुकंदर, बैरीज और अनार से बनने वाले 5 लिप टिंट (how to make natural lip tint at home) और उनके फायदे बताएंगे।
1. शहतूत का लिप टिंट - Mulberry Lip Tint
शहतूत एक बेहतरीन नेचुरल रंगत देने वाला फल है, जो आपके होंठों को खूबसूरत गहरा गुलाबी रंग प्रदान करता है। शहतूत में एंटीऑक्सिडेंट्स और विटामिन C भरपूर मात्रा में होते हैं, जो त्वचा को पोषण देने के साथ-साथ उसे नमी (Is mulberry good for lips) भी प्रदान करते हैं। इसके अलावा, शहतूत का रस आपके होंठों को मुलायम बनाता है और फटे हुए होंठों को ठीक करता है।
इसे भी पढ़ें: क्या लिप बाम और लिपस्टिक जैसे प्रोडक्ट्स लिप कैंसर का कारण बन सकते हैं? जानें डॉक्टर से
शहतूत के कुछ फल लेकर उनका रस निकालें। फिर इस रस को तब तक पकाएं जब तक कि ये गाढ़ा न हो जाए। इसके बाद इसे सीधे अपने होंठों पर लगाएं और हल्के से मसाज करें। आप इसमें कुछ बूंदें शहद की भी मिला सकते हैं, जिससे होंठों को ज्यादा नमी मिले।
2. जामुन का लिप टिंट - Jamun Lip Tint
जामुन का रंग गहरा होता है और यह होंठों को आकर्षक बनाता है। जामुन में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सिडेंट गुण होते हैं, जो न केवल होंठों को रंग देते हैं, बल्कि कई फायदे (how to make korean lip tint) भी पहुंचाते हैं। लिप टिंट बनाने के लिए जामुन के कुछ ताजे फल लें और उनका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को पकाकर गाढ़ा कर लें और फिर जरूरत अनुसार शिया बटर मिलाएं। जामुन का लिप टिंट तैयार है इसे आप अपने होंठों पर लगाएं।
इसे भी पढ़ें: लिप बाम लगाते वक्त रखें इन 5 बातों का ध्यान, होंठ रहेंगे हाइड्रेडेट
3. चुकंदर का लिप टिंट - Beetroot Lip Tint
चुकंदर आपके होंठों को गहरr और लंबे समय तक टिकने वाली रंगत देता है। चुकंदर में आयरन और विटामिन C होता हैं, जो त्वचा को निखारने के साथ-साथ उसे चमकदार भी बनाते हैं। इसके अलावा, यह होंठों को मॉइश्चराइज भी करता है, जिससे वे फटे नहीं होते और मुलायम रहते हैं। चुकंदर का रस निकालकर उसे जरूरत अनुसार वर्जिन कोकोनट ऑयल के साथ पकाएं जब तक कि यह पेस्ट न बन जाएं। इसके बाद छोटे से कंटेनर में भर लें।
4. बैरीज का लिप टिंट - Berries Lip Tint
बैरीज, जैसे स्ट्रॉबेरी और ब्लैकबेरी, होंठों को न केवल सुंदर रंग देती हैं, बल्कि इनका इस्तेमाल आपकी त्वचा को भी पोषण देता है। बैरीज में विटामिन C और एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं, जो त्वचा को हेल्दी बनाए रखते हैं और होंठों को निखारते हैं। बैरीज का रस होंठों पर लगाने से वे गुलाबी और मुलायम बनते हैं। स्ट्रॉबेरी या किसी भी बैरी का रस निकालें और इसे पकाकर आखिर में थोड़ा सा शहद मिला सकते हैं, जिससे होंठों को नमी मिले। यह लिप टिंट नेचुरल और हल्का रंग देता है, जो पूरे दिन तक टिका रहता है।
5. अनार का लिप टिंट - Pomegranate Lip Tint
अनार का जूस न केवल सेहत के लिए फायदेमंद है, बल्कि यह होंठों के लिए भी बेहतरीन नेचुरल टिंट प्रदान करता है। अनार में एंटीऑक्सिडेंट्स और विटामिन C भरपूर मात्रा में होते हैं, जो होंठों को न केवल रंगत देते हैं, बल्कि उनकी देखभाल भी करते हैं। अनार के दानों को लेकर उनका रस निकालें और इसे तब तक पकाएं जब तक कि गाढ़ा न हो जाए। इसके बाद इसमें शिया बटर मिलाएं और फिर छोटे जार में भर लें। आप इसे दिन में दो-तीन बार लगा सकते हैं, ताकि होंठों पर रंग गहरा हो और वे मुलायम भी रहें।
निष्कर्ष
नेचुरल लिप टिंट्स न केवल आपके होंठों को सुंदर बनाते हैं, बल्कि ये आपकी त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद होते हैं। शहतूत, जामुन, चुकंदर, बैरीज और अनार जैसे फल नेचुरल रंग प्रदान करने के साथ-साथ होंठों को हाइड्रेट करने और उन्हें मुलायम बनाने में मदद करते हैं। इन लिप टिंट्स का उपयोग करने से आप न केवल अपनी सुंदरता को बढ़ा सकते हैं, बल्कि अपनी त्वचा की देखभाल भी कर सकते हैं। इन सभी लिप टिंट्स को बनाना आसान है।
All Images Credit- Freepik