
होंठों को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए आज हर उम्र के लोग लिप बाम और लिपस्टिक का इस्तेमाल करते हैं। शादी, पार्टी और रेगुलर वर्क में महिलाएं होंठो की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लिपस्टिक जरूर लगाती हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये प्रोडक्ट्स आपके होठों के लिए कितने सुरक्षित हैं? ऐसे समय में जब भारत जैसे देशों में कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं, तब यह जानना जरूरी है कि क्या लिप बाम और लिपस्टिक जैसे प्रोडक्ट लिप कैंसर का कारण तो नहीं बनते हैं? इस लेख में हम इसी विषय पर चर्चा करेंगे। इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए हमने हरियाणा के सोनीपत स्थित एंडोमेड्रा हॉस्पिटल के सीनियर ऑनकोलॉजिस्ट डॉ. अरुण कुमार गोयल से बात की।
क्या लिप बाम और लिपस्टिक से लिप कैंसर हो सकता है- Can lip balm and lipstick cause lip cancer
डॉ. अरुण कुमार गोयल के अनुसार, लिप बाम और लिपस्टिक का सीधा संबंध लिप कैंसर से नहीं है, लेकिन कुछ परिस्थितियों में लिप बाम और लिपस्टिक कैंसर का कारण बन सकते हैं।
1. केमिकल्स के कारण
बाजार में मिलने वाले लिप बाम और लिपस्टिक को बनाते समय लेड, पैराबेन्स और कार्सिनोजेनिक (कैंसर पैदा करने वाले) का इस्तेमाल होता है। इन तत्वों से युक्त ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल होठों की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचा सकता है। जिससे कैंसर की संभावना बढ़ जाती है।
2. लिक चाटने की आदत
डॉक्टर का कहना है कि कुछ लोगों को लिपस्टिक या लिप बाम लगाने के बाद होठों को चाटने की आदत होती है। होंठ को चाटने से केमिकल्स सीधे शरीर में प्रवेश कर जाते हैं। यह शरीर के सेल्स को डैमेज करके कैंसर का खतरा बढ़ाते हैं।
इसे भी पढ़ेंः क्या पैडेड ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर होने का जोखिम बढ़ता है? डॉक्टर से जानें
3. यूवी रेज से सुरक्षा न मिलना
कई लिप प्रोडक्ट्स में एसपीएफ (SPF) नहीं होता, जिससे सूरज की हानिकारक यूवी किरणें सीधे होंठों को प्रभावित कर सकती हैं। सूरज की हानिकारक किरणों का प्रभाव होंठ पर ज्यादा पड़ने से यह कैंसर का खतरा बढ़ाता है।
लिप कैंसर के लक्षण के लक्षण क्या हैं?
अगर आपके होठों पर लगातार किसी प्रकार का बदलाव हो रहा है, तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। अगर आपको होंठ में नीचे दिखाए गए लक्षण नजर आते हैं, तो इस विषय पर डॉक्टर से बात करें।
- होंठ पर न भरने वाले घाव, जिन्हें छूने पर दर्द होता है।
- होंठ पर किसी प्रकार की गांठ होने पर।
- बिना किसी चोट या छाले के बिना खून आना
- होंठों का सुन्न होना या झनझनाहट ज्यादा महसूस होना।
- होंठ पर किसी प्रकार के दाग-धब्बे होना।
इसे भी पढ़ेंः क्या प्रेग्नेंसी में महिलाएं ब्रा पहन सकती हैं? एक्सपर्स से जानें कौन-सी ब्रा होती है ज्यादा सुरक्षित
लिप कैंसर से बचाव के उपाय- Tips to prevent lip cancer
लिप कैंसर से बचाव के लिए एसपीएफ युक्त लिप बाम और लिपस्टिक का इस्तेमाल करें। एसपीएफ सूरज की हानिकारक किरणों से होंठ को बचाकर कैंसर के खतरे को कम करता है।
बाजार से लिप बाम और लिपस्टिक खरीदते वक्त हाई क्वालिटी प्रोडक्ट का चुनाव करें। संभव हो तो नेचुरल ऑयल और ऑर्गेनिक प्रोडक्ट ही चुनें।
लिपस्टिक या लिप बाम लगाने के बाद होंठ को चाटने से बचें। इससे केमिकल्स आपके पेट में चले जाते हैं।
अगर होंठों पर कोई असामान्य बदलाव नजर आए, तो तुरंत डॉक्टर से जांच करवाएं।
इसे भी पढ़ेंः भारत में महिलाओं में सबसे कॉमन हैं ये 5 कैंसर, डॉक्टर से जानें बचाव के तरीके
निष्कर्ष
लिप बाम और लिपस्टिक का सही और संतुलित इस्तेमाल करने से लिप कैंसर का खतरा कम किया जा सकता है। लिप कैंसर से बचाव के लिए सही प्रोडक्ट का ही चुनाव करें।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version