Doctor Verified

World Cancer Day 2024: भारत में महिलाओं में सबसे कॉमन हैं ये 5 कैंसर, डॉक्टर से जानें बचाव के तरीके

World Cancer Day 2024: 2020 में आई यह रिपोर्ट बताती है कि पुरुषों के मुकाबले भविष्य में महिलाओं में कैंसर के ज्यादा मामले देखने को मिलेंगे। 
  • SHARE
  • FOLLOW
World Cancer Day 2024: भारत में महिलाओं में सबसे कॉमन हैं ये 5 कैंसर, डॉक्टर से जानें बचाव के तरीके

हर साल 4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर डे मनाया जाता है। दुनियाभर में हर साल कैंसर जैसी घातक बीमारी से करोड़ों लोगों की मौत हो जाती है। इसलिए इस बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए वर्ल्ड कैंसर डे (World Cancer Day 2024) की शुरुआत की गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा हर साल एक खास थीम के साथ वर्ल्ड कैंसर डे मनाया जाता है। इस साल वर्ल्ड कैंसर डे की थीम "कैंसर केयर गैप को कम करें" (Close the Cancer Care Gap) है। भारत में भी कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। नेशनल कैंसर रजिस्ट्री प्रोग्राम की एक रिपोर्ट बताती है कि 2020 तक भारत में 679,421 पुरुष कैंसर से ग्रस्त थे। वहीं कैंसर पीड़ित  महिलाओं की संख्या 2020 में 712,758 थी।  2020 में आई यह रिपोर्ट बताती है कि पुरुषों के मुकाबले भविष्य में महिलाओं में कैंसर के ज्यादा मामले देखने को मिलेंगे। वर्ल्ड कैंसर डे के इस खास मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं भारत में महिलाओं में मिलने वाले 5 कैंसर और उसके लक्षणों के बारे में। इस विषय पर ज्यादा जानने के लिए हमने गुरुग्राम स्थित सीके बिरला अस्पताल के डॉक्टर विनय सैमुअल गायकवाड से बातचीत की।

भारत में महिलाओं में सबसे ज्यादा कॉमन हैं ये 5 तरह के कैंसर- World Cancer Day 2024 Common Cancers In Indian Women in Hindi

डॉक्टर विनय सैमुअल गायकवाड की मानें तो खराब लाइफस्टाइल, स्मोकिंग, अल्कोहल और खानपान की वजह से भारत में कैंसर के मामलों तेजी से बढ़ रहे हैं। कैंसर तब होता है जब शरीर में कोशिकाएं (Cells) असामान्य रूप से बढ़ने लगती है। पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में कैंसर के मामले ज्यादा देखने को मिलते हैं, इसकी मुख्य वजह खानपान और हार्मोनल (Common Cancers In Indian Women) बदलावों से जुड़ी हुई है। आइए जानते हैं महिलाओं में होने वाले कैंसर के बारे में।

Common-Cancers-In-ndian-Women-ins2

1. ब्रेस्ट कैंसर

भारत में महिलाओं में सबसे ज्यादा ब्रेस्ट कैंसर के मामले देखने को मिलते हैं। आंकड़ों के मुताबिक ग्रामीण महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के मामले सबसे ज्यादा देखने को मिलते हैं। डॉक्टर के अनुसार ब्रेस्ट कैंसर में स्तन की कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़ती हैं। ऐसे में महिलाओं को तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण क्या हैं? -  What Are The Symptoms of Breast Cancer

  • स्तन में किसी तरह की गांठ महसूस होना
  • स्तन की त्वचा में परिवर्तन जैसे सूजन, लालिमा
  • निप्पल से खून निकलना

2. सर्वाइकल कैंसर

ब्रेस्ट कैंसर के बाद महिलाओं में फैलने वाला दूसरा सबसे बड़ा कैंसर है सर्वाइकल। एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे की मौत भी सर्वाइकल कैंसर की वजह से ही हुई थी। सर्वाइकल कैंसर गर्भाशय ग्रीवा से शुरू होता है, जो गर्भाशय का सबसे निचला हिस्सा है। गर्भाशय से शुरू होने के बाद यह कैंसर धीरे-धीरे पूरे शरीर में फैल जाता है। डॉक्टर का कहना है कि एचपीवी वैक्सीन के जरिए इस कैंसर से बचाव किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ेंः कंप्यूटर की तरह तेज काम करेगा दिमाग, आज से ही फॉलो करें एक्सपर्ट की ये 4 टिप्स

सर्वाइकल कैंसर के लक्षण क्या हैं?- What Are The Symptoms of Cervical Cancer?

  • सामान्य से अधिक रक्तस्राव 
  • असामान्य डिस्चार्ज चेतावनी
  • यौन संबंध बनाने के बाद अधिक खून बहना

Breast Cancer Awareness Month: 7 Tips To Maintain Healthy Breasts To  Prevent Breast Cancer | Onlymyhealth

3. कोलोरेक्टल कैंसर

महिलाओं में यह तीसरा सबसे आम कैंसर है। कोलोरेक्टल कैंसर बड़ी आंत को प्रभावित करती है। डॉक्टर का कहना है कि कोलोरेक्टल कैंसर तब होता है जब कोलन में कोशिकाएं अपने डीएनए में परिवर्तन विकसित करती हैं।

कोलोरेक्टल कैंसर के लक्षण क्या हैं?- What Are The Symptoms Colorectal Cancer?

  • पाचन संबंधी समस्याएं होना
  • मल त्याग करते वक्त खून आना
  • वजन का अचानक से कम होना
  • थकान और कमजोरी महसूस होना

4. अंडाशय का कैंसर

अंडाशय या ओवेरियन कैंसर के मामले 30 साल की उम्र की महिलाओं में ज्यादा देखने को मिलते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि जिन महिलाओं के परिवार में ब्रेस्ट, पेट और गर्भाशय के कैंसर का इतिहास रहा है, उन्हें अंडाशय कैंसर का खतरा ज्यादा रहता है। 

इसे भी पढ़ेंः ब्रेस्टफीड कराने वाली ज्यादातर मदर्स करती हैं ये गलतियां, एक्सपर्ट से जानें इसके बारे में

अंडाशय कैंसर के लक्षण क्या हैं?

  • पेट के नीचे वाले हिस्से में दर्द रहना
  • भूख न लगना
  • बार-बार पेशाब आना 

5. मुंह का कैंसर

डॉक्टर का कहना है कि मुंह के कैंसर के मामले उन महिलाओं में ज्यादा देखने को मिलते हैं, जिन्हें तंबाकू या शराब का सेवन करने की आदत होती है।

मुंह का कैंसर के लक्षण क्या हैं?- What are the symptoms of oral cancer?

मुंह में छाले

दांतों में दर्द

मुंह में सफेद चकते मुंह के कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं।

Image Credit: Freepik.com

Read Next

आंखों में कैंसर क्यों होता है? डॉक्टर से जानें इसका लक्षण और इलाज

Disclaimer