Doctor Verified

कीमोथेरेपी करवाने के बाद बाल दोबारा कितने समय में उगते हैं? जानें डॉक्टर से

When Does Hair Regrow After Chemotherapy In Hindi: कीमोथेरेपी प्रोसीजर के दौरान कैंसर के मरीजों के बाल झड़ते हैं। इससे इंकार नहीं किया जा सकता है। लेकिन, यह ट्रीटमेंट के तीन से छह महीनों के अंदर बाल रिग्रो कर सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
कीमोथेरेपी करवाने के बाद बाल दोबारा कितने समय में उगते हैं? जानें डॉक्टर से

When Hair Will Grow Back After Chemo In Hindi: कैंसर के ट्रीटमेंट के तौर पर कीमोथेरेपी की जाती है। यह बात हम सभी जानते हैं। कीमोथेरेपी एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें दवा का इस्तेमाल किया जाता है। इसकी मदद से कैंसर सेल्स को डैमेज करके उसे रिग्रो होने और आसपास के ऑर्गन तक फैलने से रोका जाता है। कैंसर से बचाव के लिए कीमोथेरेपी बहुत ही कारगर तरीका है। विशेषज्ञों की मानें, तो कीमोथेरेपी और कुछ अन्य ट्रीटमेंट की मदद से कैंसर के मरीजों की लाइफ एक्सपेक्टेंसी को बढ़ाया जा सकता है। हालांकि, कैंसर के मरीज पर कीमोथेरेपी कितने कारगर तरीके से काम करती है, यह बात कैंसर के स्टेज से तय होता है। बहरहाल, कीमोथेरेपी कारगर होने के बावजूद, इसके कुछ अपने साइड इफेक्ट्स भी हैं। इसकी अनदेखी नहीं की जा सकती है। एक्ट्रेस हीना खान ने भी अपने इंस्टा अकाउंट के जरिए इस बात का खुलासा किया था कि कीमोथेरेपी के कारण उनके आइब्रो के सारे बाल झड़ चुके हैं। असल में, कीमोथेरेपी की वजह से बहुत सिर और बॉडी के बाल झड़ जाते हैं और नाखून कमजोर होकर टूटने लगते हैं। ऐसे में यह जान लेना आवश्यक है कि आखिर कीमोथेरेपी करवाने के बाद झड़ चुके बालों को उगने में कितना समय लग सकता है? यानी कीमोथेरेपी के बाद बालों को रिग्रो होने में कितना वक्त लगता है? जानें, इस बारे में रोहतक स्थित Positron Superspeciality and Cancer Hospital में वरिष्ठ ओंकोलॉजिस्ट डॉ. मनीष शर्मा का क्या कहना है। (Chemo Me Baal Kyu Jhadte Hai)

कीमोथेरेपी के दौरान बाल क्यों झड़ते हैं?- Why Does Hair Fall Out In Chemotherapy In Hindi

who is more prone to sinus infections 01 (4)

कैंसर में बहुत ही प्रभावी तरीके से कीमोथेरेपी काम करती है। लेकिन, इसके साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिलते हैं, जैसे शरीर के सभी बाल झड़ जाते हैं। इसमें सिर्फ सिर के बाल ही नहीं, बल्कि आंखों की पलकें, आइब्रो सब शामिल हैं। इससे पहले कि हम यह जानें कि कीमोथेरेपी करवाने के बाद कितने दिनों में बाल दोबारा उग आते हैं, यह जान लेना आवश्यक है कि कीमोथेरेपी प्रक्रिया के दौरान बाल क्यों झड़ते हैं? विशेषज्ञों की मानें, तो ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि कीमोथेरेपी में इस्तेमाल होने वाली दवाईयां कैंसर सेल्स को तेजी से नष्ट करने पर काम करती हैं। इससे ये कैंसर सेल्स को फैलने और रिग्रो होने से रोकती हैं। इस प्रक्रिया के दौरान में मौजूद सेल्स भी डैमेज होने लगती हैं। विशेषज्ञ आगे समझाते हैं कि हेयर फॉलिकल्स में मौजूद सेल्स के डैमेज होने के कारण कीमोथेरेपी के दौरान बाल कमजोर, बेजान और रूखे हो जाते हैं। इससे बाल टूटने लगते हैं।

इसे भी पढ़ें: कीमोथेरेपी के बाद झड़ चुके बालों को दोबारा उगाने के लिए रखें इन बातों का ध्यान, जानें क्या करें और क्या नहीं

कीमोथेरेपी करवाने के बाद बाल दोबारा कितने समय में उगते हैं?- When Does Hair Grow Back After Chemotherapy In Hindi

जहां तक सवाल इस बात का है कि आखिर कीमोथेरेपी के बाद बाल दोबारा कब तक उग आते हैं? इस बारे में डॉक्टरों का कहना है कि कीमोथेरेपी के बाद करीब 3 से 6 महीने में पूरे बाल उग आते हैं। 6 महीनों में कंप्लीट हेयर रिग्रो हो जाते हैं। कुछ लोगों में कीमोथेरेपी के आखिरी सेशंस खत्म होने के पहले ही बाल उगने लगते हैं। हालांकि, यह स्पष्ट कर दें कि कुछ लोगां में बालों को पूरी तरह से उगने में समय लग सकता है। जैसे एक साल तक का समय भी कुछ कैंसर के मरीजों में देखा गया है।

इसे भी पढ़ें: ज्यादा थकावट और बाल झड़ना है कीमोथेरेपी के साइ़ड इफेक्ट्स, इस तरह करें इससे अपना बचाव

कीमोथेरेपी के बाद बालों को रिग्रो करने के लिए क्या करें?

कीमोथेरेपी के बाद बालों को रिग्रो करने के लिए मरीजों को चाहिए कि यहां बताए गए कुछ टिप्स को अपनाएं-

  1. कीमोथेरेपी के दौरान कैंसर के मरीजों को अपनी बॉडी या सिर पर ऐसे केमिकल युक्त शैंपू या बॉडी वॉश का यूज नहीं करना चाहिए जो बॉडी के लिए हार्मफुल हैं। केमिकल का इस्तेमाल बालों की ग्रोथ को रोक सकता है।
  2. कीमोथेरेपी के दौरान बालों की ग्रोथ के लिए क्या कुछ किया जा सकता है, इस संबंध में अपने डॉक्टर से जान लें। वे आपको जो सलाह दें, उसे सही तरह से फॉलो करें।
  3. कीमोथेरेपी करवाने के दौरान जरूरी है कि मरीज अपने बालों की लंबाई को छोटा रखें। ज्यादा लंबे बालां की केयर करना मुश्किल होता है और बालों का झड़ना इस प्रक्रिया में एक स्वाभाविक प्रतिक्रिया होती है। इससे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।
  4. कीमोथेरेपी के दौरान अपने स्कैल्प की पूरी केयर करें। अगर कीमोथेरेपी के दोरान पूरी तरह से बाल झड़ गए हैं, तो अपने स्कैल्प के लिए एक कैप खरीदें। उससे सिर को कवर करके रखें। जैसे ही कीमोथेरेपी बंद हो जाएगी, बाल दोबारा उगने लगेंगे।
All Image Credit: Freepik

Read Next

किन लोगों को होठों के कैंसर का खतरा ज्यादा होता है और क्यों? बता रहे हैं डॉक्टर

Disclaimer