Doctor Verified

किन लोगों को होठों के कैंसर का खतरा ज्यादा होता है और क्यों? बता रहे हैं डॉक्टर

Which people are more at risk of lip cancer: पिछले 10 सालों में भारत में लिप कैंसर के मामलों में इजाफा देखा गया है। इसलिए किन लोगों को इसका खतरा ज्यादा है, यह जानना जरूरी है।
  • SHARE
  • FOLLOW
किन लोगों को होठों के कैंसर का खतरा ज्यादा होता है और क्यों? बता रहे हैं डॉक्टर


Which people are more at risk of lip cancer: कैंसर एक घातक बीमारी है। भारत समेत दुनिया के तमाम देश कैंसर के बढ़ते मामले चिंता का विषय बन चुकी है। पिछले एक दशक में भारत में ब्रेस्ट, सर्वाइकल कैंसर के साथ-साथ लिप कैंसर के मामले भी बढ़े हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ की एक रिपोर्ट बताती है कि भारत में 2022 में 83,400 ओरल कैंसर के मामले दर्ज किए गए थे। इसमें 30 प्रतिशत मामले लिप कैंसर के थे। लिप कैंसर (Lip Cancer) एक प्रकार का ओरल कैंसर है, जो होठों की त्वचा पर विकसित होता है। लिप कैंसर (What is Lip Cancer) की विशेषता यह है कि यह समस्या ज्यादातर उन लोगों में देखी जाती है, जो किसी खास जोखिमों के संपर्क में रहते हैं।

इस लेख में हरियाणा के सोनीपत स्थित एंड्रोमेडा कैंसर हॉस्पिटल की रेडिएशन ऑन्कोलॉजी की सीनियर कंसल्टेंट और एचओडी डॉ. आशु यादव (Dr Ashu Yadav , Radiation Oncologist, Sr Consultant & HOD, Andromeda Cancer Hospital) से जानेंगे लिप कैंसर का खतरा किन लोगों को ज्यादा रहता है और इससे बचाव के लिए क्या करना चाहिए।

इसे भी पढ़ेंः स्किन कैंसर के लक्षण क्या होते हैं? डॉक्टर से जानें इसके बारे में  

Which-people-are-more-at-risk-of-lip-cancer-inside2

लिप कैंसर के लक्षण क्या हैं- What are the symptoms of lip cancer

  • होंठों पर लगातार घाव या छाले होना। इन घावों का लंबे समय तक सही न होना
  • लंबे समय तक न भरने वाला कट या अल्सर का नजर आना
  • होंठों के रंग में लाल या सफेद रंग के धब्बे दिखाई देना
  • होंठों में सुन्नपन या झुनझुनी महसूस होना
  • होंठों की त्वचा का मोटा या सख्त हो जाना
  • मुंह खोलने या खाने-पीने में परेशानी होना

इसे भी पढ़ेंः क्या स्तन में गांठ होना हमेशा ब्रेस्ट कैंसर का संकेत होता है? डॉक्टर से जानें कैसे करें पहचान

किन लोगों है लिप कैंसर का ज्यादा खतरा- Which people are more at risk of lip cancer

1. धूप में लंबे समय तक रहने वाले लोगों को- डॉ. आशु यादव का कहना है कि जो लोग धूप में ज्यादा समय बिताते हैं, उन्हें विशेष रूप से लिप कैंसर का खतरा ज्यादा होता है। सूरज की UV किरणें त्वचा की सुरक्षा परत को तोड़कर डीएनए को नुकसान पहुंचाती हैं और कैंसर का कारण बन सकती हैं।

2. धूम्रपान करने वालों को-जो लोग बीड़ी, सिगरेट और हुक्का पीने वाले लोगों को भी लिप कैंसर होने की संभावना रहती है। धूम्रपान के लिए इस्तेमाल की जाने वाली चीजों में तंबाकू का इस्तेमाल होता है। तंबाकू में मौजूद कार्सिनोजेनिक पदार्थ होंठों की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाते हैं। इससे लिप कैंसर का खतरा कई गुणा बढ़ता है।

इसे भी पढ़ेंः ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हिना खान एक्सरसाइज करने पहुंचीं जिम, डॉक्टर से जानें क्या ऐसा करना सेफ है

Is It Mouth Ulcer Or Oral Cancer? Here's How To Identify It | OnlyMyHealth

3. तंबाकू और सुपारी का सेवन करने वालों को - तंबाकू, पान मसाला और फ्लेवर्ड पान चबाने से रसायन होठों से सीधे तौर पर संपर्क बनाते हैं। इससे होंठो की त्वचा की पूरी परत का डीएनए डैमेज हो जाती है, जिससे कैंसर का खतरा कई गुणा हो जाता है।

4. पुरुषों को- महिलाओं की तुलना में पुरुषों को लिप कैंसर का खतरा ज्यादा होता है। डॉ. आशु यादव का कहना है कि पुरुषों में लिप कैंसर के साथ-साथ अन्य प्रकार के कैंसर का प्रभाव भी ज्यादा पाया जाता है। इसका मुख्य कारण यह है कि पुरुष अपने काम के सिलसिले में धूप में अधिक समय बिताते हैं और साथ ही शराब और तंबाकू का अधिक भी अधिक मात्रा में करते हैं।

5. कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग-जिन लोगों का इम्यून सिस्टम कमजोर होता है, उन्हें संक्रमित बीमारियों के साथ कैंसर का खतरा भी ज्यादा होता है। दरअसल, कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों में संक्रमण और कैंसर सेल्स के विकसित होने की संभावना अधिक होती है।

इसे भी पढ़ेंः क्या वाकई ब्रा में फोन रखने से ब्रेस्ट कैंसर होता है? जानें इस पर क्या कहते हैं डॉक्टर 

Which-people-are-more-at-risk-of-lip-cancer-inside

लिप कैंसर से बचाव के उपाय- Tips to prevent lip cancer

  • धूम्रपान और तंबाकू का सेवन जहां तक संभव हो करने से बचें।
  • अगर आप लंबे समय तक धूप में रहते हैं, तो सनस्क्रीन युक्त लिप बाम लगाएं।
  • खाने में हरी सब्जियां, साबुत अनाज और फल को शामिल करें, ताकि इम्यूनिटी स्ट्रांग रहे।
  • प्रतिदिन सुबह 20 से 30 मिनट तक योग या एक्सरसाइज करें।
  • अगर होंठों पर किसी प्रकार घाव, छाले नजर आते हैं, तो इस बारे में डॉक्टर से बात करें।

इसे भी पढ़ेंः क्या सच में ग्रिल्ड फूड्स खाने से कैंसर हो सकता है? जानें डॉक्टर से

निष्कर्ष

लिप कैंसर एक गंभीर बीमारी है। यह मुख्य रूप से अधिक शराब, सिगरेट और तंबाकू का सेवन करने वाले लोगों में ज्यादा देखी जाती है। इससे बचाव के लिए धूप में जाते समय सही सनस्क्रीन और लिप बाम का इस्तेमाल करें। खाने में सही पोषक तत्व जैसे फल, सब्जियां और नट्स को शामिल करें।

Read Next

किन कारणों से प्रोस्टेट कैंसर का जोखिम बढ़ता है? बता रहे हैं डॉक्टर

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version