Doctor Verified

किन कारणों से प्रोस्टेट कैंसर का जोखिम बढ़ता है? बता रहे हैं डॉक्टर

What Puts You At High Risk For Prostate Cancer In Hindi: प्रोस्टेट कैंसर का जोखिम कई लोगों में बढ़ सकता है, जैसे मोटापे से ग्रसित लोग या बढ़ती उम्र भी इसके जोखिम कारकों में से एक है-
  • SHARE
  • FOLLOW
किन कारणों से प्रोस्टेट कैंसर का जोखिम बढ़ता है? बता रहे हैं डॉक्टर


Risk Factors Of Prostate Cancer In Hindi: प्रोस्टेट कैंसर एक ऐसा कैंसर है, जो प्रोस्टेट ग्लैंड में होता है। प्रोस्टेट ग्लैंड पुरुषों का रिप्रोडक्टिव ऑर्गन होता है। यह तब होता है जब सेल्स प्रोस्टेट में असामान्य तरीके से और दुगनी रफ्तार से बढ़ते और विभाजित होते हैं। प्रोस्टेट कैंसर होने पर पुरुषों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जैसे रात के समय बार-बार पेशाब आना, पेशाब करने में दिक्कत होना, पेशाब का यूरिन फ्लो धीमा होना, पेशाब में खून निकलना या वीर्य के कुछ अंश बह जाना, पीठ के निचले हिस्से और पेल्विक एरिया में दर्द होना। इसके अलावा, प्रोस्टेट कैंसर के कारण पुरुषों को इरेक्शन की समस्या भी हो जाती है। असल बात ये है कि प्रोस्टेट कैंसर एक जानलेवा समस्या है। ऐसे में यह जान लेना जरूरी है कि आखिर किन लोगों को प्रोस्टेट कैंसर का रिस्क रहता है। जानें, इस बारे में रोहतक स्थित Positron Superspeciality and Cancer Hospital में वरिष्ठ ओंकोलॉजिस्ट डॉ. मनीष शर्मा का क्या कहना है।

किन कारणों से प्रोस्टेट कैंसर का जोखिम बढ़ता है?- Causes Of Prostate Cancer In Men In Hindi

risk for prostate cancer 01 (3)

मोटापा

प्रोस्टेट कैंसर का होने का मुख्य जोखिम कारकों में से एक है, मोटापा। असल में, मोटापा अपने में कोई बुराई भले ही नहीं है। लेकिन, यह कई तरह की अन्य बीमारियों और मेडिकल कंडीशंस को जन्म देता है। इन्हीं में से एक प्रोस्टेट कैंसर है। विशेषज्ञों की मानें, तो मोटापे की वजह से पुरुषों के शरीर में हार्मोन में असंतुलन हो सकता है। ऐसे में प्रोस्टेट कैंसर के विकसित होने की जोखिम भी बना रहता है।

इसे भी पढ़ें: कैंसर के अलावा इन कारणों से भी बढ़ सकता है PSA लेवल, जानें कारण

फैमिली हिस्ट्री

अगर पुरुषों के परिवार में किसी को प्रोस्टेट कैंसर है। ऐसे में भावी पीढ़ी को भी प्रोस्टेट कैंसर होने का रिस्क बना रहता है। विशेषज्ञों की मानें, तो 60 साल की उम्र से पहले अगर किसी पुरुष को प्रोस्टेट कैंसर डायग्नोस होता है, तो ऐसी स्थिति में उनकी भावी पीढ़ी में भी प्रोस्टेट कैंसर का रिस्क बढ़ जाता है। सवाल है, ऐसा क्यों होता है? इसकी वजह जीन्स होते हैं। बीआरसीए 1 और बीआरसीए 2 जैसे जीन का म्यूटेशन होता है, जिसकी वजह से ओवेरियन कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर होने का जोखिम बना रहता है। वहीं पुरुषों में यह प्रोस्टेट कैंसर का कारण बन सकता है।

इसे भी पढ़ें: पुरुषों के खून में यह 2 चीजें बढ़ा देती हैं प्रोस्टेट कैंसर का खतरा, जानें कितना बढ़ जाता है खतरा

लाइफस्टाइल

प्रोस्टेट कैंसर का रिस्क उन लोगों में भी बढ़ जाता है, जिनकी लाइफस्टाइल की आदतें बुरी हैं। जैसे लोग स्मोकिंग और शराब का सेवन अधिक मात्रा में करते हैं। इसके अलावा, फिजिकल एक्टिविटी न के बराबर है। इस तरह की बुरी आदतें पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर का कारण बन सकती है। आपको बता दें कि 50 साल की उम्र के बाद भी प्रोस्टेट कैंसर होने का जोखिम बढ़ जाता है।

All Image Credit: Freepik

Read Next

क्या कैंसर के मरीज कीमोथेरेपी के दौरान सामान्य जीवन जी सकते हैं? समझें डॉक्टर से

Disclaimer