What Causes High PSA Levels Besides Cancer: खानपान, लाइफस्टाइल समेत जेनेटिक कारणों से पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का खतरा रहता है। प्रोस्टेट कैंसर के प्रति जानकारी की कमी के कारण लोग इस बीमारी की पहचान नहीं कर पाते हैं और इलाज से वंचित रह जाते हैं। प्रोस्टेट कैंसर की बीमारी में प्रोस्टेट की कोशिकाएं बढ़ने लगती हैं। प्रोस्टेट पुरुषों के प्रजनन अंग का एक हिस्सा है, जिसमें लिंग, सेमिनल वेसिकल्स, अंडकोष और प्रोस्टेट शामिल हैं। प्रोस्टेट कैंसर की शुरुआत होने पर शरीर में पेशाब करते समय दर्द, निचले श्रोणि में हल्का दर्द, बार-बार पेशाब आना, प्रोस्टेट का साइज बढ़ना और पेट के निचले हिस्से में दर्द जैसी समस्याएं होती हैं। प्रोस्टेट कैंसर की जांच के लिए डॉक्टर PSA टेस्ट की सलाह देते हैं। लेकिन शरीर में PSA लेवल कैंसर के अलावा कई अन्य स्थितियों में बढ़ सकता है। आइये इस लेख में विस्तार से जानते हैं कैंसर के अलावा PSA लेवल किन स्थितियों में बढ़ जाता है।
शरीर में PSA लेवल बढ़ने के कारण- What Causes High PSA Levels Besides Cancer in Hindi
प्रोस्टेट ग्लैंड में असमानताओं या गड़बड़ी का पता लगाने के लिए प्रोस्टेट स्पेसिफिक एंटीजन टेस्ट किया जाता है। इस टेस्ट के रिजल्ट के आधार पर डॉक्टर यह पता लगाने की कोशिश करते हैं कि मरीज को प्रोस्टेट से जुड़ी परेशानी है या नहीं। एससीपीएम हॉस्पिटल के कैंसर विशेषज्ञ डॉ सुदीप सिंह कहते हैं, "पीएसए टेस्ट एक तरह की स्क्रीनिंग है, जिसमें ब्लड टेस्ट के माध्यम से पीएसए (PSA) के लेवल को चेक किया जाता है। PSA एक तरह का प्रोटीन है, जिसका लेवल हाई होने का मतलब प्रोस्टेट कैंसर की संभावना है।" 4 एनजी/एमएल से कम पीएसए लेवल का मतलब है कि प्रोस्टेट कैंसर का खतरा कम है लेकिन इससे ज्यादा पीएसए लेवल का मतलब प्रोस्टेट कैंसर का खतरा है।
इसे भी पढ़ें: प्रोस्टेट कैंसर की जांच के लिए कौन से टेस्ट किये जाते हैं? जानें इनके बारे में
कैंसर के अलावा इन कारणों से भी शरीर में PSA लेवल बढ़ सकता है-
- प्रोस्टेटाइटिस (प्रोस्टेट की सूजन)
- प्रोस्टेटिक हाइपरप्लासिया (बीपीएच)
- प्रोस्टेट ग्लैंड का साइज का बढ़ना
- प्रोस्टेट की सूजन या संक्रमण
- बहुत ज्यादा साइकिल चलाने के कारण
- एक्सरसाइज के दौरान गलतियों के कारण
पीएसए लेवल बढ़ने के लक्षण- High PSA Level Symptoms in Hindi
शरीर में पीएसए लेवल बढ़ने के लक्षण-
- बार-बार पेशाब आना (रात में)
- पेशाब करने में दिक्कत
- पेशाब की धारा कमजोर होना
- पेशाब के अंत में बूंद-बूंद टपकना
- मूत्राशय का अधूरा खाली होना
- पेशाब में जलन होना
- मूत्र या वीर्य में रक्त
- पेशाब करने के लिए जोर लगाना
- प्रोस्टेट में दर्द
इसे भी पढ़ें: प्रोस्टेट कैंसर की शुरुआत में दिखते हैं ये 8 सामान्य लक्षण, पुरुष बरतें सावधानी
प्रोस्टेट को हेल्दी बनाए रखने में प्रोस्टेट स्थितियों के लिए आपको जोखिम कारकों का आकलन करना और नियमित जांच कराना जरूरी है। पीएसए परीक्षण कैंसर की पुष्टि करने के लिए एक निर्णायक स्क्रीनिंग नहीं है, यह एक प्रारंभिक परीक्षण है जो यह पता करने में मदद करता है कि आपको आगे परीक्षण की आवश्यकता है या नहीं। पीएसए का हाई लेवल निश्चित रूप से प्रोस्टेट में असामान्यता का संकेत दे सकता है, जो प्रोस्टेट कैंसर या अन्य प्रोस्टेट स्थितियों, जैसे प्रोस्टेटाइटिस या बीपीएच का संकेत दे सकता है।
(Image Courtesy: Freepik.com)