Benign Bone Tumor होने पर नजर आते हैं ये 3 लक्षण, जानें इसके कारण भी

बेनाइन बोन ट्यूमर होने पर गांठ बनना, तीव्र दर्द और हड्डियों के फ्रैक्चर होने का जोखिम बढ़ जाता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
Benign Bone Tumor होने पर नजर आते हैं ये 3 लक्षण, जानें इसके कारण भी


Benign Bone Tumor In Hindi: बेनाइन बोन ट्यूमर एक तरह का बोन ट्यूमर है। हालांकि यह कैंसेरियस नहीं होता है। लेकिन, बेनाइन बोन ट्यूमर के कारण मरीज को काफी दर्द होता है और यह दिनों दिन बदतर होता जाता है, जो कि ठीक भी नहीं होता है। अगर किसी को बेनाइन बोन ट्यूमर होता है, तो उन्हें इसके प्रति जरा भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। आपको बता दें कि इसका काफी खतरनाक होता है। बहरहाल, इस लेख में हम यह जानेंगे कि आखिर बेनाइन बोन ट्यूमर है क्या, इसके लक्षण क्या-क्या हैं और इस समस्या के होने के कारण क्या हैं? इस बारे में हमने नोएडा में स्थित फोर्टिस हॉस्पिटल में वरिष्ठ मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. मनीष शर्मा से बात की।

बेनाइन बोन ट्यूमर क्या है?- What Is Benign Bone Tumor In Hindi

What Is Benign Bone Tumor In Hindi

बेनाइन बोन ट्यूमर हड्डियों में शुरू होने वाले सॉफ्ट ट्यूमर है। यह आमतौर पर नॉन-कैंसेरियस होता है। इसका मतलब है कि बेनाइन बोन ट्यूमर अपनी जगह से दूसरी जगह तक नहीं फैलता है। बेनाइन बोन ट्यूमर स्केलेटल सिस्टम और हड्डियों में किसी भी हिस्से में हो सकता है। सामान्य तौर पर बेनाइन बोन ट्यूमर रिब्स, स्पाइन और पेल्विस जैसी हड्डियों में होने का जोखिम अधिक होता है।

इसे भी पढ़ें: बोन ट्यूमर होने पर नजर आते हैं ये लक्षण, डॉक्टर से जानें इसके कारण भी

बेनाइन बोन ट्यूमर होने का कारण- Causes Of Benign Bone Tumor In Hindi

बेनाइन बोन ट्यूमर होने का मुख्य कारण अब तक विशेषज्ञों का समझ नहीं आया है। लेकिन, एक्सपर्ट्स का मानना है कि जब बोन ट्यूमर्स तब बनते हैं, जब बोन सेल्स विभाजित होकर अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगती हैं। साथ ही सेल्स से गांठ बनने लगता है।

इसे भी पढ़ें: बोन ट्यूमर क्या होता है? जानें इसके कारण और पहचान करने का तरीका

बेनाइन बोन ट्यूमर के लक्षण- Symptoms Of Benign Bone Tumor In Hindi

What Is Benign Bone Tumor In Hindi

सबसे पहले आपको यह स्पष्ट कर दें कि बेनाइन बोन ट्यूमर होने पर शुरुआती दिनों में कोई विशेष लक्षण नजर नहीं आते है। हालांकि, बेनाइन बोन ट्यूमर के लक्षण सामान्य ट्यूमर की तरह ही नजर आते हैं, जैसे-

  • स्वेलिंग या गांठ होनाः जैसा कि आपने ज्यादातर ट्यूमर होने के मामले में देखा होगा। ठीक इसी तरह, बेनाइन बोन ट्यूमर में भी स्वेलिंग और गांठ होने लगता है। यह बेनाइन बोन ट्यूमर का सबसे कॉमन लक्षण है।
  • सोते समय भी दर्द होनाः बेनाइन बोन ट्यूमर में दर्द का तीव्र होता है। कभी-कभी यह दर्द असहनीय हो जाता है। लेकिन, परेशानी वाली बात यह होती है कि बेनाइन बोन ट्यूमर होने पर रेस्ट करने की अवस्था में भी व्यक्ति दर्द का अहसास कर सकता है। इसलिए, अगर बेनाइन बोन ट्यूमर का कोई भी लक्षण नजर आए, तो इसकी अनदेखी न करें।
  • हड्डियों में फ्रैक्चर होनाः बेनाइन बोन ट्यूमर होने के कारण हड्डियां काफी कमजोर हो जाती है। ऐसे में बोन फ्रैक्चर होने का रिस्क बहुत ज्यादा रहता है। इसे भी आप बेनाइन बोन ट्यूमर के लक्षण के तौर पर जानें।

बेनाइन बोन ट्यूमर से बचाव- Prevention Tips Of Benign Bone Tumor In Hindi

विशेषज्ञों की मानें, अब तक इस संबंध में जितने भी शोध हुए हैं, उसके अनुसार बेनाइन बोन ट्यूमर से बचाव संभव नहीं है। लेकिन, बेनाइन बोन ट्यूमर होने इसक सफल ट्रीटमेंट जरूर किया जा सकता है। इससे दर्द से भी राहत मिलने में मदद मिलती है। आपको बताते दें कि बहुत कम मामलों में ही ऐसा देखने को आया है कि बेनाइन बोन ट्यूमर कैंसर में परिवर्तन होता है।

All Image Credit: Freepik

Read Next

मोबाइल फोन की ये 6 आदतें हो सकती हैं एंग्जाइटी का कारण, जानें कैसे

Disclaimer