What Is Benign Bone Tumor: हड्डियों में दर्द और सूजन की वजह से आपको रोजना के काम करने में परेशानी हो सकती है। ज्यादातर लोग हड्डियों की सेहत पर ध्यान नहीं देते हैं। जबकि, संपूर्ण स्वास्थ्य में हड्डियों का स्वस्थ होना बेहद महत्वपूर्ण होता है। डॉक्टर के मुताबिक स्वास्थ्य पर ध्यान न देने की वजह से बोन डेंसिटी और ऑस्टियोपोरोसिस का खतरा बढ़ जाता है। लेकिन, कुछ कारक हड्डियों में ट्यूमर की वजह बन सकते हैं। हड्डियों में होने वाले कुछ ट्यूमर कैंसर की वजह हो सकते हैं। लेकिन, हर ट्यूमर कैंसर का कारण नहीं होते हैं। बिनाइन बोन ट्यूमर (Benign Bone Tumor) 30 साल से कम आयु के लोगों में देखने को मिलता है। इस तरह का ट्यूमर बच्चों को भी हो सकता है। बिनाइन बोन ट्यूमर (Bone Tumor) अपने प्रभावित स्थान से अन्य हिस्सों में नहीं फैलता है। यह ट्यूमर किसी भी हड्डी में हो सकता है। साथ ही, यह शरीर की सबसे बड़ी हड्डी जैसे फीमर, टिबिया, स्पाइन और पसलियों में हो सकता है। इस लेख में सतारा के ऑनको लाइफ कैंसर सेंटर (Onco Life Cancer Center) के रेडिएशन ऑनकोलॉजिस्ट डॉक्टर चैत्रा देशपांडे से जानते हैं कि बिनाइन बोन ट्यूमर के क्या कारण हो सकते हैं। साथ ही, आगे इस ट्यूमर के लक्षणों को भी विस्तार से समझते हैं।
बिनाइन बोन ट्यूमर किस उम्र के लोगों को हो सकता है?
फरीदाबाद के सर्वोदय अस्पताल के सर्जिकल ऑनकोलॉजी विभाग के डायरेक्टर डॉक्टर नवीन संचेती के अनुसार बिनाइन बोन ट्यूमर मुख्य रूप से 30 साल से कम उम्र के लोगों को होने की संभावना अधिक होती है। इस आयु तक हड्डियों का बढ़ना कम या बंद हो जाता है। लड़कियों की हड्डियां 14 से 16 साल, जबकि लड़कों में 16 से 19 साल तक पूरी तरह से विकसित हो चुकी होती हैं। लेकिन, 30 साल बिनाइन बोन ट्यूमर होने का जोखिम अधिक होता है।
बिनाइन बोन ट्यूमर के क्या कारण होते हैं?
बिनाइन बोन ट्यूमर होने सटिक कारणों (Causes Of Benign Bone Tumor) की पहचान नहीं की जा सकी है। लेकिन, कई कारक इसके होने की मुख्य वजह माने जा सकते हैं। जैसे यदि किसी बच्चे या किशोर को रेडिएशन थेरेपी, किमोथेरेपी, बोन ट्रांसप्लांट और जेनेटिक्स डिफेक्ट होता है, तो ऐसे में उनको बोन ट्यूमर होने का जोखिम बढ़ जाता है।
बिनाइन बोन ट्यूमर के क्या लक्षण होते हैं? - Benign Bone Tumor Symptoms In Hindi
- इस दौरान मरीज के हड्डियों में सूजन हो सकती है।
- इस तरह के ट्यूमर में प्रभावित हड्डी में तेज दर्द महसूस हो सकता है।
- ट्यूमर होने पर संबंधित जोड़ों में अकड़न और हिलाने में दर्द हो सकता है।
- ट्यूमर वाले स्थान में जलन हो सकती है।
- मरीज को बुखार की समस्या हो सकती है।
- हड्डी में अचानक फैक्चर होना, आदि।
इसे भी पढ़ें: इन नेचुरल तरीकों से बढ़ाएं बोन डेंसिटी, नहीं होगी हड्डियों की समस्याएं
Causes And Symptoms of Benign Bone Tumor: बिनाइन बोन ट्यूमर की पहचान एक्स-रे, सीटीस्कैन और एमआरआई से की जा सकती है। यदि, ट्यूमर कैंसर युक्त नहीं होता है, तो इसका इलाज दवाओं आदि से किया जा सकता है। जबकि, कैंसर युक्त ट्यूमर में डॉक्टर मरीज की मौजूदा स्थिति और बायोप्स की रिपोर्ट के आधार पर कीमोथेरेपी, रेडिएशन थेरेपी या इंप्लांटेशन आदि का विकल्प चुन सकते हैं। यदि आपको हड्डियों से जुड़ी कोई समस्या या लक्षण दिखाई दे रहा है तो इसे अनदेखा न करें, ऐसे में आप तुरंत हड्डियों के डॉक्टर से संपर्क करें।