Doctor Verified

इन नेचुरल तरीकों से बढ़ाएं बोन डेंसिटी, नहीं होगी हड्डियों की समस्याएं

How To Improve Bone Density Naturally In Hindi: हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए बोन डेंसिटी को बेहतर करना बेहद आवश्यक होता है। आगे जानते हैं बोन डेंसिटी को बेहतर करने के तरीके
  • SHARE
  • FOLLOW
इन नेचुरल तरीकों से बढ़ाएं बोन डेंसिटी, नहीं होगी हड्डियों की समस्याएं

How To Improve Bone Density Naturally: समय के साथ व्यक्ति को जोड़ों में दर्द और हड्डियों से जुड़ी समस्याएं होने लगती है। यदि,आहार में कैल्शियम और विटामिन डी पर्याप्त मात्रा में न लिए जाए तो इससे हड्डियां कमजोर हो सकती है। बोन की डेसिंटी कमजोर होने से भी हड्डियां हल्की चोट को भी सहन नहीं कर पाती है। ऐसे में फैक्चर होने और हड्डियों से जुड़ी समस्या होने का जोखिम बना रहता है। इस जोखिम को कम करने के लिए आपको डाइट और लाइफस्टाइल में कई तरह के बदलाव करने की आवश्यकता होती है। नोएडा के वेव क्योर सेंटर के नैचुरोपैथी सीनियर कंसल्टेंट डॉ. एस डी पाठक से जानते हैं बोन डेंसिटी को मजबूत करने के नेचुरल उपाय के बारे में। 

बोन डेंसिटी को प्राकृतिक तरीके से कैसे बढ़ाएं - How To Improve Bone Density Naturally In Hindi 

संतुलित आहार का सेवन करें

हड्डियों की सेहत के लिए पोषक तत्वों से भरपूर संतुलित आहार बहुत आवश्यक है। कैल्शियम और विटामिन डी हड्डियों के स्वास्थ्य के लिए प्रमुख भूमिका निभाते हैं। कैल्शियम दूध, दही, पनीर, और हरी पत्तेदार सब्जियों में पाया जाता है। विटामिन डी के लिए सूर्य की रोशनी में समय बिताएं और अंडे की जर्दी, मशरूम, और फोर्टिफाइड खाद्य पदार्थों का सेवन करें।

how to improve bone density

वजन उठाने वाले व्यायाम करें

वजन उठाने वाले व्यायाम जैसे वेट लिफ्टिंग, वॉकिंग, और जॉगिंग हड्डियों की घनत्व को बढ़ाने में सहायक होते हैं। ये व्यायाम हड्डियों पर दबाव डालते हैं, जिससे हड्डियों की मजबूती बढ़ती है। सप्ताह में कम से कम 3-4 बार इन व्यायामों को अपनी दिनचर्या में शामिल करें।

प्रोटीन का पर्याप्त सेवन करें

प्रोटीन हड्डियों के निर्माण और रिपेयर के लिए आवश्यक होता है। अपने आहार में पर्याप्त प्रोटीन शामिल करें, जो कि अंडे, चिकन, मछली, दालें, और नट्स जैसे स्रोतों से प्राप्त किया जा सकता है। प्रोटीन की उचित मात्रा आपके बोन डेंसिटी को बढ़ाने में मदद करती है।

मैग्नीशियम और जिंक का सेवन बढ़ाएं

मैग्नीशियम और जिंक हड्डियों की सेहत के लिए महत्वपूर्ण खनिज हैं। मैग्नीशियम हड्डियों में कैल्शियम के अवशोषण में मदद करता है। इसे हरी पत्तेदार सब्जियों, नट्स, और बीजों से प्राप्त किया जा सकता है। जिंक हड्डियों के निर्माण में सहायक होता है और इसे मांस, बीन्स, और नट्स से प्राप्त किया जा सकता है।

अल्कोहल और धूम्रपान से बचें

अल्कोहल और धूम्रपान बोन डेंसिटी को कम करते हैं। अत्यधिक शराब का सेवन हड्डियों की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचा सकता है और धूम्रपान से हड्डियों में रक्त प्रवाह कम हो जाता है, जिससे हड्डियों की मजबूती में कमी आती है। इन आदतों को छोड़कर आप अपनी हड्डियों की सेहत को सुधार सकते हैं।

हर्बल सप्लीमेंट्स का उपयोग करें

कुछ हर्बल सप्लीमेंट्स जैसे अश्वगंधा, शतावरी, और गुग्गुल बोन डेंसिटी को बढ़ाने में सहायक होते हैं। ये प्राकृतिक जड़ी-बूटियां हड्डियों की मजबूती को बढ़ाती हैं और शरीर में कैल्शियम के स्तर को बढ़ाती हैं। किसी भी सप्लीमेंट का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य करें।

स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं

स्वस्थ जीवनशैली हड्डियों की सेहत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। तनाव को कम करने के लिए योग और ध्यान का अभ्यास करें। पर्याप्त नींद लें और हड्डियों को रिपेयर करने के लिए अपने शरीर को आराम दें। स्वस्थ जीवनशैली आपके संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण होती है और बोन डेंसिटी को बढ़ाने में भी सहायक होती है।

इसे भी पढ़ें: हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए अपनाएं ये 5 उपाय, 50 की उम्र में भी नहीं होगी कोई परेशानी

How To Improve Bone Density Naturally: बोन डेंसिटी को बढ़ाने के लिए प्राकृतिक उपाय अपनाना एक स्थायी और सुरक्षित तरीका है। संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, और स्वस्थ जीवनशैली को अपनाकर आप अपनी हड्डियों की मजबूती को बढ़ा सकते हैं और ऑस्टियोपोरोसिस जैसे समस्याओं से बच सकते हैं। 

Read Next

केमिकल ब्लीच की जगह इस्तेमाल करें घर में बनी नेचुरल ब्लीच, जानें बनाने का तरीका और फायदे

Disclaimer