Expert

केमिकल ब्लीच की जगह इस्तेमाल करें घर में बनी नेचुरल ब्लीच, जानें बनाने का तरीका और फायदे

त्वचा की रंगत निखारने के लिए लोग ब्लीच का इस्तेमाल करते हैं। यहां जानिए, बिना केमिकल के घर पर ब्लीच कैसे बनाएं?
  • SHARE
  • FOLLOW
केमिकल ब्लीच की जगह इस्तेमाल करें घर में बनी नेचुरल ब्लीच, जानें बनाने का तरीका और फायदे


गर्मियों के मौसम में तेज धूप, प्रदूषण और पसीने के कारण त्वचा की रंगत फीकी होने लगती है। खासकर, इन दिनों चल रहे उमस भरे मौसम में त्वचा से जुड़ी समस्याएं ज्यादा बढ़ जाती हैं, जिसके कारण निखार कम लगने लगता है। ऐसे में महिलाएं और पुरुष चेहरे की रंगत संवारने के लिए सैलून में कई तरह के स्किन से जुड़ी ट्रीटमेंट्स जैसे कि ब्लीच आदि करवाते हैं। बाजार में मिलने वाली ब्लीच के इस्तेमाल से तुरंत तो चेहरा अच्छा लगने लगता है लेकिन इसमें कई तरह के हानिकारक केमिकल्स होते हैं, जो त्वचा के लिए बेहद नुकसानदायक हो सकते हैं और उम्र के लक्षणों को बढ़ा सकते हैं। केमिकल वाली ब्लीच की जगह आप घर में नेचुरल चीजों से भी चेहरे के लिए ब्लीच तैयार कर सकते हैं। इस लेख में अर्बन कंपनी के साथ काम कर रहीं VLCC सर्टिफाइड ब्यूटीशियन आशू मैसी घर में नेचुरल ब्लीच बनाने का तरीका और फायदे बता रही हैं।

चेहरे पर ब्लीच लगाने के फायदे  - Benefits Of Applying Bleach On Face

ब्यूटीशियन आशू का कहना है कि बाजार में मिलने वाली केमिकल से भरी हुई ब्लीच का इस्तेमाल कम से कम करना चाहिए। वहीं अगर आप घर में बिना केमिकल के ब्लीच तैयार करते हैं तो इसका इस्तेमाल चेहरे पर हर तीसरे दिन कर सकते हैं। इससे न सिर्फ चेहरे की रंगत में सुधार होता है बल्कि त्वचा हेल्दी भी होती है।

इसे भी पढ़ें: एक्ट्रेस भाग्यश्री चेहरे पर लगाती हैं एलोवेरा, केसर और ओट्स का फेस मास्क, जानें इसे लगाने के फायदे

1. नेचुरल ब्लीच को बनाने में नींबू के रस का इस्तेमाल किया गया है, जो कि विटामिन C से भरपूर होता। नींबू का रस त्वचा की रंगत को हल्का करता है और टैनिंग को कम करता है, जिससे त्वचा ग्लोइंग नजर आती है।

2. केले के छिलके और आलू का स्टार्च त्वचा की मृत कोशिकाओं यानी डेड स्किन सेल्स को हटाने में सहायक होते हैं, जिससे त्वचा साफ और निखरी नजर आती है।

3. केले में मौजूद कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं और उम्र बढ़ने के लक्षणों को कम करने में सहायक होते हैं।

4. केले के छिलके और आलू में मौजूद तत्वों से त्वचा को नमी मिलती है, जिससे ड्राई स्किन की समस्या कम हो सकती है।

5. नींबू का रस और केले के छिलका त्वचा के दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करते हैं, जिससे की रंगत में सुधार होता है।

6. उमस वाले मौसम में त्वचा बहुत जल्दी ऑयली नजर आने लगती है, जिसके लिए इस ब्लीच का इस्तेमाल लाभदायक हो सकता है। नींबू का रस त्वचा के एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करता है, जिससे त्वचा बेहतर होती है।

7. केले के छिलके और आलू के स्टार्च में सूजन-रोधी गुण होते हैं, जो त्वचा की सूजन और जलन को कम करने में मदद करते हैं।

इसे भी पढ़ें: टैनिंग हटाने के लिए उर्फी जावेद इस्तेमाल करती हैं ये होममेड मास्क, आप भी करें ट्राई

नेचुरल ब्लीच कैसे बनाएं? - How To Make Natural Bleach

नेचुरल ब्लीच बनाने के लिए आपको एक कच्चा आलू, Skincare1 चम्मच नींबू का रस और केले के छिलके का अंदर का भाग चाहिए होगा। ब्लीच बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में केले के झिलके के अंदर का सफेद भाग को चम्मच से निकालें। इसके बाद आलू को कद्दूकस करें और उसका रस निकालें। इस रस को एक बाउल में रखें और कुछ देर के लिए छोड़ दें, ताकि स्टार्च नीचे बैठ जाए। फिर ऊपर का पानी निकाल दें और केवल स्टार्च को अलग कर के केले के झिलके वाले बाउल में डालें। आखिर में नींबू का रस मिलाएं और सभी को मिक्स करके पेस्ट तैयार करें। 

ब्लीच लगाने का सही तरीका क्या है? - How To Apply Bleach On Face

1. घर में बनी नेचुरल ब्लीच को अपने चेहरे पर समान रूप से लगाएं और 15-20 मिनट तक इसे सूखने दें।

2. इसके बाद ताजे पानी से चेहरे को धो लें।

3. बेहतर रिजल्ट के लिए सप्ताह में 2-3 बार इस ब्लीच को चेहरे पर लगाएं।

घर में बनी नेचुरल ब्लीच गर्मियों में त्वचा की देखभाल के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। लेकिन अगर आपको त्वचा संबंधी समस्याएं रहती हैं तो डॉक्टर की सलाह पर ही इसका इस्तेमाल करें।

All Images Credit- Freepik

Read Next

साइटिक नर्व पेन दूर करने में मदद करता है जायफल का तेल, जानें इस्‍तेमाल का तरीका

Disclaimer