Doctor Verified

लगाने के बाद चेहरे पर कितनी देर रखना चाहिए ब्लीच, एक्सपर्ट ने जानें इसके बारे में

अक्सर लोग त्वचा की रंगत को निखारने के लिए ब्लीच का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन ब्लीच को कितनी देर चेहरे पर रखना चाहिए ये आपको पता है?  
  • SHARE
  • FOLLOW
लगाने के बाद चेहरे पर कितनी देर रखना चाहिए ब्लीच, एक्सपर्ट ने जानें इसके बारे में


How long should you keep bleach on your face after applying it?: तीज त्योहार और शादी जैसे फंक्शन में महिलाएं त्वचा की खूबसूरती व रंगत को निखारने के लिए अक्सर ब्लीच लगाती हैं। त्वचा पर ब्लीच लगाने से चेहरे पर मौजूद गंदगी और छोटे-छोटे बाल हट जाते हैं, जिससे त्वचा की रंगत निखरती है। कुछ महिलाएं पार्लर जाकर ब्लीच कराती हैं। तो वहीं, कुछ इसे घर पर ही करना पसंद करती हैं। पार्लर में ब्लीच करने का एक प्रोसेस होता है, जिसे वह अपनाती हैं, लेकिन जो महिलाएं घर पर चेहरे को ब्लीच करती हैं, वह बस चेहरे को क्लींजर से साफ करती हैं और ब्लीच को अप्लाई कर देती हैं। घर पर चेहरे को ब्लीच करने वाली महिलाओं को अक्सर की इस बात की शिकायत रहती है कि उन्हें इसका मनचाहा रिजल्ट नहीं मिल पा रहा है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है तो इसकी मुख्य वजह है चेहरे पर ब्लीच को सही समय पर न देना। जी हां ज्यादातर महिलाएं चेहरे पर ब्लीच लगाने के बाद उसे तुरंत ही हटा देती हैं। तो वहीं, कुछ ब्लीच लगाने के बाद आधे घंटे तक इंतजार कर देती हैं। इसकी मुख्य वजह ये है कि ज्यादातर महिलाओं को इस बात की जानकारी ही नहीं होती है कि आखिरकार त्वचा पर ब्लीच लगाने के बाद कितनी देर तक रखना चाहिए। आइए जानते हैं इस सवाल का जवाब।

लगाने के बाद चेहरे पर कितनी देर रखना चाहिए ब्लीच?

स्किन केयर एक्सपर्ट डॉ. गितिका मित्तल गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में एक्सपर्ट ने त्वचा पर ब्लीच लगाते वक्त क्या करना चाहिए और क्या नहीं इसकी जानकारी दी है। डॉ. गीतिका के अनुसार, त्वचा पर ब्लीच लगाने के बाद इसे 10 मिनट तक ही लगाकर रखना चाहिए। ज्यादा लंबे समय तक त्वचा पर ब्लीच लगाने से स्किन को नुकसान पहुंच सकता है। एक्सपर्ट के अनुसार, स्किन केयर ब्लीच में क्लोरीन की मात्रा बहुत ज्यादा होती है, जो त्वचा को नुकसान पहुंचाती है। अगर ज्यादा लंबे समय तक त्वचा पर ब्लीच को लगाकर रखा जाए, तो इससे खुजली और जलन की समस्या हो सकती है।

इसे भी पढ़ेंः बालों की हर प्रॉब्लम को सॉल्व करेगा गोंद कतीरा और मेथी का शैंपू, मास्टर शेफ अरूणा से जानें रेसिपी और फायदे 

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Dr Geetika Mittal Gupta (@drgeetika)

फेस ब्लीच करते समय इन बातों का रखें ध्यान 

  1. डॉ. गीतिका के अनुसार, ब्लीच करने से पहले चेहरे को साफ करना बहुत जरूरी होता है। चेहरे को पानी और फेस वॉश से साफ करने से त्वचा में मौजूद गंदगी और अतिरिक्त तेल निकल जाता है, जिससे रोमछिद्र खुल जाते हैं। 
  2. एक्सपर्ट के अनुसार, त्वचा को ब्लीचिंग करने के लिए रात का समय सबसे बेस्ट होता है। रात को ब्लीच लगाने से बाहर की धूल और मिट्टी से बचाव करने में मदद मिलती है। 
  3. ब्लीच लगाने के बाद त्वचा पर किसी भी तरह की कोई क्रीम या लोशन का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना चाहिए। डॉक्टर की मानें तो ब्लीच लगाने से त्वचा के रोम छिद्र साफ हो जाते हैं। ऐसे में किसी अन्य लोशन या क्रीम का इस्तेमाल त्वचा पर किया जाए, तो इससे स्किन को नुकसान पहुंच सकता है।
  4. चेहरे को ब्लीच करने के बाद कम से कम 48 घंटों तक धूप में निकलने से बचें। दरअसल, त्वचा पर ब्लीच करने के बाद स्किन काफी सेंसेटिव हो जाती है। ऐसे में अगर धूप में निकला जाए, तो त्वचा झुलस सकती है।
  5. ब्लीच लगाते वक्त ध्यान रहे कि यह आंख और होंठ जैसे सेंसिटिव एरिया में लगे। सेंसिटिव एरिया में ब्लीच लगाने से खुजली, जलन और चकत्तों की समस्या हो सकती है।

नोट : ब्लीच त्वचा को निखारने में मदद करता है, लेकिन इसको चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर लें। पैच टेस्ट के दौरान अगर आपको किसी तरह की एलर्जी होती है, तो इसका इस्तेमाल बिल्कुल न करें।

All Image credit: Freepik.com

Read Next

क्या हर महीने वैक्स करवाने से स्किन को नुकसान हो सकता है? जानें एक्सपर्ट से

Disclaimer