15 दिन या महीने में एक बार अधिकतर महिलाएं अपने चेहरे पर ब्लीच लगाती है। ब्लीच लगाने से चेहरे पर निकार आता है और चमक भी बढ़ती है। कई महिलाओं के चेहरे पर छोटे-छोटे काले बाल होते हैं, ब्लीचिंग की मदद से ये बार आपके स्किन कलर में हो जाते हैं, जिससे त्वचा ज्यादा सुंदर दिखने लगती है। इसलिए अधिकतर महिलाएं तीज-त्योहारों पर फेशियल करवाएं या नहीं लेकिन ब्लीच जरूर करवा लेती है। लेकिन चेहरे पर ब्लीच लगाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। ऐसे में आइए दिल्ली के द्वारका में स्थित वेंकटेश्वर अस्पताल की एमडी डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. इश्मीत कौर से जानते हैं कि चेहरे पर ब्लीच लगाते समय क्या करें और क्या नहीं?
चेहरे को ब्लीच करने के लिए क्या करें और क्या न करें?
चेहरे पर ब्लीच लगाने के लिए क्या करें?
- सौम्य फेसवॉश का उपयोग करें- जिस दिन आपको अपने चेहरे पर ब्लीचिंग करनी हो या करवानी हो, उस दिन आप अपने स्किन की गंदगी और तेल को हटाने के लिए सौम्य फेसवॉश का इस्तेमाल करें और उसे से अपना चेहरे धोएं।
- पैच टेस्ट करें- ब्लीच पाउडर की थोड़ी मात्रा बढ़ने से ही आपकी स्किन पर रैशेज, खुजली और रेडनेस की समस्या बढ़ सकती हैं। इसलिए चेहरे पर ब्लीच लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
- त्वचा को हाइड्रेटेड रखें- ब्लीचिंग से पहले और बाद में अपनी स्किन को हाइड्रेटेड रखने से बचें और मॉइस्चाइजर का उपयोग करें, क्योंकि ड्राई स्किन के कारण ब्लीच करने के बाद या दौरान आपको स्किन पर खुजली की समस्या हो सकती है।
- सूरज की तेज रोशनी से बचें- ब्लीचिंग के कारण स्किन पर होने वाली जलन को रोकने के लिए जरूरी है कि ब्लीच लगाने से पहले और बाद में आप अपनी स्किन को सीधी धूप में आने से बचाएं।
चेहरे पर ब्लीच लगाने के लिए क्या न करें?
- रेटिनॉल और विटामिन सी से बचें- ब्लीचिंग से पहले कुछ दिन रेटिनॉल और विटामिन सी जैसे स्किन केयर उत्पादों का इस्तेमाल करने से बचें, क्योंकि ये आपकी त्वचा की संवेदनशीलता को बढ़ा सकते हैं।
- फेशियल, स्क्रब से बचें- चेहरे पर ब्लीचिंग करवाने से कम से कम 7 दिन पहले अपने चेहरे पर फेशियल न करवाएं, स्क्रब और लेजर से भी बचाव करें, क्योंकि ये चीजें आपकी स्किन पर जलन का कारण बन सकती हैं।
- पसीना होने से रोकें- ब्लीचिंग प्रक्रिया के तुरंत बाद स्किन को ठंडा रखने की कोशिश करें और ध्यान रखें कि आपके चेहरे पर पसीना न आए, क्योंकि यह आपकी स्किन पर खुजली या जलन का कारण बन सकता है।
View this post on Instagram
ब्लीचिंग करवाने के दौरान या बाद में जलन, रेडनेस और एलर्जी से बचाव के लिए जरूरी है कि आप इन बातों का ध्यान रखें और किसी स्किन केयर एक्सपर्ट से ही ब्लीच करवाएं और पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।
Image Credit: Freepik