Doctor Verified

त्वचा पर कोलेजन बढ़ाने में असरदार है माइक्रोनीडलिंग ट्रीटमेंट, जानें इसे लेने के बाद क्या करें और क्या नहीं?

दाग-धब्बों और पिग्मेंटेशन से राहत पाने के लिए अगर आप ने भी माइक्रोनीडलिंग ट्रीटमेंट लिया है या लेने जा रहे हैं तो जानें क्या करें और क्या नहीं?
  • SHARE
  • FOLLOW
त्वचा पर कोलेजन बढ़ाने में असरदार है माइक्रोनीडलिंग ट्रीटमेंट, जानें इसे लेने के बाद क्या करें और क्या नहीं?


धूल-मिट्टी, प्रदूषण, तेज धूप, या खराब लाइफस्टाइल का बुरा प्रभाव सीधे हमारी त्वचा (Skin Problems) पर पड़ता है। इस कारण एक्ने, पिग्मेंटेशन, एजिंग जैसी समस्याएं बढ़ जाती है। त्वचा से जुड़ी समस्याओं को दूर करने और स्किन को हेल्दी रखने के लिए आज के समय में लोग तरह-तरह के स्किन ट्रीटमेंट करवाते हैं, जिसमें माइक्रोनीडलिंग (Microneedlng) स्किन ट्रीटमेंट भी शामिल है। माइक्रोनीडलिंग एक कॉस्मेटिक प्रक्रिया है, जिसमें स्टाइलाइज की गई सुइयों से आपकी स्किन को चुभोया जाता है। इस प्रक्रिया से आपकी स्किन के अंदर कोलेजन और इलास्टिन बनाते हैं, जो स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। लेकिन माइक्रोनीडलिंग स्किन ट्रीटमेंट के बाद आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं आइए द स्किन आर्ट क्लिनिक की डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. निधि एस टंडन से जानते हैं?

माइक्रोनीडलिंग के बाद क्या करें?

  • त्वचा को आराम देने के लिए हल्के, हाइड्रेटिंग क्लींजर और जेंटल मॉइस्चराइजर का उपयोग करें। आप हायलूरोनिक एसिड सीरम का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, जो हाइड्रेशन के लिए बहुत अच्छे हैं।
  • स्किन को सूरज की हानिकारक यूवी किरणों से होने वाले नुकसान से बचाने और पिग्मेंटेशन को रोकने के लिए ब्रॉड-स्पेक्ट्रम सनस्क्रीन (SPF 30 या उससे अधिक) का उपयोग करें।
  • स्किन को हेल्दी रखने के लिए और अंदर से हाइड्रेटेड रखने के लिए आप पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की कोशिश करें।
  • स्किन को ठीक करने के दौरान बैक्टीरिया से त्वचा को परेशान होने से बचाने के लिए अपने तकिए का कवर नियमित तौर पर बदलने की कोशिश करें।
  • माइक्रोनीडलिंग ट्रीटमेंट के बाद कम से कम 1 हफ्ते तक धूप के संपर्क में आने से बचें, ताकि आपकी स्किन पर ट्रीटमेंट का प्रभाव अच्छे से हो सके।

माइक्रोनीडलिंग के बाद क्या न करें?

  • इस ट्रीटमेंट के बाद स्किन पर किसी भी स्किनकेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से बचें और 48 घंटे तक मेकअप भी न करें।
  • ट्रीटमेंट के बाद कुछ दिनों तक रेटिनोइड्स, एसिड (AHAs, BHAs), विटामिन C और अन्य एक्टिव स्किन केयर को इस्तेमाल करने से बचें।
  • माइक्रोनीडलिंग ट्रीटमेंट के बाद स्किन काफी सेंसिटिव हो जाती है, इसलिए स्किन पर किसी तरह का निशान पड़ने से बचाने के लिए त्वचा को खुजलाने या हाथ लगाने से बचें।
  • 24-48 घंटों तक पसीना आने या तेज फिजिकल एक्टिविटी करने से बचें, क्योंकि पसीना स्किन को परेशान कर सकता है और स्किन ट्रीटमेंट के असर में देरी कर सकता है।
  • स्विमिंग न करें या सौना बाथ न लें, क्योंकि क्लोरीन, गर्मी और बैक्टीरिया उपचारित त्वचा को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकते हैं।

माइक्रोनीडलिंग स्किन ट्रीटमेंट करवाने के बाद आपको अपनी स्किन का खास ध्यान रखने की जरूरत है, इसलिए आप धूप में निकलने से बचें, अपनी त्वचा पर कोई अन्य प्रोडक्ट लगाने से बचें। 

Image Credit: Freepik

Read Next

बदलते मौसम में चेहरे पर जरूर लगाएं एलोवेरा जेल, दूर हो जाएंगी कई समस्याएं

Disclaimer