Microneedling Benefits for Skin in Hindi: आजकल कोई मुंहासों से परेशान है, तो कोई दाग-धब्बों से जूझ रहा है। इतना ही नहीं, कुछ लोगों को त्वचा से जुड़ी गंभीर समस्याएं भी परेशान करती हैं। ऐसे में अक्सर लोग लंबे समय तक दवाइयों का सेवन करते हैं। या क्रीम-लोशन आदि का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, त्वचा से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए कई तरह के स्किन केयर ट्रीटमेंट भी उपलब्ध हैं। इनमें से एक माइक्रोनीडलिंग भी है। यह एक प्रक्रिया है, जिसमें पतली सुइयों का उपयोग किया जाता है। यह एक बेहद प्रभावी ट्रीटमेंट है, जो त्वचा में कोलेजन उत्पादन को बढ़ाने में मदद करता है। साथ ही, त्वचा के निशान, झुर्रियों और अन्य समस्याओं से छुटकारा दिलाता है। आइए, मैक्स स्मार्ट हॉस्पिटल के एचओडी और त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. कशिश कालरा से जानते हैं माइक्रोनीडलिंग के फायदे-
1. झुर्रियां कम करे
जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, त्वचा में कोलेजन का स्तर कम होने लगता है। इससे त्वचा पर झुर्रियां और फाइन लाइंस नजर आने लगती हैं। ऐसे में त्वचा की झुर्रियां और फाइन लाइंस मिटाने के लिए माइक्रोनीडलिंग का उपयोग करना फायदेमंद हो सकता है। माइक्रोनीडलिंग का इस्तेमाल करने से कोलेजन और इलास्टिन का उत्पादन तेज होता है। इससे महीन रेखाएं और झुर्रियां कम होती हैं। अगर आपके चेहरे पर झुर्रियां हो रही हैं, तो आप इस स्किन ट्रीटमेंट को ले सकते हैं।
2. त्वचा के निशान कम करे
त्वचा के निशान और दाग-धब्बे मिटाने के लिए भी आप माइक्रोनीडलिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह त्वचा के मुंहासों के जिद्दी निशान को मिटाने में असरदार होता है। पिग्मेंटेशन या त्वचा के दाग-धब्बों को मिटाने के लिए इस ट्रीटमेंट को लेना फायदेमंद हो सकता है।
इसे भी पढ़ें- चेहरे की झुर्रियां दूर करने के लिए आजमाएं ये 5 उपाय, स्किन दिखेगी यंग और सॉफ्ट
3. कोलेजन का उत्पादन बढ़ाए
त्वचा में कसाव लाने और खूबसूरती को बनाए रखने के लिए शरीर में कोलेजन का उत्पादन सही रखना बहुत जरूरी होता है।माइक्रोनीडलिंग से इलास्टिन का भी उत्पादन बढ़ता है। यह त्वचा की लोच और कसाव को बढ़ाता है। अगर कम कोलेजन की वजह से त्वचा संबंधी समस्याएं हो रही हैं, तो माइक्रोनीडलिंग करवाना असरदार साबित हो सकता है।
4. टोन में सुधार करे
त्वचा की टोन में सुधार करने के लिए आप माइक्रोनीडलिंग ट्रीटमेंट करना सकते हैं। यह त्वचा से जुड़ी समस्याओं को दूर करता है। साथ ही, त्वचा को हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है। इस ट्रीटमेंट को लेने से त्वचा की रंगत भी साफ होती है।
इसे भी पढ़ें- कम उम्र में ही आंखों के नीचे हो गई हैं झुर्रियां, तो जानें कारण और बचाव के उपाय
5. हाइपरपिग्मेंटेशन कम करे
अगर आपके चेहरे पर हाइपरपिग्मेंटेशन है, तो भी माइक्रोनीडलिंग ट्रीटमेंट लेना फायदेमंद हो सकता है। इस ट्रीटमेंट को लेने से त्वचा की टोन में सुधार होता है। यह पिग्मेंटेड कोशिकाओं और स्किन को हटाने में मदद करता है।
अगर आपको त्वचा से जुड़ी कोई समस्या है, तो आप एक्सपर्ट की सलाह पर इस ट्रीटमेंट को ले सकते हैं। हालांकि, इस ट्रीटमेंट को डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह पर ही लेना चाहिए।
View this post on Instagram