Pumpkin Face Pack: स्किन केयर की जब बात आती है तो अक्सर महिलाएं बाजार में मिलने वाले महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट की बात करती हैं। कोई कहता है कि इस ब्रांड की क्रीम लगा ली जाए तो त्वचा के दाग-धब्बे खत्म हो जाएंगे, तो कोई कहता है उस ब्रांड का फेस वॉश इस्तेमाल करोगे तो पिंपल्स और एक्ने के दाग नहीं होंगे। हालांकि महंगा होने की वजह से हर महिला इस तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट यूज नहीं कर सकती हैं। लेकिन फ्लोलेस स्किन तो हर महिला को चाहिए। अगर आपकी भी यही ख्वाहिश है तो आज हम आपको कद्दू के 3 फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं। कद्दू का फेस पैक न सिर्फ स्किन को ग्लोइंग और बेदाग बनाता है बल्कि उम्र से पहले होने वाली झुर्रियों और झाइयों से भी छुटकारा दिलाता है। कद्दू के फेस पैक की खास बात यह है कि आप इसे घर पर ही 10 मिनट में तैयार झटपट तैयार कर सकते हैं।
1. कद्दू और ओटमील का फेस पैक - Pumpkin And Oatmeal Face Pack
कद्दू में विटामिन ए, विटामिन सी, बीटा कैरोटीन, मैग्नीशियम जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसके अलावा ओटमील में थायमिन और जिंक पाया जाता है। यह सभी पोषक तत्व जब एक साथ मिलते हैं तो त्वचा के दाग-धब्बों को दूर करने में मदद करते हैं। आइए जानते हैं कैसे बनाया जाता है कद्दू और ओटमील का फेस पैक।
सामग्री की लिस्ट
- पका हुआ कद्दू- 1 बड़ा टुकड़ा
- ओटमील- 2 चम्मच
- शहद- 1 चम्मच
- कच्चा दूध- 2 चम्मच
बनाने का तरीका
- सबसे पहले एक छोटे बाउल में कच्चे दूध में ओटमील को भिगो लें। जब ओटमील दूध को पूरी तरह सोंख ले तो इसे पीस लें। पिसे हुए ओटमील में कद्दू का पल्प और 1 चम्मच शहद मिलाएं।
- सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करने के बाद आपका फेस पैक तैयार हो जाएगा। इसके बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें और फेस पैक लगाएं। 10 से 15 मिनट तक चेहरे पर कद्दू का फेस लगा रहने दें।
- बाद में चेहरे को नॉर्मल पानी से क्लीन करके मॉइस्चराइजर लगाएं। इस फेस पैक का इस्तेमाल आप सप्ताह में 2 बार कर सकते हैं। कद्दू और ओटमील का फेस पैक स्किन टैनिंग को भी दूर करने में मददगार है।

2. कद्दू और दालचीनी फेस पैक- Pumpkin And Cinnamon Face Pack
कद्दू में मौजूद विटामिन ई, ओमेगा -3 फैटी एसिड जैसे पोषक तत्व जब दालचीनी के एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल गुण से मिलते हैं तो एक्ने और त्वचा के दाग-धब्बों से छुटकारा मिलता है।
सामग्री की लिस्ट
- कद्दू -1 बड़ा पीस
- शहद- 2 चम्मच
- दालचीनी पाउडर- 2 चम्मच
बनाने का तरीका
- सबसे पहले कद्दू को छोटे टुकड़ों में काटकर उबाल लें। उबले हुए कद्दू को ब्लेंडर में अच्छे से पीसकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें।
- कद्दू के पेस्ट में दालचीनी का पाउडर और शहद मिलाकर फेस पैक तैयार कर लें। इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और आधे घंटे के लिए छोड़ दें।
- जब कद्दू का पेस्ट सूख जाए तो इसे स्क्रब की तरह क्लीन करें। दाग-धब्बे और एक्ने की प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए आप सप्ताह में 1 बार कद्दू और दालचीनी के फेस पैक इस्तेमाल कर सकते हैं।
3. कद्दू और अंडे का फेस पैक- Pumpkin And Egg Face Pack
जिन लोगों के चेहरे पर उम्र से पहले झुर्रियों और झाइयां आ गई हैं उनके लिए कद्दू और अंडे का फेस पैक बहुत फायदेमंद होता है। कद्दू और अंडे के पोषक तत्व त्वचा की स्किन को टाइट करते हैं और चेहरे की एजिंग को कंट्रोल करने में मदद करते हैं।
सामग्री की लिस्ट
- अंडे- 1 पीस
- कद्दू- 1 बड़ा पीस
- शहद- 1 बड़ा चम्मच
बनाने का तरीका
- सबसे पहले कद्दू को काटकर ब्लेंडर में पीसकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट में अंडे का सफेद भाग निकालकर मिला लें।
- अब इसमें एक बड़ा चम्मच शहद मिलाएं और चिकना पेस्ट रेडी कर लें। पेस्ट को तैयार करने के बाद इसे चेहरे और गर्दन पर लगाकर 20 मिनट के लिए रखें। जब पेस्ट सूख जाए तो चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।
- चेहरे को धोने के बाद मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना बिल्कुल न भूलें। स्किन एजिंग से छुटकारा पाने के लिए आप सप्ताह में 2 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Image Credit: Freepik.com