चेहरे पर लगाएं तेजपत्ते और दालचीनी का फेस पैक, एक्ने और पिंपल्स से मिलेगा छुटकारा

Skin Care Tips: तेजपत्ता और दालचीनी का फेस पैक लगाने से चेहरे के पिंपल्स, एक्ने और झुर्रियों की समस्या से छुटकारा मिल सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे पर लगाएं तेजपत्ते और दालचीनी का फेस पैक, एक्ने और पिंपल्स से मिलेगा छुटकारा

तेजपत्ते और दालचीनी फेस पैक बनाने के लिए सामग्री- How to Make Bay Leaf and Cinnamon Face Pack

  • दालचीनी पाउडर - 2 चम्मच
  • तेजपत्ता का पाउडर - 1 चम्मच
  • शहद - 2 चम्मच
  • नींबू का रस -1 चम्मच
  • कच्चा दूध - जरूरत के अनुसार

तेजपत्ते और दालचीनी से घर पर बनाएं फेसपैक

  • इस फेस पैक को बनाने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच दालचीनी पाउडर लें।
  • दालचीनी पाउडर में 1 चम्मच तेज पत्ते का पाउडर डालकर मिश्रण बनाएं।
  • इस पाउडर में 1 चम्मच शहद और नींबू का रस डालकर गाढ़ा सा पेस्ट बनाएं।
  • अगर आपको लगता है कि पेस्ट ज्यादा गाढ़ा हो जाए तो इसमें थोड़ा सा दूध डालें।
  • अब चेहरे को फेस वॉश से क्लीन करें और फेस पैक को अप्लाई करें।
  • इस फेस पैक को लगाने के बाद 15 से 20 मिनट तक सूखने दें।
  • जब पैक सूख जाए तो इसे ठंडे पानी से धो लें।
  • इसके बाद फेस पर कोई माइल्ड मॉइश्चराइजर लगा लें।

तेजपत्ते और दालचीनी का फेस पैक लगाने के फायदे- Benefits of applying bay leaves and cinnamon face pack

पिंपल्स की समस्या से दिलाता है छुटकारा

दालचीनी में पाए जाने वाले एंटी-फंगल, एंटी-बैक्टीरियल एंटी ऑक्सीडेंट गुण चेहरे पर होने वाले पिंपल्स और मुंहासों से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं। जिन लोगों के चेहरे पर ज्यादा पिंपल्स होते हैं उन्हें सप्ताह में दो बार तेजपत्ते और दालचीनी का फेस पैक लगाने की सलाह दी जाती है।

झुर्रियां होती हैं कम

तेज पत्ते में मौजूद आयरन, कॉपर, कैल्शियम, मैग्नीशियम, मैंगनीज, विटामिन-सी और दालचीनी में मौजूद पोषक तत्व जब एक साथ मिलते हैं तो उम्र के साथ होने वाली झुर्रियों से राहत दिलाते हैं।

स्किन टोन करें इवन

दालचीनी, शहद और तेज पत्ते के पोषक तत्व स्किन को इवन टोन करने में मदद करते हैं। स्किन टोन को इवन करने के लिए दालचीनी और तेज पत्ते के फेस पैक को लगाने के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धोएं।

इसे भी पढ़ेंः शिशु को नुकसान पहुंचा सकती है प्रदूषित हवा, पेरेंट्स इन 5 बातों का रखें ध्यान 

Pamper Your Skin: DIY Oatmeal Face Packs For Promoting Skin Health |  OnlyMyHealth

इसे भी पढ़ेंः छोटे बच्चों को प्राइवेट पार्ट को साफ करना होता है बहुत जरूरी, डॉक्टर से जानें इसका तरीका

दालचीनी और तेजपत्ते का फेसपैक लगाते समय सावधानियां

ब्यूटी और स्किन केयर एक्सपर्ट मनीषा सिंह का कहना है कि तेजपत्ते और दालचीनी का फेस पैक इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट लेना जरूरी है। पैच टेस्ट के दौरान अगर आपको किसी प्रकार की जलन, खुजली या कोई अन्य परेशानी होती है, तो इसका इस्तेमाल न करें। जिन लोगों को तेजपत्ता और दालचीनी से किसी प्रकार की एलर्जी है, उन्हें भी इस फेस पैक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

Read Next

आंखों को नुकसान पहुंचा सकते हैं वाटरप्रूफ मस्कारा और आईलैश एक्सटेंशन, खुद आंख के डॉक्टर ने चेताया

Disclaimer