Doctor Verified

आंखों को नुकसान पहुंचा सकते हैं वाटरप्रूफ मस्कारा और आईलैश एक्सटेंशन, खुद आंख के डॉक्टर ने चेताया

Side effects of Waterproof Mascara:वॉटरप्रूफ मस्कारा और आईलैश एक्सटेंशन, आजकल काफी ट्रेंड में है। ये आपके आंखों की खूबसूरती बढ़ा सकता है। लेकिन, इनसे आपके आंखों को नुकसान भी हो सकता है। जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
  • SHARE
  • FOLLOW
आंखों को नुकसान पहुंचा सकते हैं वाटरप्रूफ मस्कारा और आईलैश एक्सटेंशन, खुद आंख के डॉक्टर ने चेताया



Side effects of Waterproof Mascara: वाटरप्रूफ मस्कारा और आईलैश एक्सटेंशन खूबसूरती बढ़ाने वाले उत्पाद हैं, जो किसी के लुक को निखारते हैं। हालांकि, अगर सुरक्षा सावधानियों को नजरअंदाज किया जाए, तो इनके उपयोग से आंखों को स्थायी नुकसान हो सकता है। जी हां, भले ही आप इस बारे में सोच न रही हों लेकिन इन दोनों का इस्तेमाल आपके आंखों की सेहत के साथ छेड़छाड़ हो सकता है। दरअसल, वॉटरप्रूफ मस्कारा और आईलैश एक्सटेंशन आपके आंखों की नेचुरल हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकते हैं और लंबे समय तक परेशान करने वाली चीजों का कारण बन सकते हैं। इसी बारे में विस्तार से जानने के लिए हमने Dr. Neeraj Sandhuja-Ophthalmologist and Founder of Viaan Eye and retina centre से बात की और जाना कैसे खतरनाक हो सकते हैं आखों के लिए यह दोनों ही ब्यूटी प्रोडक्ट्स।

वाटरप्रूफ मस्कारा क्या है-What is Waterproof Mascara in Hindi

वाटरप्रूफ मेकअप को पानी के प्रति पूरी तरह से अभेद्य बनाया गया है यानी यह वाटरप्रूफ है और आसानी से बहता, फैलता या धुलता नहीं है। यह स्विमिंग या हाई इंटेंसिटी वाली गतिविधियों के लिए परफेक्ट है जहां आपको बहुत पसीना आ सकता है। यह मेकअप नमी के खिलाफ कम सुरक्षा प्रदान करता है और आंखों की खूबसूरती बढ़ाने में मदद करता है। लेकिन इसके कई नुकसान भी हैं।

इसे भी पढ़ें: मेकअप से जुड़े ये 3 सामान्य प्रोडक्ट्स स्किन के लिए सही है या नहीं? डर्मेटोलॉजिस्ट से जानें

वाटरप्रूफ मस्कारा के नुकसान-Waterproof Mascara Side effects

वाटरप्रूफ मस्कारा कुछ स्थितियों के लिए बेस्ट है, लेकिन इसका फॉर्मूला इतना स्ट्रांग होता है कि इससे त्वचा में सूखापन और जलन हो सकती है, जिसे हटाना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। लंबे समय तक लगे रहने के लिए डिजाइन किया गया वाटरप्रूफ मस्कारा, हमारी नाजुक पलकों पर कठोर हो सकता है। इसे हटाने के लिए अक्सर अत्यधिक रगड़ना पड़ता है, जिससे पलकें टूट जाती हैं और धीरे-धीरे पतली हो जाती हैं। इतना ही नहीं, मस्कारा पलकों पर तेल ग्रंथियों को बंद कर सकता है, जिससे रेडनेस, सूखापन और जलन हो सकती है। एक्सपायर हो चुके मस्कारा से बैक्टीरियल संक्रमण का खतरा और बढ़ जाता है, जिससे आंखों की गंभीर समस्याएं हो सकती हैं।

Waterproof Mascara

आईलैश एक्सटेंशन क्या है-What is Eyelash Extension

आईलैश एक्सटेंशन, फाइबर से बने होते हैं जिन्हें आपकी प्राकृतिक पलकों पर चिपकाया जाता है ताकि उन्हें लंबा, मोटा और गहरा दिखाया जा सके। लैश एक्सटेंशन का लक्ष्य आंखों को मस्कारा या अन्य आई मेकअप के इस्तेमाल के बिना एक बना गहरा परफेक्ट लुक देना होता है। इसे लोग अपने नेचुरल आईलैश एक्सटेंशन में लगाते हैं जो कि आंखों की खूबसूरती बढ़ाने का काम करती है। ऐसे में इसे लगाने के कई नुकसान भी हैं, जैसे कि

आईलैश एक्सटेंशन क्या है-Eyelash Extension Side effects

आईलैश एक्सटेंशन ग्लू में फॉर्मेल्डिहाइड, लेटेक्स और बेंजोइक एसिड होता है, जो एलर्जी, जलन और टॉक्सिक कंजंक्टिवाइटिस को ट्रिगर कर सकता है। गलत तरीके से लगाने या हटाने से कॉर्नियल इरोशन, लैश लॉस और मेइबोमियन ग्लैंड डिसफंक्शन हो सकता है, जिससे संभावित रूप से क्रॉनिक ड्राई आई डिजीज हो सकती है। अगर इसे ठीक से साफ नहीं किया जाता है, तो लैश ग्लू के अवशेष बालों के रोम में जमा हो सकते हैं, जिससे ब्लेफेराइटिस और लंबे समय तक नुकसान की वजह बन सकता है।

इसे भी पढ़ें: फैलाते हुए चेहरे पर बिलकुल न लगाएं मेकअप, परफेक्ट लुक के लिए डैब-डैब करते हुए लगाएं सभी प्रोडक्ट्स

तो लंबे समय तक नुकसान से बचने के लिए, सुरक्षित मेकअप उत्पादों का इस्तेमाल करें। सौम्य, हाइपोएलर्जेनिक आई मेकअप रिमूवर का उपयोग करें, अत्यधिक रगड़ने से बचें और संक्रमण को रोकने के लिए बार-बार मस्कारा बदलें। एक्सटेंशन के लिए, जोखिम को कम करने के लिए प्रोफेशनल की मदद लें। अगर जलन, रेडनेस या असुविधा होती है, तो तुरंत उपयोग बंद कर दें और सही देखभाल के लिए नेत्र रोग विशेषज्ञ से बात करें। ब्यूटी प्रोडक्ट आते रहते हैं और तमाम प्रकार के ट्रेंड्स भी हैं, लेकिन आंखों के स्वास्थ्य को हमेशा प्राथमिकता देनी चाहिए। आज सुरक्षित मेकअप की आदतें अपनाना भविष्य के लिए स्वस्थ दृष्टि यानी हेल्दी आईसाइट सुनिश्चित करता है।

Read Next

सिर और चेहरे के इन 3 प्वाइंट्स को लिफ्ट करने से कम होंगी झुर्रियां और झाइयां, एक्सपर्ट से जानें तरीका

Disclaimer