Punctal Plugs For Dry Eyes In Hindi: बाहर निकलते हैं लोगों को अक्सर धूल, मिट्टी, प्रदूषण आदि का सामना करना पड़ता है। इस सभी का असर आपकी सेहत, स्किन और आंंखों पर भी पड़ता है। आपने इस बात को नोटिस किया होगा कि कुछ लोगों को बार-बार आंखों को रगड़ने की आदत होती है। दरअसल, यह उनकी आदत नहीं, उनकी आंखों से जुड़ी समस्या का प्रभाव होता है। इस समस्या को ड्राई आईज के नाम से जाना जाता है। इसमें व्यक्ति की आंखे बार-बार ड्राई हो जाती है, जिस असहजता के कारण व्यक्ति को अपनी आंखों को रगड़ना पड़ता है। लेकिन डॉक्टर्स की मानें तो इस समस्या का इलाज कई तरह से किया जाता है। जब किसी व्यक्ति की आंखें पर्याप्त मात्रा में आंसू नहीं बना पाती हैं या आंशू जल्दी सूख जाते हैं, तो इस स्थिति में पंक्टल प्लग्स का इस्तेमाल किया जाता है। यह एक सरल और इलाज का प्रभावी उपाय है। यह आंखों की नमी को बनाए रखने में सहायक होता है। इस लेख में आगे यशोदा सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेंद्र सिंह से जानते हैं कि पंक्टल प्लग्स क्या होते हैं और आंखों के सूखने की समस्या में यह कैसे मददगार (How Punctal Plugs Help To Treat Dry Eyes Problem) होते हैं?
पंक्टल प्लग्स क्या हैं? - What is Punctal Plugs In Hindi
पंक्टल प्लग्स छोटे, बायोकंपैटिबल (biocompatible) उपकरण होते हैं, जिन्हें आंखों के नासोलैक्रीमल डक्ट्स (Tear Ducts) में डाला जाता है। ये नलिकाएं आंसुओं को आंखों से बाहर निकालने का काम करती हैं। पंक्टल प्लग्स इन नलिकाओं को अस्थायी या स्थायी रूप से बंद कर देते हैं, जिससे आंसू आंखों में अधिक समय तक ठहरते हैं और आंखों की नमी बरकरार रहती है।
ड्राई आइज के कारण और पंक्टल प्लग्स की भूमिका - How Punctal Plugs Help To Treat Dry Eyes Problem In Hindi
आंखों का सूखापन का मुख्य कारण, आंसुओं का तेजी से सूख जाना या आंसुओं का पर्याप्त उत्पादन न होना है। आंसू मुख्य रूप से तीन चीजों (पानी, तेल, और म्यूसिन) से बने होते हैं। जब इनमें से किसी भी चीज की कमी होती है, तो आंखें सूखने लगती हैं। पंक्टल प्लग्स इन आंसुओं को तेजी से बाहर निकलने से रोकते हैं, जिससे आंखों में ड्राईनेस कम होती है।
पंक्टल प्लग्स किस तरह से फायदेमंद होते हैं? - Benefits of Punctal Plugs in Hindi
आंसुओं को बचाने में सहायक
पंक्टल प्लग्स का मुख्य कार्य आंसुओं को आंखों से बाहर निकलने से रोकना है। ये प्लग्स आंसू नलिकाओं को अवरुद्ध कर देते हैं, जिससे प्राकृतिक आंसू या कृत्रिम आंसू (आई ड्रॉप्स) आंखों में लंबे समय तक टिके रहते हैं। इससे आंखों को आवश्यक नमी मिलती है और ड्राई आई के लक्षणों से राहत मिलती है।
आंखों की सतह की सुरक्षा करना
आंखों के सूखेपन से पीड़ित लोगों को आंखों की सतह पर जलन, खुजली, और धुंधला दिखाई देने जैसी समस्याएं हो सकती हैं। पंक्टल प्लग्स से आंखों की नमी बनी रहने पर ये लक्षण कम हो जाते हैं और आंखों की सतह स्वस्थ रहती है।
इसे भी पढ़ें: आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए फॉलो करें ये 6 टिप्स, मिलेगा फायदा
हालांकि पंक्टल प्लग्स एक सुरक्षित और प्रभावी उपचार है। लेकिन, फिर भी कुछ लोगों को इनसे हल्की असुविधा या जलन हो सकती है। कभी-कभी प्लग्स बाहर गिर सकते हैं या संक्रमित हो सकते हैं। मगर ये समस्याएं दुर्लभ मानी जाती हैं। आंखों में किसी भी तरह की समस्या में आप खुद से दवा लेने का प्रयास न करें। आंखें बेहद नाजुक होती हैं, ऐसे में आप तुरंत किसी नेत्र विशेषज्ञ से संपर्क करें।