Doctor Verified

आंखों में नजर आने वाले ये लक्षण हो सकते हैं किडनी की समस्या का संकेत, डॉक्टर से जानें

अगर आपको भी आंखों में सूजन नजर आ रही है तो इस संकेत को नजरअंदाज न करें। कई बार यह सूजन किडनी से जुड़ी समस्या का संकेत हो सकता है। ऐसे में आगे आंखों पर दिखाई देने वाले उन लक्षणों के बारे में जानते हैं जो किडनी की समस्या का संकेत हो सकते हैं?
  • SHARE
  • FOLLOW
आंखों में नजर आने वाले ये लक्षण हो सकते हैं किडनी की समस्या का संकेत, डॉक्टर से जानें


शरीर के लगभग सभी अंग एक दूसरे से जुड़े होते है। आपने खुद इस बात को नोटिस किया होगा कि किसी अंग के प्रभावित होने से शरीर के अन्य अंगों पर संकेत देखने को मिल सकते हैं। ठीक इसी तरह आंखों का लाल होना और सूजन दिखाई देना कई अन्य अंगों के कार्य न करने का लक्षण हो सकता है। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि आंखों में सूजन किडनी की खराबी का संकेत हो सकता है। कुछ लोगों को सुबह उठने पर आंखों में भारीपन और सूजन महसूस होती है। लेकिन जब यह सूजन अक्सर होने लगे, बिना किसी वजह के बनी रहे या दिनभर बनी रहे, तो यह किडनी डिजीज के कारण हो सकती हैं। इस लेख में रेटिना केयर सेंटर, श्री जी नेत्र आरोग्यम् की डायरेक्टर डॉ. नेहा मैत्रीय से (Dr. Neha Metrey, Founder and Director of Shree Jee Netra Arogyam (an Ayurvedic retina care centre) से जानते हैं कि कैसे आंखों से जुड़ा यह लक्षण आपकी किडनी की स्थिति के बारे में संकेत दे सकता है, और किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

किडनी और आंखों के बीच क्या संबंध होता है? - Connection Between Kidney and Eye In Hindi

किडनी का मुख्य कार्य शरीर से विषैले पदार्थों को निकालना और प्रोटीन, पानी और जरूरी मिनरल्स का संतुलन बनाए रखना है। जब किडनी ठीक से काम नहीं करती, तो प्रोटीन पेशाब के रास्ते बाहर निकलने लगता है, जिसे प्रोटीन्यूरिया (Proteinuria) कहा जाता है। प्रोटीन के बाहर निकलने से शरीर में द्रव (fluid) जमा होने लगता है और इसका असर सबसे पहले नाजुक त्वचा वाले हिस्सों पर दिखता है, जैसे कि आंखों के चारों ओर सूजन। इसलिए आंखों में बार-बार या लगातार बनी रहने वाली सूजन को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। देखने में धुंधलापन आना, जो शुगर के पेशंट्स के आंख के पर्दे में ख़राबी के कारण होता है, ऐसे लोगो की शुगर के कारण अक्सर किडनी भी प्रभावित मिलती है।

आंखों से जुड़े किडनी की समस्या के संकेत - Signs of kidney problems related to eyes in Hindi

  • सुबह आंखों के आसपास सूजन
  • पलकें भारी लगना
  • आंखों के नीचे गड्ढे जैसे लक्षण
  • धुंधला दिखाई देना
  • आंखों में जलन या खुजली
  • दृष्टि में अचानक बदलाव (कुछ मामलों में)

हालांकि ये लक्षण आंखों की किसी अन्य समस्या से भी जुड़े हो सकते हैं, लेकिन अगर साथ में पेशाब से झाग आना, बार-बार पेशाब लगना, थकान, सूजन आदि लक्षण हों तो यह किडनी की खराबी का संकेत हो सकता है।

01 (79)

किन परिस्थितियों में आंखों की सूजन किडनी रोग से जुड़ी हो सकती है? - What Situation Can Eye Swelling Be Associated With Kidney Disease?

  • लंबे समय से डायबिटीज या हाई बीपी के मरीज
  • परिवार में किसी को किडनी रोग होना
  • बार-बार यूरिन इंफेक्शन या किडनी स्टोन की समस्या
  • अत्यधिक दवा या पेनकिलर का सेवन
  • अनहेल्दी लाइफस्टाइल – कम पानी पीना, हाई सॉल्ट डाइट, शराब या धूम्रपान

कब डॉक्टर से मिलें?

अगर आपको इन लक्षणों में से कोई भी लंबे समय तक नजर आ रहा है, खासकर आंखों में लगातार बनी रहने वाली सूजन के साथ, तो तुरंत नेफ्रोलॉजिस्ट (किडनी विशेषज्ञ) से संपर्क करें। कुछ जरूरी टेस्ट कराए जा सकते हैं।

  • यूरिन टेस्ट (Urine Test) – पेशाब में प्रोटीन की मात्रा देखने के लिए
  • ब्लड क्रिएटिनिन और यूरिया टेस्ट – किडनी की कार्यक्षमता जानने के लिए
  • ईजीएफआर टेस्ट (eGFR) – किडनी की फिल्ट्रेशन रेट जानने के लिए
  • अल्ट्रासाउंड या किडनी स्कैन, आदि।

इसे भी पढ़ें: क्या किडनी रोग आपकी आंखों को प्रभावित कर सकते हैं? डॉक्टर से जानें

आंखों में लगातार बनी रहने वाली सूजन एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या का संकेत हो सकती है, खासकर यदि यह किडनी से जुड़ी हो। कई बार हम ऐसी छोटी समस्याओं को नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन यही छोटी सी लापरवाही आगे चलकर बड़ी बीमारी का रूप ले सकती है। यदि आपको बार-बार आंखों में सूजन हो रही है और उसके साथ शरीर में अन्य लक्षण भी दिखाई दे रहे हैं, तो इसे हल्के में न लें और जल्द से जल्द मेडिकल चेकअप कराएं।

FAQ

  • आंखों के ऊपर सूजन आए तो क्या करना चाहिए?

    अपनी आंखों के आस-पास के क्षेत्र को ठंडा करने से ब्लड सर्कुलेशन कम होता है, जिससे सूजन और जलन कम करने में मदद मिलती है। अपनी आंखों पर ठंडी सिकाई- जैसे कि ठंडा वॉशक्लॉथ, टी बैग या खीरे के टुकड़े- लगाने से आपकी पलकों की सूजन कम हो सकती है।
  • क्या लिवर की समस्या से आंखों के नीचे सूजन हो सकती है?

    हेपेटाइटिस सी और ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस जैसे संक्रमण सूखी आंख की बीमारी, आंखों में सूजन या यहां तक ​​कि विजन लॉस का कारण बन सकते हैं।

 

 

 

Read Next

दांतों के कालेपन से हैं परेशान? डॉक्टर से जानें हटाने के आसान तरीके

Disclaimer