Expert

Eye Lashes Extension: आईलैश एक्सटेंशन करवाने से पहले जान लें ये 5 जरूरी बातें, वरना हो सकता है नुकसान

How to Prepare for Your Eyelash Extension In Hindi: आई लैशेज एक्सटेंशन एक्सपर्ट के सुपरविजन में ही करवाएं और अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट का यूज करें।
  • SHARE
  • FOLLOW
Eye Lashes Extension: आईलैश एक्सटेंशन करवाने से पहले जान लें ये 5 जरूरी बातें, वरना हो सकता है नुकसान


Things To Keep In Mind Before Eye Lashes Extension In Hindi: आई लैशेज एक्सटेंशन इन दिनों काफी ट्रेंड में है। इससे पलकों को वॉल्यम दिया जाता है और चेहरे की अप्लीफ्टिंग के लिए महिलाएं इस विकल्प को चुनती हैं। जो महिलाएं काफी व्यस्त रहती हैं और अपने लुक्स पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाती हैं, उनके लिए यह बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकता है। लेकिन, यह जान लेना जरूरी है कि आई लैशेज एक्सटेंशन करवाने का कोई साइड इफेक्ट तो नहीं है। यही नहीं, जो भी महिला आई लैशेज एक्सटेंशन करवाना चाहती हैं, उन्हें इस प्रक्रिया से गुजरने से पहले कुछ सावधानियों के बारे में भी जानकारी रखनी चाहिए। ऐसा न किए जाने पर आंखों और आईलैशेज को स्थाई नुकसान हो सकता है। वैसे, इस आई लैशेज एक्सटेंशन करवाने की प्रक्रिया को करीब एक से डेढ़ घंटे का समय लगता है और करीब दो से तीन हफ्ते तक आई लैशेज एक्सटेंशन चल सकते हैं। हालांकि, सही तरह से आई लैशेज एक्सटेंशन न करवाने पर कई समस्याएं हो सकती हैं। इस लेख में हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि अगर आप आई लैशेज एक्सटेंशन करवाने जा रही हैं, तो किन बातों का ध्यान रखें।

आई लैशेज एक्सटेंशन करवाने से पहले किन बातों का रखें ध्यान- Tips For Getting Lash Extensions In Hindi

Tips For Getting Lash Extensions In Hindi

एक्सपर्ट के सुपरविजन में ही करवाएं

Suramya make up studio and Academy में Permanent makeup eyelashes extension  Microblading coach नीता केसवानी के अनुसार, "आई लैशेज एक्सटेंशन करवाने जा रही हैं, तो जरूरी है कि आप एक्सपर्ट के सुपरविजन में ही इस प्रक्रिया को अंजाम दें। ध्यान रखें, किसी ऐसे व्यक्ति के पास न जाएं, जिसको आई लैशेज एक्सटेंशन करने का अनुभव न हो। अगर आई लैशेज एक्सटेंशन करवाते समय जरा भी लापरवाही बरती गई या फिर गलती हुई, तो इससे रियल आई लैशेज को नुकसान हो सकता है। इसलिए, सर्टिफाइड एक्सपर्ट के पास ही जाने को इंपॉर्टेंस दें।"

इसे भी पढ़ें: लंबी पलक के लिए आईलैश एक्‍सटेंशन का इस्‍तेमाल पड़ सकता है आंखों पर भारी, कंजंक्टिवाइटिस का बढ़ता है खतरा

प्रोडक्ट की क्वालिटी पर रखें नजर

नीता केसवानी आगे बताती हैं, "आई लैशेज एक्सटेंशन करवाते इसके प्रोडक्ट पर ध्यान देना चाहिए। अक्सर महिलाएं यह गलती कर बैठती हैं कि वे प्रोडक्ट पर विशेष ध्यान नहीं देती हैं। मार्केट में आई लैशेज एक्सटेंशन के लिए दो तरह के प्रोडक्ट आते हैं। एक काफी सस्ता होता है, जिसकी क्वालिटी भी खराब होती है। यह नाइलॉन या प्लास्टिक मैटीरियल से बना होता है। वहीं, दूसरा प्रोडक्ट महंगा है और उसकी क्वालिटी भी अच्छी है। यह असल में ह्यूमन हेयर से बना होता है। लेकिन, महिलाएं कम पैसे खर्च करने के चलते खराब क्वालिटी के प्रोडक्ट को चुन लेती हैं। आपको बता दें, यह सही नहीं है। अपनी आंखों पर नाइलॉन आई लैशेज एक्सटेंशन करवाना सही नहीं है। यह आपको अनकंफर्टेबल कर सकता है और आपकी ऑरिजनल आई लैशेज को भी नुकसान पहुंचा सकता है।"

इसे भी पढ़ें: आंखें खराब करता है ऐसा Eye Makeup, रहें सावधान!

ग्लू की क्वालिटी पर ध्यान दें

Tips For Getting Lash Extensions In Hindi

नीता केसवानी की मानें, "आई लैशेज एक्सटेंशन के लिए न सिर्फ नकली आई लैशेज पर ध्यान दिया जाना चाहिए। इसके साथ ही, किस तरह की ग्लू का इस्तेमाल हो रहा है, यह भी जान लेना जरूरी है। आंखें हमारे शरीर का बहुत ही सेंसिटिव पार्ट होता है। खराब क्वालिटी की ग्लू अगर आंखां में चली गई, तो इससे आंखों को भारी नुकसान हो सकता है। यहां तक कि आई लैशेज के आसपास की स्किन पर भी इसका बुरा असर देखने को मिल सकता है। यही नहीं, ऑरिजिनल लैशेज को भी नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए, एक्सपर्ट से कहें कि सही क्वालिटी की ग्लू का ही उपयोग करें।"

आई सर्जरी हुई है तो इसे न करवाएं

नीता केसवानी का कहना है, "आई लैशेज एक्सटेंशन करवाने से भले ही लुक बहुत खूबसूरत नजर आता है। लेकिन, अगर किसी महिला की आई सर्जरी हुई है या फिर आंखों के आसपास की स्किन में इरीटेशन की प्रॉब्लम है, तो उन्हें आई लैशेज एक्सटेंशन करवाने से बचना चाहिए। इससे उनकी प्रॉब्लम बढ़ सकती है।"

जब आई लैशेज एक्सटेंशन रिमूव करें

नीता केसवानी सुझाव देती हैं, "कई महिलाएं आई लैशेज एक्सटेंशन खुद ही रिमूव करने की सोचती हैं। यह सही नहीं है। जिस तरह, इस प्रक्रिया को अंजाम देने में करीब एक से डेढ़ घंटे का समय लगता है। यह काफी सेंसिविट प्रक्रिया होती है। इसी तरह, आई लैशेज एक्सटेंशन रिमूव करते समय भी सावधानी बरतनी चाहिए। महिलाओं को हमेशा एक्सपर्ट की मदद से आई लैशेज एक्सटेंशन निकलवाना चाहिए। अगर कोई खुद से आई लैशेज एक्सटेंशन निकलवाने की कोशिश करे, तो इससे वह अपनी ऑरिजिनल आई लैशेज को भी नुकसान पहुंचा सकती हैं।"

Image Credit: Freepik

https://www.surveymonkey.com/r/Jagran_News_Media

Read Next

क्या आप भी ड्राई स्किन से हैं परेशान? डॉक्टर से जानें इससे राहत पाने के आसान तरीके

Disclaimer