हमारे चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने में आंखें बड़ा अहम रोल अदा करती हैं। कहते हैं न कि जुबा से जो बातें नहीं बोली जा सकती हैं, वो आंखें अपने आप बयां कर देती हैं। ऐसे में इन आंखों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए महिलाएं आइब्रो ठीक करवने, काजल लगाने और आंखों पर मेकअप करती हैं। लेकिन बिना मेकअप के भी आप अपने आंखों की खूबसूरती बढ़ा सकती हैं, वो भी सिर्फ आइब्रो और पलकों को घना करके। जी हां, घनी पलकें और आइब्रो आपके चेहरे को खिला हुआ दिखाने का काम करते हैं, ऐसे में आप सिर्फ दो चीजों से तैयार जेल का इस्तेमाल करके अपनी आइब्रो और पलकों को घना बना सकते हैं, आइए खूबसूरत मेकओवर, पश्चिम विहार की ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा गोयल जानते हैं कैसे?
आइब्रो के लिए एलोवेरा और कैस्टर ऑयल जेल के फायदे - Benefits Of Aloe Vera And Castor Oil Gel For Eyebrows in Hindi
- एलोवेरा और कैस्टर ऑयल का जेल जरूरी पोषत तत्वों से भरपूर होता है, जो बालों के पोर्स को बढ़ावा देता है, जिससे आइब्रो और आइलेसेज के बालों को घना करने में मदद मिलती है।
- इस जेल के उपयोग से आइब्रो और आइलेसेज के बालों को मजबूत बनाने में मदद मिलती है, जिससे बालों के टूटने और झड़ने की समस्या कम होती हैं, जिसके कारण आइब्रो और पलकों को घना किया जा सकता है।
- यह मिश्रण आपकी पलकों और आइब्रो के लिए एक कंडीशनर के रूप में काम करता है, जिससे बाल मुलायम, चमकदार और स्वस्थ रहते हैं।
- एलोवेरा के सुखदायक गुणों के साथ कैस्टर ऑयल तेल के मॉइस्चराइजिंग गुण आंखों की पलकों या आइब्रो के आस-पास जलन को रोकने में मदद करते हैं और खुजली की समस्या को होने से रोक सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- आइब्रो के बाल पतले हो रहे हैं, तो जिम्मेदार हो सकते हैं ये 4 कारण
एलोवेरा और कैस्टर ऑयल जेल बनाने का तरीका - How To Make Aloe Vera And Castor Oil Gel At Home in Hindi?
सामग्री-
- एलोवेरा जेल- 1 चम्मच
- कोल्ड-प्रेस्ड कैस्टर ऑयल- 1 चम्मच
जेल बनाने की विधि-
- एक बाउल में एलोवेरा जेल और कैस्टर ऑयल को डालें।
- अब दोनों सामग्रियों को तब तक मिलाएं जब तक एक जेली जैसी बनावट न बन जाए।
- चेहरे से मेकअप या गंदगी हटाने के लिए फेश को अच्छी तरह धो लें।
- अपने आइब्रो और पलकों पर जेल को आंखों से बचाते हुए कॉटन पैड की मदद से लगाएं।
- इस जेल को रोजाना रात को सोते समय लगाएं और रात भर लगा रहने दें।
- सुबह गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
आइब्रो और पलकों को घना बनाने के लिए इस जेल का इस्तेमाल कई हफ्तों तक करें। लेकिन ध्यान रहे पूरी तरह इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें। अगर किसी तरह की एलर्जी या खुजली महसूस हो तो इस जेल का उपयोग करना बंद कर दें।
Image Credit- Freepik