Doctor Verified

त्वचा पर सुपर ग्लू लग जाने पर क्या करें? डॉक्‍टर से जानें इसके नुकसान और ग्‍लू को हटाने के सुरक्षित उपाय

सुपर ग्लू त्वचा पर जलन, खिंचाव, कटने या इंफेक्‍शन का कारण बन सकता है। इसे हटाने के लिए गर्म पानी या तेल का सुरक्षित इस्‍तेमाल करें।
  • SHARE
  • FOLLOW
त्वचा पर सुपर ग्लू लग जाने पर क्या करें? डॉक्‍टर से जानें इसके नुकसान और ग्‍लू को हटाने के सुरक्षित उपाय


How Super Glue Impacts Skin: सुपर ग्लू एक तेजी से चिपकने वाला गोंद है जो घर में छोटी-मोटी मरम्मत के लिए इस्‍तेमाल क‍िया जाता है। लेकिन जब यह त्वचा पर लग जाए, तो यह चिंता का कारण बन सकता है। सुपर ग्लू त्वचा पर चिपकने के बाद कड़ा हो जाता है और इसे हटाना मुश्किल हो सकता है। इसके अलावा, अगर यह त्वचा के स‍ेंस‍िट‍िव जगहों पर लग जाए, तो दर्द, जलन या खिंचाव का अनुभव हो सकता है। कई बार यह उंगलियों को एक साथ चिपका देता है, जिससे कोई भी काम को उंगली की मदद से करने में परेशानी हो सकती है। त्वचा पर सुपर ग्लू का असर हल्के से लेकर गंभीर तक हो सकता है, और इसे हटाने के लिए सही तरीके अपनाना जरूरी है। इस लेख में हम आपको त्‍वचा के ल‍िए सुपर ग्लू के नुकसान और सुरक्षित तरीके बताएंगे, जिससे आप सुपर ग्लू को आसानी से हटा सकें। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बात की।

सुपर ग्लू के त्वचा पर लगने के नुकसान- Side Effects of Super Glue on Skin

  • सुपर ग्लू के केमिकल त्वचा में एलर्जी या जलन पैदा कर सकते हैं।
  • ग्लू त्वचा पर सख्ती से चिपक जाता है, जिससे त्वचा में खिंचाव हो सकता है और यह अनुभव दर्दनाक हो सकता है।
  • जब इसे हटाने की कोशिश की जाती है, तो त्वचा कट सकती है या छिल सकती है।
  • अगर ग्लू उंगलियों को चिपका देता है, तो इससे ब्‍लड सर्कुलेशन प्रभावित हो सकता है।
  • ग्लू के कारण त्वचा पर घाव हो सकता है, जिससे स्‍क‍िन इंफेक्‍शन का खतरा बढ़ सकता है।

इसे भी पढ़ें- झुमका पहनने से कान हो जाएं जख्मी, तो अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय

सुपर ग्लू को त्वचा से हटाने के सुरक्षित उपाय- Safe Ways to Remove Super Glue From Skin

how-to-remove-super-glue-safely-from-skin

गर्म पानी और साबुन का इस्‍तेमाल करें:

  • एक कटोरे में गुनगुना पानी लें और उसमें कुछ समय तक प्रभावित हिस्सा डुबोएं।
  • साबुन से धीरे-धीरे रगड़कर ग्लू को ढीला करें।

ऑयल या वैसलीन का इस्‍तेमाल करें:

  • नारियल तेल, जैतून का तेल या वैसलीन ग्लू को ढीला करने में मदद कर सकते हैं।
  • इसे लगाकर कुछ मिनट तक छोड़ दें और फिर रगड़ें।

नमक और पानी से स्क्रब करें:

  • थोड़ा नमक लें और इसे पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • धीरे-धीरे इस पेस्ट से त्वचा पर स्क्रब करें।

फाइलिंग या बफिंग का इस्‍तेमाल करें:

  • अगर ग्लू सख्त हो गया है, तो एक नेल फाइल या स्क्रबर का हल्के से इस्‍तेमाल करें।
  • इसे ध्यान से करें ताकि त्वचा को नुकसान न हो।

क्या न करें?

  • ग्लू को जबरदस्ती खींचने की कोशिश न करें, इससे त्वचा छिल सकती है।
  • चाकू या तेज चीजों का इस्‍तेमाल न करें, यह त्वचा को काट सकता है।
  • सेंस‍िट‍िव या घायल त्वचा पर केमिकल्स का इस्‍तेमाल न करें।

डॉक्टर की सलाह कब लें?

अगर ग्लू से त्वचा में तेज जलन, सूजन या स्‍क‍िन इंफेक्‍शन के लक्षण दिखें, तो डॉक्टर से संपर्क करें। विशेषज्ञ आपकी त्वचा के अनुसार सही इलाज करेंगे।

त्वचा पर सुपर ग्लू लगने की स्थिति में घबराएं नहीं। ऊपर बताए गए आसान और सुरक्षित तरीकों से आप इसे हटा सकते हैं। ध्यान रखें कि त्वचा को ज्‍यादा खींचने या रगड़ने से बचें। अगर समस्या बढ़े, तो डॉक्टर से सलाह लें।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

image credit: bobvila.com, clumsycrafter.com

Read Next

इन लोगों को जरूर करवानी चाहिए फैटी लिवर की जांच? लक्षणों से करें पहचान

Disclaimer