स्‍क‍िन इंफेक्‍शन हो गया है, तो न करें ये 5 गलतियां, वरना बढ़ सकती है दिक्कत

स्‍क‍िन इन्‍फेक्‍शन होने पर खास ख्‍याल रखना चाह‍िए। इस दौरान लापरवाही बरतने के कारण संक्रमण बढ़ सकता है। जानें ऐसी 5 गलत‍ियों के बारे में।
  • SHARE
  • FOLLOW
स्‍क‍िन इंफेक्‍शन हो गया है, तो न करें ये 5 गलतियां, वरना बढ़ सकती है दिक्कत

Mistakes That Trigger Skin Infection: हम में से ज्‍यादातर लोगों को कभी न कभी स्‍क‍िन इन्‍फेक्‍शन की समस्‍या हुई होगी। स्‍क‍िन इन्‍फेक्‍शन होने पर त्‍वचा में एलर्जी हो जाती है। त्‍वचा में रूखापन बढ़ जाता है। त्‍वचा मुरझाई हुई नजर आने लगती है। त्‍वचा की रंगत में भी बदलाव आ जाता है। त्‍वचा का इन्‍फेक्‍शन वैसे तो कुछ द‍िनों में ठीक हो जाता है लेक‍िन हमारी कुछ गलत‍ियों के कारण इन्‍फेक्‍शन बढ़ सकता है। चल‍िए जानते हैं ऐसी 5 गलत‍ियों के बारे में ज‍िसे आपको स्‍क‍िन इन्‍फेक्‍शन होने पर नहीं करना चाह‍िए।

skin infection in hindi

1. मॉइश्चराइजर न लगाना- Avoiding Moisturizer

अगर आपको स्‍क‍िन इन्‍फेक्‍शन हो गया है, तो त्‍वचा पर क्रीम या लोशन अप्‍लाई न करने की गलती न करें। ड्राई त्‍वचा में इन्‍फेक्‍शन जल्‍दी हो जाता है। इन्‍फेक्‍शन के दौरान क‍िसी भी क्रीम या लोशन को लगाने से पहले डॉक्‍टर की सलाह लें। एंटीसेप्‍ट‍िक गुणों वाली क्रीम को त्‍वचा पर अप्‍लाई करें।

2. स्‍क‍िन इन्‍फेक्‍शन होने पर धूप में जाना- Going Out in Sun

अगर आपको स्‍क‍िन इन्‍फेक्‍शन हो गया है, तो धूप में जाने से बचें। यूवी रेज के कारण त्‍वचा का इन्‍फेक्‍शन कम होने के बजाय बढ़ सकता है। त्‍वचा में एलर्जी होने के बाद, अगर त्‍वचा धूप के संपर्क में आती है, तो जलन, सूजन, खुजली और दाने जैसी समस्‍याएं हो सकती हैं।  

3. प‍िंपल्‍स फोड़ना- Popping Pimples

स्‍क‍िन इन्‍फेक्‍शन के कारण अगर आपकी त्‍वचा में प‍िंपल्‍स हो गए हैं, तो उन्‍हें फोड़ने से बचना चाह‍िए। ऐसा करने से इन्‍फेक्‍शन तेजी से फैलता है। प‍िंपल्‍स का दर्द कम करने के ल‍िए उसे दबाएं या छुएं नहीं। इसके बजाय आप बर्फ की स‍िंकाई कर सकते हैं।

4. स्‍क‍िन इन्‍फेक्‍शन होने पर मेकअप करना- Makeup in Skin Infection

त्‍वचा में इन्‍फेक्‍शन होने पर मेकअप करने से बचना चाह‍िए। इससे इन्‍फेक्‍शन बढ़ जाता है। मेकअप से स्‍क‍िन को नुकसान पहुंचता है। इन्‍फेक्‍शन होने पर मेकअप करेंगे, तो रैशेज, खुजली, प‍िंपल्‍स की समस्‍या बढ़ जाएगी।  

इसे भी पढ़ें- बारिश के मौसम में स्किन इंफेक्शन से बचने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स, त्वचा रहेगी सुरक्षित  

5. चेहरे को साफ न रखना- Not Cleaning Face in Infection

स्‍क‍िन इन्‍फेक्‍शन होने पर चेहरे को साफ करना जरूरी है। इससे इन्‍फेक्‍शन को कम क‍िया जा सकता है। अपने डॉक्‍टर की सलाह पर माइल्‍ड क्‍लींजर जरूर खरीदें। चेहरे पर ज्‍यादा इन्‍फेक्‍शन है, तो क्‍लींजर की ज्‍यादा मात्रा लेने के बजाय थोड़ी मात्रा का भी प्रयोग कर सकते हैं।

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें। 

Read Next

मॉर्निंग से लेकर नाइट तक, ड्राई स्किन और बढ़े हुए पोर्स वाले लोग फॉलो करें ये स्किनकेयर रूटीन

Disclaimer