फंगल इन्फेक्शन एक त्वचा रोग है जो शरीर के किसी भी अंग में हो सकता है। यह एक प्रकार का संक्रामक रोग है इसलिए इसका समय पर उपचार करवाना जरूरी है। जो लोग साफ-सफाई का ख्याल नहीं रखते, उनमें फंगल इन्फेक्शन की समस्या आसानी से हो जाती है। फंगल इन्फेक्शन होने पर त्वचा पर रैशेज होते हैं, खुजली की समस्या होती है, त्वचा में पपड़ी जमने लगती है, त्वचा पर चकत्ते नजर आते हैं और स्किन रेडनेस भी हो सकती है। कई प्रकार के फंगस, फंगल इन्फेक्शन का कारण बन सकते हैं। लेकिन कुछ लोगों को यह कन्फ्यूजन रहता है कि यीस्ट के कारण भी फंगल इन्फेक्शन होता है। यीस्ट एक जीवित सूक्ष्मजीव है। चलिए इस लेख में जानते हैं फंगल इन्फेक्शन यीस्ट से हो सकता है या नहीं। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ देवेश मिश्रा (Dr. Devesh Mishra) से बात की।
क्या यीस्ट के कारण फंगल इन्फेक्शन होता है?- Does Yeast Cause Fungal Infection
यीस्ट भी एक तरह का फंगस ही है और कुछ तरह के यीस्ट से फंगल इन्फेक्शन हो सकता है। यीस्ट एक सूक्ष्मजीव है जिससे इंसानों में होने वाली सबसे कॉमन समस्या है कैंडिडा एल्बिकैंस (Candida Albicans)। यह एक तरह का इन्फेक्शन जो शरीर के कई हिस्से में हो सकता है जिसमें मुंह, वजाइनल एरिया, स्किन और ब्लडस्ट्रीम भी शामिल है। जिन लोगों की इम्यूनिटी कमजोर होती है, जो एंटीबायोटिक्स का ज्यादा सेवन करते हैं, जिनके शरीर में हार्मोनल बदलाव होता है और जिन्हें किसी तरह की मेडिकल कंडीशन होती है उन्हें यीस्ट इन्फेक्शन जल्दी होता है। हालांकि आपके लिए यह जानना जरूरी है कि सभी तरह के यीस्ट से इन्फेक्शन नहीं होता है। उदाहरण के लिए बेकिंग में इस्तेमाल होने वाला यीस्ट जिसे हम खमीर के नाम से जानते हैं उससे इंसानों को इन्फेक्शन नहीं होता। इसे सैक्रोमाइसेस सेरेविसिया (Saccharomyces Cerevisiae) के नाम से जाना जाता है।
इसे भी पढ़ें- यीस्ट इंफेक्शन होने पर क्या खाना चाहिए और क्या नहीं? एक्सपर्ट से जानें
यीस्ट इन्फेक्शन से बचने के लिए क्या करें?- Yeast Infection Prevention Tips
- यीस्ट इन्फेक्शन से बचने के लिए त्वचा को साफ रखें। गीलेपन के कारण यीस्ट इन्फेक्शन होता है इसलिए अपने प्राइवेट पार्ट्स और जहां ज्यादा पसीना आता है, उस क्षेत्र को ड्राई रखें।
- ज्यादा टाइट कपड़े पहनने से बचना चाहिए। इससे ज्यादा पसीना नहीं आएगा और त्वचा में इन्फेक्शन नहीं होगा।
- वजाइनल एरिया में यीस्ट इन्फेक्शन होने का खतरा रहता है इसलिए आपको साबुन के ज्यादा प्रयोग से बचना चाहिए। ऐसा करने से वजाइनल एरिया का पीएच लेवल खराब होगा और यीस्ट इन्फेक्शन हो सकता है।
- यीस्ट इन्फेक्शन को कंट्रोल करने के लिए हेल्दी डाइट की मदद लें। आपको दही का सेवन करना चाहिए। इससे यीस्ट इन्फेक्शन को कंट्रोल करने में मदद मिलती है।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।