Doctor Verified

ट‍ियर डक्ट इन्‍फेक्‍शन (डैक्रियोसिस्टाइटिस) क्‍या होता है? जानें इसके लक्षण और इलाज

Tear Duct Infection: ट‍ियर डक्‍ट इन्‍फेक्‍शन होने पर ट‍ियर डक्‍ट ब्‍लॉक हो जाती है और पस जमने लगता है। जानें इस इन्‍फेक्‍शन के लक्षण और इलाज।
  • SHARE
  • FOLLOW
ट‍ियर डक्ट इन्‍फेक्‍शन (डैक्रियोसिस्टाइटिस) क्‍या होता है? जानें इसके लक्षण और इलाज


Tear Duct (Dacryocystitis) Meaning in Hindi: आंख हमारे शरीर का जरूरी और नाजुक अंग है। आंख से संबंध‍ित कई समस्‍याएं होती हैं ज‍िसमें से एक है ट‍ियर डक्‍ट इन्‍फेक्‍शन या डैक्रियोसिस्टाइटिस। ट‍ियर डक्‍ट में होने वाले इन्‍फेक्‍शन को डैक्रियोसिस्टाइटिस (Dacryocystitis) के नाम से जाना जाता है। अगर ट‍ियर डक्‍ट इन्‍फेक्‍शन का इलाज न क‍िया जाए, तो गंभीर इन्‍फेक्‍शन, आंख में इंजरी या ब्‍लीड‍िंग हो सकती है। इस लेख में हम जानेंगे ट‍ियर डक्‍ट इन्‍फेक्‍शन के लक्षण, कारण और इलाज। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने दुर्गा सहाय नर्स‍िंग होम, यूपी बि‍जनौर के नेत्र रोग व‍िशेषज्ञ डॉ व‍िनीत माथुर से बात की।    

टियर डक्ट इन्‍फेक्‍शन या डैक्रियोसिस्टाइटिस क्‍या है?- Dacryocystitis in Hindi 

डैक्रियोसिस्टाइटिस एक मेड‍िकल टर्म है। यह इन्‍फेक्‍शन होने पर ट‍ियर डक्‍ट में इन्‍फेक्‍शन हो जाता है। ट‍ियर डक्‍ट इन्‍फेक्‍शन होने पर ट‍ियर डक्‍ट ब्‍लॉक हो जाती है और उसमें मौजूद फ्लूड संक्रम‍ित हो जाता है। एक्‍यूट डैक्रियोसिस्टाइटिस जल्‍दी ठीक हो जाता है। इसे ठीक होने में करीब 3 महीनों का समय लगता है। वहीं क्रॉन‍िक डैक्रियोसिस्टाइटिस को ठीक होने में लंबा समय लगता है।

इसे भी पढ़ें- 30 की उम्र के बाद आंखों की सेहत का ख्‍याल कैसे रखें?     

टियर डक्ट इन्‍फेक्‍शन के लक्षण- Dacryocystitis Symptoms

tear duct infection symptoms

  • ट‍ियर डक्‍ट इन्‍फेक्‍शन होने पर आंखों में दर्द होता है।
  • डैक्रियोसिस्टाइटिस होने पर आंख के आसपास सूजन नजर आती है।
  • इस संक्रमण में आंख के आसपास रेडनेस और स्‍क‍िन डॉर्क‍ हो जाती है।   
  • आई ल‍िड्स के इनर कॉर्नर में ड‍िसचार्ज या पस भर जाना। 
  • ट‍ियर डक्‍ट इन्‍फेक्‍शन होने पर बुखार आता है और आंखों में पानी आने लगता है। 

टियर डक्ट इन्‍फेक्‍शन के कारण- Dacryocystitis Causes 

  • ट‍ियर डक्‍ट इन्‍फेक्‍शन ज्‍यादातर उन लोगों को होता है ज‍िनकी उम्र 40 साल या उससे ज्‍यादा है। 
  • नाक के पास हड्डी टूटने या नाक की सर्जरी के कारण आंख में यह इन्‍फेक्‍शन हो सकता है।   
  • क‍िसी खास ड्रग या दवा के र‍िएक्‍शन से भी इस तरह का इन्‍फेक्‍शन हो सकता है।
  • साइनस जैसी बीमारी होने पर भी इस तरह का इन्‍फेक्‍शन हो सकता है। 

टियर डक्ट इन्‍फेक्‍शन का इलाज- Dacryocystitis Treatment 

ब्‍लड सैंपल या आई ट‍ेस्‍ट की मदद से ट‍ियर डक्‍ट इन्‍फेक्‍शन का इलाज क‍िया जाता है। टियर डक्ट इन्‍फेक्‍शन का इलाज करने के ल‍िए डॉक्‍टर एंटीबायोट‍िक्‍स देते हैं। इस इन्‍फेक्‍शन को दूर करने के ल‍िए सर्जरी भी की जाती है। अगर ट‍ियर डक्‍ट इन्‍फेक्‍शन का इलाज एंटीबायोट‍िक्‍स से न हो, तो डॉक्‍टर सर्जरी करवाने की सलाह देते हैं। ट‍ियर डक्‍ट इन्‍फेक्‍शन का इलाज करने के ल‍िए डॉक्‍टर आई ड्रॉप्‍स डालने की सलाह भी देते हैं। ट‍ियर डक्‍ट इन्‍फेक्‍शन से बचने के ल‍िए हाथों को साफ रखें। हाथ को आंख से दूर भी रखना चाह‍िए।     

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

image credit: ebmedicine, turquiesante.com

Read Next

किडनी में सिस्ट (गांठ) होने पर महसूस होते हैं ये 4 लक्षण, न करें नजरअंदाज

Disclaimer