Expert

मॉर्निंग से लेकर नाइट तक, ड्राई स्किन और बढ़े हुए पोर्स वाले लोग फॉलो करें ये स्किनकेयर रूटीन

Skin Care Routine For Dry Skin And Large Pores: अगर आपके पास भी एक ड्राई और बढ़े हुए पोर्स वाली त्वचा है, तो इस स्किनकेयर रूटीन को फॉलो कर सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
मॉर्निंग से लेकर नाइट तक, ड्राई स्किन और बढ़े हुए पोर्स वाले लोग फॉलो करें ये स्किनकेयर रूटीन


Skin Care Routine For Dry Skin And Large Pores: जिन लोगों की ड्राई स्किन रहती है और त्वचा के पोर्स बढ़े हुए या ओपन रहते हैं, वे अपनी त्वचा की देखभाल किस तरह रखें, इस बात को लेकर काफी परेशान रहते हैं। अपनी त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए वे सुबह से रात तक किस तरह का स्किनकेयर रूटीन फॉलो करें, यह सवाल उन्हें बहुत परेशान करता है। बोर्ड सर्टिफाइड और सेलिब्रिटी डर्मेटोलॉजिस्ट जयश्री शरद की मानें, तो डाई स्किन और बढ़े हुए रोमछिद्रों वाले लोगों को अपनी त्वचा की देखभाल करते समय बहुत सावधानी बरतने की जरूरत होती है। वह सलाह देती हैं, कि इस तरह की स्किन टाइप वाले लोगों को अपना स्किनकेयर रूटीन बहुत सिंपल रखना चाहिए। जिससे कि उनका त्वचा को किसी भी तरह की परेशानी होती है। अब ऐसे में सवाल यह उठता ही कि ड्राई स्किन और बढ़े हुए रोमछिद्रों वाले लोग किस तरह का स्किनकेयर रूटीन फॉलो करें? ऐसे लोग इंटरनेट पर भी बहुत सर्च करते हैं कि डाई स्किन और बढ़े हुए रोमछिद्रों वाले लोगों बेस्ट स्किनकेयर रूटीन क्या है? इसमें आपकी मदद करने के लिए डर्मेटोलॉजिस्ट जयश्री शरद ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में एक सिंपल स्किनकेयर रूटीन शेयर किया है, जिससे डाई स्किन और बढ़े हुए रोमछिद्रों वाले लोग फॉलो कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं...

Skin Care Routine For Dry Skin And Large Pores

ड्राई स्किन और बढ़े हुए रोमछिद्रों वाले लोगों के लिए बेस्ट स्किनकेयर रूटीन- Best Skin Care Routine For Dry Skin And Large Pores In Hindi

मॉर्निंग स्किनकेयर रूटीन

  • अपने चेहरे को साफ करने के लिए एक बहुत ही सौम्य सोप फ्री क्लींजर / माइलर वॉटर का उपयोग करें।
  • ऐसे सीरम का उपयोग करें जिसमें नियासिनमाइड या यहां तक कि विटामिन सी भी हो।
  • BHA का उपयोग न करें, क्योंकि यह आपकी त्वचा को और अधिक शुष्क बना सकता है।
  • एक भारी मॉइस्चराइजर का प्रयोग करें,  जैसे एक क्रीम-आधारित मॉइस्चराइजर, जिसमें सेरामाइड्स, हयालूरोनिक एसिड, विटामिन ई और स्क्वैलीन आदि होते हैं।
  • इसके ऊपर एक सनस्क्रीन लगाएं जो क्रीम-आधारित भी हो।
 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Jaishree Sharad (@drjaishreesharad)

नाइट स्किनकेयर रूटीन

  • अपना मेकअप हटाने के लिए क्लींजिंग बाम या क्लींजिंग ऑयल का उपयोग करें
  • बहुत हल्के AHA जैसे लैक्टिक एसिड या मैंडेलिक एसिड का उपयोग करें, जिनमें बड़े मोलेक्यूल्स होते हैं। जो आपकी त्वचा में जलन नहीं करते हैं।
  • ग्लाइकोलिक एसिड के प्रयोग से बचें।
  • ट्रेटीनोइन जैसे मजबूत रेटिनोइड्स का उपयोग करने से भी बचें।
  • आप एक दिन छोड़कर रात में 1% रेटिनाल्डिहाइड या ग्रैनएक्टिव रेटिनोइड का उपयोग कर सकते हैं
  • इसके ऊपर हयालूरोनिक एसिड सीरम लगाएं।
  • अपने सीरम के ऊपर पूरे चेहरे पर गाढ़ा भारी मॉइस्चराइजर या मास्क लगाना न भूलें।

यह भी ध्यान रखें

डॉक्टर से त्वचा की जांच कराए बिना किसी भी प्रोडक्ट का प्रयोग त्वचा पर न करें। इससे आपकी त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है।इसलिए पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर करें।

All Image Source: Freepik

Read Next

Facial Massage: क्या चेहरे की मसाज रोज करनी चाहिए? जानें दिन में कितनी बार करें फेस मसाज

Disclaimer