Doctor Verified

टूटी हड्डी को म‍िनटों में जोड़ देगा दुनिया का पहला ‘बोन ग्लू', सर्जरी से मिलेगी राहत

चीन के वैज्ञान‍िकों ने बोन ग्‍लू का आव‍िष्‍कार क‍िया है। इससे टूटी हड्डी को सर्जरी या प्‍लास्‍टर के बगैर 3 म‍िनट के अंदर ही जोड़ा जा सकेगा।
  • SHARE
  • FOLLOW
टूटी हड्डी को म‍िनटों में जोड़ देगा दुनिया का पहला ‘बोन ग्लू', सर्जरी से मिलेगी राहत


जब भी हड्डी टूटती है, तो इलाज के ल‍िए प्‍लास्‍टर या सर्जरी की मदद लेनी पड़ती है, लेक‍िन सोचकर देख‍िए कि‍ क्‍या हो अगर चीजों को जोड़ने वाले ग्‍लू की तरह टूटी हड्ड‍ियों को भी जोड़ना आसान हो जाए? जी हां, यह कोई कल्‍पना नहीं है बल्‍क‍ि चीन के वैज्ञान‍िकों ने इसे सच कर द‍िखाया है। वैज्ञान‍िकों ने द‍ुन‍िया की पहली बोन ग्‍लू बना ली है ज‍िससे टूटी हुई हड्ड‍ियों को म‍िनटों में जोड़ा जा सकेगा। इसका मतलब की फ्रैक्‍चर होने पर अब प्‍लास्‍टर या सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपको बता दें क‍ि मेड‍िकल के इति‍हास में इसे मील का पत्‍थर माना जा रहा है। चल‍िए जानते हैं आख‍िर क्‍या है बोन ग्‍लू और क्‍या हैं इसके फायदे। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में हॉस्‍प‍िटल मैनेजमेंट के एचओडी डॉ. राजेश हर्षवर्धन से बात की।

बोन ग्‍लू क्‍या है?- What Is Bone Glue

bone-glue-china

डॉ. राजेश हर्षवर्धन ने बताया क‍ि समुद्र में रहने वाली सीपें, चट्टानों पर च‍िपकने के ल‍िए प्राकृत‍िक च‍िप‍च‍िपा पदार्थ छोड़ती हैं। इसी गुण से प्रेरणा लेकर वैज्ञान‍िकों ने एक बायो-आधार‍ित चि‍पकने वाला ग्‍लू तैयार क‍िया है, जो हड्ड‍ियों को आपस में जोड़ सकता है। बोन ग्‍लू की खास बात यह है क‍ि यह शरीर में धीरे-धीरे घुल जाता है और शरीर को नुकसान नहीं पहुंचाता। इसे शरीर में घुलने में लगभग 6 महीने का समय लगता है, लेक‍िन इससे व्‍यक्‍त‍ि को कोई फर्क महसूस नहीं होगा।

इसे भी पढ़ें- फ्रैक्‍चर के बाद हो सकता है इन्‍फेक्‍शन, डॉक्‍टर से समझें संक्रमण का कारण और इलाज 

बोन ग्‍लू कैसे काम करता है?- How Bone Glue Works

बोन ग्‍लू एक बायोड‍िग्रेडेबल च‍िपकने वाला पदार्थ है, ज‍िसे ऑपरेशन के दौरान हड्डी के टूटे हुए ह‍िस्‍सों पर लगाया जाता है। कुछ ही म‍िनटों में यह सूखकर हड्डी को मजबूती देता है। जानकारी के मुताब‍िक, बोन ग्‍लू की मदद से टूटी हड्डी को जोड़ने में 2 से 3 म‍िनटों का समय लगता है। डॉ. राजेश हर्षवर्धन ने बताया क‍ि गंभीर रूप से टूटी हड्ड‍ियों के ल‍िए डॉक्‍टर मेटल प्‍लेट या स्‍क्रू को सर्जरी की मदद से हड्डी पर लगाते हैं, लेक‍िन बोन ग्‍लू आने से इसकी जरूरत अब नहीं पड़ेगी। इससे मरीज का खर्च भी कम होगा।

बोन ग्‍लू के फायदे क्‍या हैं?- Benefits Of Bone Glue

  • बोन ग्‍लू की मदद से हड्डी को जुड़ने में कम समय लगेगा और र‍िकवरी भी जल्‍दी हो सकेगी।
  • सर्जरी या प्‍लास्‍टर की तुलना में यह तकनीक आसान है, सस्‍ती हो सकती है और इसमें मरीजों को कम दर्द सहना पड़ेगा।
  • बो ग्‍लू के इस्‍तेमाल से शरीर में इंफेक्‍शन की संभावना घट जाएगी, कई बार जब हड्डी को जोड़ने के ल‍िए मेटल स्‍क्रू या प्‍लेट का इस्‍तेमाल क‍िया जाता है, तो कुछ लोगों को इससे इंफेक्‍शन भी हो सकता है। ऐसे में बोन ग्‍लू सुरक्ष‍ित है।
  • ज‍िन मरीजों को मेटल इंप्‍लांट लगना होता है, उनके ल‍िए बोन ग्‍लू क‍िसी वरदान से कम नहीं है।

न‍िष्‍कर्ष:

बोन ग्‍लू, मेड‍िकल इति‍हास में क‍िसी क्रांत‍ि से कम नहीं है। आने वाले समय में हड्डी के इलाज में इससे बड़ी मदद म‍िलेगी और इलाज बेहतर होगा।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

image credit: telegraphindia.com

Read Next

क्या सिर की चोट ऑटिज्म का कारण बन सकती है? डॉक्टर से जानें सच्चाई

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Sep 16, 2025 13:35 IST

    Published By : यशस्वी माथुर

TAGS